नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सुभाष यादव है |आज के समय में हर किसी को अचानक से पैसे की जरुरत पड़ सकती है अगर आपके पास में सोना या चांदी हो तो आपको आसानी से लोन मिल जाता है | अगर आपके पास ऐसा कुछ भी ऑप्शन नहीं है तो ऐसे में आपके मदत करेगा बजाज फिनसेर जो आपको बिना कोई भी समान गिरवी रखे बिना आपको पर्सनल लोन देता है | बजाज फिनसर्व से आपको कुछ डॉक्यूमेंट पर बड़ी ही आसानी से पर्सनल लोन मिल जाता है |बजाज फिनसर्व से आपको 35 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन सिर्फ 5 मिनट में मिल सकता है | आज के इस लेख में हम आपको बिलकुल विस्तार से बताने वाले है की कैसे आपको Bajaj Finserv Se Personal Loan मिलगा | इस लेख को पूरा पढ़े आपको सारा लोन लेने का प्रोसेस पता चल जायेगा जिसकी मदत से आपको लोन लेने में कोई भी समस्या नहीं होगी |
Bajaj Finserv Personal Loan Eligibility
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपकी आयु सीमा 21 वर्ष अधिक होनी चाहिए।
- आपकी जॉब किसी भी Public LTD Private LTD या MNC कंपनी में होनी चाहिए।
- आपका सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए।
- आपकी मंथली सैलरी Rs. 22,000 से अधिक होनी चाहिए।
Bajaj Finserv Personal Loan Documents
- आपके पास में KYC डॉक्यूमेंट में कोई एक होना चाहिए जैसे – आधार कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट / वोटर कार्ड
Employe ID कार्ड चाहिए। - आपके पास लास्ट 3 महीने की सैलरी स्लिप्स होनी चाहिए।
- आपको पास में लास्ट 3 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट होनी चाहिए।
- नोट – आपकी आयु सीमा 67 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Bajaj Binserv Personal Loan Apply Kaise Kare
Bajaj Finserv Personal Loan Apply Link– https://t.ly/zCNjZ
Bajaj Finserv Personal Loan Interest Rate
अगर आपको भी नहीं पता है की बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट रेट लगता है तो इसकी जानकरी आपको हम बिलकुल विस्तार से लेने वाले है। कम से कम आपको 12 % से लेकर 34 % इंटरेस्ट रेट लगता है।
नोट – कोई भी बैंक या NBFC इंटरेस्ट रेट लगाने से पहले आपकी लोन प्रोफाइल को देख कर लगाती है – जैसे की अगर बैंक को लगता है की उनका पैसा डूब जायेगा तो आपको ज्यादा से ज्यादा इंटरेस्ट रेट लगा है। अगर बैंक को लगता है की उनका पैसा आप टाइम पर लगता देंगे तो आपको कम से कम इंटरेस्ट रेट पर बैंक ज्यादा से ज्यादा लोन देता है। जब भी आप कोई भी लोन ले तो उसकी EMI टाइम पर जमा करे आपको ज्यादा प्रॉफिट मिलेगा बैंक से कोई भी लोन लेने पर।
Bajaj Finserv Personal Loan Time Period Kitna hai
अगर आपको भी नहीं पता है की बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन लेने के बाद उसको चुकाने के लिए कितना टाइम पीरियड मिलता है तो इसकी जानकारी हम आपको बिलकुल विस्तार से देने वाले है | बजाज फिनसर्व पर्सनल में कम से कम 12 महीने से लेकर 84 महीने का समय मिलता है | अगर आप बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन लेते है और बीच में इस लोन को बंद करना चाहते है तो इसके लिए आपको लोन फोरक्लोसूरे चार्जेज देना होगा इसकी पूरी जानकारी आपको आगे विस्तार से मिल जाएगी |
Bajaj Finserv Personal Loan Cibil Score Required
अगर आप भी बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है और मेरी तरह आपको भी नहीं पता है की बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन लेने के लिए कितने सिबिल स्कोर की जरुरत होती है | आपका सिबिल स्कोर कम से कम 750 से अधिक होना चाहिए तभी आप बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करे नहीं तो आपका लोन रिजेक्ट हो जायेगा |
Bajaj Finserv Personal Loan Salary Eligibility
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपकी आयु सीमा 21 वर्ष अधिक होनी चाहिए।
- आपकी जॉब किसी भी Public LTD Private LTD या MNC कंपनी में होनी चाहिए।
- आपका सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए।
- आपकी मंथली सैलरी Rs. 22,000 से अधिक होनी चाहिए।
Bajaj Finserv Personal Loan Self Employed
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपका सिबिल स्कोर 685 से ज्यादा होना चाहिए।
- आपकी आयु सीमा 24 वर्ष अधिक होनी चाहिए।
- आपके बिजनेस का विंटेज कम से कम 3 साल का होना चाहिए।
नोट – आपकी आयु सीमा 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Bajaj Finserv Personal Loan Emi Bounce Charges
दोस्तों कभी ना कभी हम अपने लोन की EMI टाइम पर नहीं भर पते जिसके कारण बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन या कोई और लोन पर हमको Emi बाउंस चार्जेज लगता है | अगर आपको भी नहीं पता है की बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन के बाद टाइम पर Emi नहीं जमा करने पर हमको कितना बाउंस चार्जेज देना होता है तो इसकी जानकारी हम आपको बिलकुल विस्तार से देने वाले है | हर एक Emi मिस होने पर आपको Rs. 1,500 Per बाउंस चार्जेज देना होगा और देर से EMI में चूक होने पर 3.50% की दर से दंडात्मक ब्याज लगाया जाएगा।
Bajaj Finserv Personal Loan Foreclosure Charges
दोस्तों अगर आप ने भी बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन लिया है और आप उसको समय से पहले बंद करना चाहते है और आपको नहीं पता है की की लोन को फोरक्लोसूरे करुगा तो मुझे कितना चार्ज देना होगा तो इसकी जानकारी हम आपको बिलकुल विस्तार से देने वाले है |
Term Loan – 4.72% और टैक्स देना होगा |
Flexi Term Loan and Flexi Hybrid Loan – 4.72% और टैक्स देना होगा |
नोट – ये शुल्क फ्लेक्सी टर्म लोन और फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन पर नहीं लगता हैं। इसके अलावा, पार्ट प्री-पेमेंट एक से अधिक ईएमआई होना चाहिए।
Bajaj Finserv Personal Loan Processing Time
अगर आप भी बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है पर आपको नहीं पता है की लोन का प्रोसेसिंग टाइम कितना होता है तो इसकी जानकरी हम आपको बिलकुल विस्तार से देने वाले है | जैसे ही आपका लोन पास हो जाता है तो 48 घंटे के अंदर अंदर पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते है |
Bajaj Finserv Personal Loan Customer Care Number
अगर आपने भी बजाज फिनसेर से पर्सनल लोन लिया है और लोन लेने के बाद आपको लोन से सम्बंधित कोई प्रॉब्लम हो रही हो तो आप सीधे कस्टमर केयर में बात करके अपनी समस्या बता सकते है | ज्यादा बड़ी प्रॉब्लम है तो आप GRO अफसर से बात कर सकते है |
Toll Free- 1800-103-3535
Existing customers – 020 – 3957 – 515
Durable Loan – 020 – 3957 – 4151
Email Support Team
wecare@bajajfinserv.in
personalloans1@bajajfinserv.in
Bajaj Finserv (GRO)
Mr. Satish Shimpi (Customer Experience Head)
Contact Number: 020-71177266
customerexperiencehead@bajajfinserv.in