नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम बात करने वाले है की आप Axio ऐप्प Personal Loan कैसे लगे। अभी दोस्तों Axio अपने सभी कस्टमर को पर्सनल लोन ऑफर नहीं दे रहा है। ये सिर्फ उन लोग को लोन ऑफर कर रहा है जो पहले से इस ऐप्प का इस्तेमाल करे रहे थे उनको ही पर्सनल लोन मिल रहा है। Axio ऐप्प से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं देना होता है। Axio ऐप्प से आपको ₹30,000 to ₹4,00,000.रूपए तक का लोन ऑफर मिलता है। Axio ऐप्प से लोन लेने के लिए आपको किसी बैंक या NBFC के ऑफिस में जाकर कोई भी डॉमेन्ट जमा नहीं करना होता है आपको घर बैठे है पर्सनल लोन मिल जाता है।
axio loan
Axio ऐप्प से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको आपकी कुछ बेसिक जानकारी सही से भरना होगा |
- अपने मोबाइल नंबर और पैन कार्ड की जानकरी देना होगा।
- आपको लोन ऑफर शो होगा।
- आपको अपनी KYC करनी होगी ।
- अपना बैंक अकाउंट वेरीफाई करना होगा।
- E – NACH वेरीफाई करना होगा।
- लोन एग्रीमेंट e -sign करना होगा।
- लोन की सभी प्रोसेस पूरी होने के 4 घंटे के बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जायेगे।
Axio Personal Loan Eligibility
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
- आप पहले से Axio के कस्टमर होने चाहिए।
- आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और उसके साथ कोई भी मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
- आपकी आयु सीमा 23 वर्ष से कम और 58 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
- आपके पास बैंक खाता होना चाहिए।
- आपके पास पते के प्रमाण के लिए कोई एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए जैसे – आधार कार्ड , वोटर कार्ड , लाइट बिल आदि
- आपको अपनी इनकम के लिए भी प्रूफ़ देना होगा ( जॉब – सेल्फ एम्प्लॉयड ) आप क्या है।
Axio Personal Loan Interest Rate
अगर आपको भी नहीं पता है की Axio ऐप्प से पर्सनल लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट रेट लगता है तो इस लेख में इंटरेस्ट रेट की जानकारी बिलकुल विस्तार से देने वाले है। ( Axio Personal Loan Interest Rate 18% – 24% P.A ) के हिसाब से लगता है। दोस्तों किसी भी लोन पर इंटरेस्ट रेट लोन लेने वाले की प्रोफाइल पर निर्भर करता है। अगर आपकी लोन प्रोफाइल पर बैंक या NBFC को लगता है की उसका पैसा डूब सकता है तो बैंक आपको ज्यादा इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल लोन देगा। दोस्तों मुझे इस लोन पर 1.59 का इंटरेस्ट रेट लगा है यानी की साल का 19 .08 %। ये सभी कस्टमर से अलग अलग लिया ज्यादा है। मुझे लगता है की इंटरेस्ट रेट से सम्बंधित सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे।
Axio Personal Loan Documents Required
अगर आपको भी नहीं पता है की Axio पर्सनल लोन लेने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स जरुरत होती है। तो इस लेख में हम इसकी जानकारी आपको बिलकुल विस्तार से देने वाले है।
- आपके पास ओरिजिनल पैन कार्ड होना चाहिए।
- आधार कार्ड होना होना चाहिए।
- कोई भी एक एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
Axio Personal Loan Disbursement Time
अगर आपको भी नहीं पता है की Axio पर्सनल लोन लेने में डिस्बर्समेंट टाइम कितना लगता है तो इस लेख में हम इसकी जानकारी बिलकुल विस्तार से देने वाले है। अगर आपको Axio की तरफ से प्रे एप्रूव्ड लोन ऑफर मिलता है तो 4 से 6 घंटे में आपके बैंक अकाउंट में पैसे आ जाते है। अगर आप खुद से Axio में पर्सनल लोन अप्लाई करते है तो कम से कम 1 Week से लेकर 15 दिन तक का समय लग सकता है लोन डिस्बर्समेंट होने में इसका कोई फिक्स टाइम नहीं है।
Axio Personal Loan Foreclosure
अगर आपको भी नहीं पता है की Axio पर्सनल लोन फोरक्लोसूरे चार्ज कितना लगता है तो इसकी जानकरी हम आपको बिलकुल विस्तार से देने वाले है। सबसे पहले हम ये समझ लेते है की लोन फोरक्लोसूरे चार्ज क्यों लिया जाता ह। अगर आप किसी बैंक या NBFC से लोन लेते है और लोन को आप समय से पहले बंद करते है तो उस लोन को टाइम से पहले बंद करने के लिए आपको बैंक को कुछ % ब्याज देना पड़ता है। जब भी आप लोन ले तो अपने लोन एग्रीमेंट में इसके बारे में अच्छे से समझ ले ताकि बाद में आपको ज्यादा नुक्सान ना हो लोन को बीच में बंद करने में। अगर आप 180 दिन के बाद लोन को Foreclosure करेंगे तो आप से कोई भी लोन Foreclosure चार्ज नहीं लिया जायगा। अगर आपकी EMI /ECS /NACH अगर बाउंस होगा तो आपको 500 +18% GST देना होगा।
Axio Personal Loan is Safe or Not
अगर आपके मन ने भी सवाल उठ रहा है की क्या Axio Personal Loan is safe or not तो इसका जवाब हम बिलकुल विस्तार से देने वाले है।पहले ये कैपिटल फ्लोट के नाम से कंपनी काम करती थी। Axio के साथ पार्टनरशिप करके अभी कंपनी कैपिटल फ्लोट से axio में बदल गई है।आप बिना की टेंसन के axio से कोई भी लोन ले सकते है। ये भारतीय रिजर्व बैंक के साथ में एक NBFC के रूप में रजिस्टर है। कैपिटल फ्लोट को में कम से कम 4 साल से इस्तेमाल कर रहा हु। आप बिना किसी झिजक के इनकी सर्विस का इस्तेमाल करे आपके साथ कभी फ्रॉड नहीं होगा।
Pre approved Axio personal loan link – https://fast-pl.capitalfloat.com/offers?appId=17f5aa97-388c-4bda-9d3b-7f064ce77c01
Axio Personal Loan Customer Care
अगर आपने Axio से पर्सनल लोन लिया है और आपको लोन से सम्बंधित कोई जानकरी नहीं मिल रही है तो आप Axio कस्टमर केयर से बात कर सकते है। फिर भी आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है आप इसकी शिकायत ऊपर के अधिकारी को कर सकते है। आपको अपनी शिकायत को लेवल BUY लेवल करना होगा। Axio के GRO अधिकारी के नंबर और ईमेल की जानकारी आपको विस्तार से दे रहे है। इन ईमेल id की मदत से आपकी लगभग हर समस्या का समाधान 30 में कर दिया जायेगा फिर भी अगर आपकी समस्या के निराकरण से आप खुश नहीं है तो आप सीधे भारतीय रिजर्व बैंक को इसकी शिकायत कर सकते है|
Customer Care Number or Email id .
Time – 9.00 am to 9.00 pm
Level 1
080 6807 5001
ask@axio.co.in
Level 2
customersuccess@axio.co.in
Level 3
Head of Customer Service
head.customersuccess@axio.co.in
Level 4
Nodal Officer (Aakanksha Singh )
Grievance Redressal Officer (P.Saiteja)
compliance@axio.co.in