12 Club Bharatpe Kya Hai

दोस्तों मेरा नाम सुभाष यादव है आज के इस लेख में हम बात करने वाले है की 12 club bharatpe kya hai और ये कैसे काम करता है।12% Club यह BharatPe की ही एक ऐप्प है जिसके जरिये आप BharatPe में पैसे इन्वेस्ट करके Upto12% का इंटेस्ट कमाने का मौका देती ।

अब आपके मन में ये सवाल तो जरूर उठ रहा होगा की जहा पर बैंक के सेविंग खाते में हमको 3 – 4 % और (FD) फिक्स्ड डिपाजिट करने पर 6-7% के सालाना इन्वेस्ट मिलता है।

अब आपके मन में फिर से एक सवाल तो जरूर उठ रहा होगा की जहा बैंक भी 12% नहीं दे सकते फिर कैसे BharatPe 12 Percent Club मुझे इतना इंटेस्ट दे सकता है। तो इसका सीधा सा जवाब है की आप जो भी पैसा BharatPe12 Percent Club में इन्वेस्ट करते है उसको किसी और जगह इन्वेस्ट किया जाता है। BharatPe 12% Club App एक लोन Peer-to-Peer Lending Platform है। यह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एप्रूव्ड NBFC LenDen Club के साथ पार्टनरशिप करके शुरू किया गया है। आप जो भी पैसा इन्वेस्ट करते है उसे BharatPe LenDen NBFC के जरिये BharatPe ऐप्प के मर्चेंट को स्टॉक बैलेंस करने के लिए और अधिक इंटेस्ट पर लोन देता है जिसके जरिये आपको आपकी इन्वेस्टमेंट पर 12% का इंटेस्ट मिलता है ।

नोट – इस ग्राफ की मदत से आप बड़ी ही आसानी से समझ सकते है की आपके इन्वेस्ट किये गए पैसो आपको आपको कैसे ज्यादा इंटेस्ट मिलता है।

12 Club Bharatpe Account Kaise Banaye

अगर आपको भी नहीं पता है की 12 Club Bharatpe में अकाउंट कैसे बनाया जाता है तो इसकी जानकारी हम आपको बिलकुल विस्तार से देने वाले है। इसके लिए इस लेख को पूरा पढ़।

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से 12 club Bharatpe ऐप्प को डाउनलोड करे ?
  2. ऐप्प ओपन होने पर अपना मोबाइल नंबर डाल कर रजिस्टर करे।
  3. रजिस्टर होने पर आपके सामने एक नई पेज ओपन होगा उसमे आपको इन्वेस्ट पर क्लिक करना होगा।
  4. जैसे ही आप ऐड मनी पर क्लिक करेंगे फिर से आपके सामने एक नई पेज ओपन होगा। उसमे आपको KYC करना होगा और अपनी बैंक और वेरीफाई करना होगा। आधार कार्ड की जानकरी देनी होगी और एक सेल्फ उपलोड करना होगा।
  5. जैसे ही आप kyc कर लेते है आपके सामने इन्वेस्ट करने का पेज ओपन हो जायेगा। आप आपकी जरुरत के हिसाब से इन्वेस्ट कर सकते है।
    डेली के हिसाब से वीक के हिसाब से महीने के हिसाब से पैसे UPI और नेट बैंकिंग में मदत से इन्वेस्ट कर सकते है।
  6. फिर आपके सामने इन्वेस्ट पैसे दिखने लगते है। आप अपने पैसे कभी भी निकल सकते है। पैसे निकलने पर कोई भी चार्ज आपको नहीं लगता है।

नोट – अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को पूरा देखे और इन्वेस्ट करे।

 

12 Club Bharatpe Review in Hindi

दोस्तों आज के समय में किसको ज्यादा रिटर्न अच्छा नहीं लगता है, पर क्या आपको पता है की जितना ज्यादा रिटर्न मिलता है उतना ज्यादा रिस्क भी रहता है। अगर आप भी 12 Club Bharatpe अपने पैसो को इन्वेस्ट करने की सोच रहे है तो इस लेख को पूरा पढ़े।

हम आपको कुछ इन्वेस्टमेंट से सम्बंधित कुछ पॉइंट बताने वाले है, अगर फिर भी आपको लगता है तो आप अपने पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में सोच सकते है।

आप जो भी पैसे 12 Club Bharatpe में इन्वेस्ट कटे है , उन पैसो को BharatPe अपने मर्चेंट दुकानदार को और अधिक इंटेस्ट पर लोन देता है। अगर कोई दुकान दार लोन पाय नहीं कर पता है तो आपका पैसा डुब भी सकता है।

आप जो भी पैसा 12 Club Bharatpe में इन्वेस्ट करते है और आपका पैसा डुब जाता है तो 12 Club BharatPe की जिम्मेदारी नहीं होगी। अपनी रिस्क पर इन्वेस्ट करे।

