CASHe एक फिनटेक कंपनी है ये अपने कस्टमर को कई तरह के लोन देती है जैसे की Flexible Loan Unsecured Personal Loans ये सभी लोन आप इनकी मोबाइल ऐप्प से बड़ी ही आसानी ले सकते है। CASHe की शुरुवात 2016 में श्री रमन कुमार के दुवारा की गई थी। इस लोन ऐप्प का मुख्य उद्देस्य यही है की यंग युवाओ को आसानी से लोन उपलब्ध करा सके।
CAShe ऐप्प लॉन्च होते ही भारत की सबसे पसंदीदा डिजिटल लेंडिंग लोन प्लेटफॉर्म में से एक है, ये ऐप्प उन लोगों को लोन प्रदान करता है जिनको बैंक और बड़ी NBFCएजेंसियों से लोन नहीं मिलता और जो लोन लेने के लिए नए है ।
CASHe लोन ऐप्प की गूगल प्ले स्टोर पर अगर में रेटिंग की बात करू तो बहुत अच्छी इस लोन ऐप्प की रेटिंग है , इस लोन ऐप्प को अभी तक 4.4 है और 197Kलोग अपना अनुभव लेख चुके है , इसके साथ ही 50 लाख लोग इस लोन ऐप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके है ,इस बात से पता चलता की की ये लोन ऐप्प अभी तक कितनी लोकप्रिय हो चुकी है।
CASHe लोन आपको (buy Now pay Later)सर्विस भी देती है जिसकी मदत से आप बहुत से शॉपिंग प्लॅटफॉम से अपने पसंद की शॉपिंग कर सकते 0% फीस के साथ आप इन शॉपिंग प्लॅटफॉम से जैसे की – Amazon,Flipkart,Big Basket Apollo pharmancy, Uber & myntra जैसे ऐप्प से शॉपिंग करके आप EMI इनका बिल पेय कर सकते है।
CASHe Loan Amount
1 हजार से लेकर 4 लाख रूपए तक लोन मिल सकता है।
CASHe Loan Repayment Time
3 महीने से लेकर 48 महीने में चुकाना होता है।
Cashe loan interest rate
0 % से लेकर 30.42% तक हो सकता है निर्भर करता है आपकी लोन प्रोफाइल पर बैंक या NBFC को कितना रिस्क है।
Cashe loan eligibility
इस लोन ऐप्प से लोन लेने के लिए आपकी सैलरी कम से कम 12 हजार रूपए होना चाहिए इसके साथ ही आपकी सैलरी आपके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर हुआ चाहिए और आपकी आयु 21 से अधिक होना चाहिए।
How to apply For personal loan For CASHe app
1. गूगल प्ले स्टोर से CASHe ऐप्प को डाउनलोड करे और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऐप्प में लॉगिन करे।
2. अपनी बेसिक डिटेल डाले जैसे की – अपना नाम , जन्म तारीक, पिता का नाम माता का नाम अदि।
3.अपने KYC डॉमेन्ट जमा करे जैसे की -पैन कार्ड आधार कार्ड अदि।
4 .जिस ही आप सभी डॉमेन्ट जमा करते है अगर आपको लोन मिलता है तो लोन का सारा पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
CASHe loan App Docment Required
1.सेल्फ इमेज |
2.पैन कार्ड |
3.एक अपना ID प्रूफ देना होगा जैसे की ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटर कार्ड ,पासपोर्ट या आधार कार्ड , या कोई बिल की कॉपी देना होगा |
4.3 महीने का बैंक स्टेटमेंट देना होगा और प्रूफ करना होगा की सेलरी आपके बैंक खाते में आती है।
CASHe loan App NBFC Bank Partner List
1.Bhanix Finance & Investment ltd |
2.Vivriti capital pvt Ltd |
3.Growthsource Financial technologies|
CASHe loan Exameple Calculation
Loan Amount Rs, 30,000 Interest Rate of 30.42% APR |
Loan Time Duration 3 Month,s
Total Interest rs, 2,250 |
Processing Fees Plus + GST Rs,590 Rupay |
Total Loan Amount Rs,30,000 (-) 590 Final Amount Bank Credit Rs 29,410
Total Repayable Amount (Loan Amount + Interest) Rs,32,250
(No of EMI’s 3)Rs, 10,750 PF+ GST Per Month Pay Nov
Cashe loan customer care number
Cashe Loan ऐप्प पर आपको कोई प्रॉब्लम होती है तो आप इनके कस्टमर केयर में भी बात कर सकते है , हम आपको एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल id दे रहे है जिसके दुवारा आप Cashe लोन ऐप्प से बड़ी आसानी से संपर्क कर सकते।
80975 53191 (Whatsapp Support Only)
Email – Support@cashe.co.in (Customer Support)
People also ask for CASHe Loan App |
CASHe App पर कितना लोन मिलता है?
उतर – 1 हजार रूपए से लेकर 4 लाख रूपए तक का लोन आप ले सकते है CASHe लोन ऐप्प से।
CASHe App पर लोन की राशि पर कितना ब्याज लगता है?
उतर – CASHe App से अगर आप को लोन मिलता है तो आपको 0% से लेकर 30.42 % तक ब्याज लगता है निर्भर करता है की बैंक और NBFC को आपकी प्रोफाइल पर कितना रिस्क रहता है।
क्या Cashe एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है ?
उतर – हां Cashe एक सुरक्षित लोन ऐप्प है, Cashe लोन ऐप्प आपको लोन नहीं देती है , जो NBFC आपको लोन देती है वो सभी RBI के साथ रजिस्टर है जो Cashe से लोन देती है। 3 NBFC Cashe लोन ऐप्प से लोन देती है।
यदि मैं एक स्टूडेंट हूं, क्या मुझे Cashe से लोन मिल सकता है?
उतर – हां Cashe जरूर मिलेगा पर Cashe लोन ऐप्प से लोन लेने के लिए आपको सैलरी मिलती कोई जॉब करके इसका प्रूफ देना होगा Cashe लोन ऐप्प को।