आप जो भी पैसा 12 Club Bharatpe में इन्वेस्ट करते है , उस पैसे से उन लोगो को लोन दिया जाता है जिनको कोई भी बैंक लोन नहीं देती है। जो लोन 12 Club Bharatpeदेते है ये लोन एक Unsecured लोन होता है , अगर जिसको लोन दिया है वो लोन नहीं चूका पता है तो उसके खिलाफ कोई भी लीगल या क़ानूनी कार्यवाही नहीं हो सकती है।

मेने अपने हिसाब से कुछ पॉइंट आपके सामने रखे है फिर भी आप रिस्क ले सकते है तो आप भारत पे के 12 क्लब में इन्वेस्ट कर सकते है।

12 Club Bharatpe Documents Required

अगर आपको भी नहीं पता है की 12 Club Bharatpe में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए किन किन डॉक्यूमेंट रिक्वायर्ड होती है तो इसकी जानकारी इस लेख में हम आपको बिलकुल विस्तार से देने वाले है।

  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपके पास एक वाइल्ड पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास में आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास में एक बैंक अकाउंट होना चाहि। और नेट बैंकिंग चालू होनी चाहिए।

नोट – आपके आधार कार्ड के साथ एक मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए ताकि आपकी KYC हो सके ।

12 Club Bharatpe Interest Rate

अगर आप भी 12 Club Bharatpe Interest Rate में इन्वेस्ट करने की सोच रहे है और आपके मन में भी सवाल उठ रहा है की इंटरेस्ट रेट कितना मिलगी तो इसकी जानकारी हम आपको बिलकुल विस्तार से देने वाले है।

12 Club BharatPe खुद दावा करता है की आपको upto12 % इंटरेस्ट मिलेगा यानि की कोई फिक्स नहीं है की 12 Club BharatPe आपको कब तक इतना इंटरेस्ट देगा। अभी मिल रहा है बाद का कोई फिक्स नहीं रहने वाला है। अगर आप तीन महीने के लिए अपने पैसे इन्वेस्ट करते है तो आपको मिलेगा पर इसमें आप अपने पैसे को तीन महीने तक नहीं निकाल सकते है।

12 Club Bharatpe Minimum Investment

अगर आप भी नहीं पता है की 12 Club Bharatpe मिनिमम कितना इन्वेस्टमेंट कर सकते है। 12 Club Bharatpe में Minimum Investment
एक हजार रूपए से लेकर दस लाख रूपए तक कर सकते है। ज्यादा पैसे निवेश करने पर आपको कुछ एक्स्ट्रा डॉक्यूमेंट भी देने पढ़ सकते है।

12 Club Bharatpe Customer Care Number

अगर आप भी 12 Club Bharatpe में इन्वेस्ट करने की सोच रहे है और आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है जिसका जवाब अभी तक आपको नहीं मिला है तो इसके लिए आप 12 Club Bharatpe के साथ जो NBFC रजिस्टर है उनके नोडल अधिकारी से आप सीधे बात कर सकते है।

नोट – ये तीन नोडल अफसर के नंबर है जिस NBFC में आपका पैसा इन्वेस्ट किया जाता है उनसे आप बात करके अपनी समस्या बता सकते है।

Ms. Savita Bhogra
Email:helpdesk@mufinfinance.com
Phone: 01142610483

Shweta Jain
Email:grievances@liquiloans.com
Phone: 01142610483

Mr. Pratik Kharel
Email:cs@lendenclub.com
Phone: 022 48913091

12% Club RBI Approved Hai

अगर आपके मन में भी ये सवाल चल रहा है की क्या 12% Club RBI Approved है तो इसकी जानकारी हम आपको बिलकुल विस्तार से देने वाले है। 12% क्लब RBI Approved नहीं है। 12% Club अपनी पार्टनर RBI Approved NBFC जैसे –

  • Hindon Mercantile Ltd
  • Lenden Club ( Innofin Solutions Private Ltd )
  • Liquiloans (NDX P2P Pvt Ltd) के साथ मिलकर आपको लोन देती है।

Bharatpay क्या है?

BharatPe ऐप्प एक फिनटेक कंपनी है जो में छोटे दुकानदार और किराना स्टोर चलाने वाले  छोटे व्यापारी को अपनी सेवा सर्विस देती है | BharatPe UPI भुगतान के लिए QR कोड  POS कार्ड स्वाइप मशीन और व्यवसाय को घर बैठे लोन भी देती है।

आप 12क्लब में कितना निवेश कर सकते हैं?

एक हजार रूपए से लेकर दस लाख रूपए तक 12 क्लब में कितना निवेश कर सकते हैं

भारतपे का मालिक कौन है ?

भारतपे का मालिक  शाश्वत नकरानी  है

 

Leave a Comment