EarlySalary Loan App एक फिनटेक कंपनी है , जो अपने बैंकिंग पार्टनर की मदत से आपको घर बैठे आसानी से लोन उपलब्ध करवाती है। EarlySalary लोन ऐप्प की शुरुवात 2015 में कमपनी के फाउंडर Akshay Mehrotra और Ashish Goyal ने साथ मिलकर की है। एअरलीसैलरी लोन ऐप्प अभी बहुत से लोगो को आसानी से लोन देने के लिए जानी जाती है।
Google Play Store Retting EarlySalary Loan App
EarlySalary लोन ऐप्प की गूगल प्ले स्टोर पर अभी तक की रेटिंग की बात करू तो बहुत अच्छी इस लोन ऐप्प की रेटिंग है , इस लोन ऐप्प को अभी तक 4.5 है और 232K लोग अपना अनुभव लेख चुके है , इसके साथ ही 5 M+ लोग इस लोन ऐप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके है ,इस बात से पता चलता की की ये लोन ऐप्प अभी तक कितनी लोकप्रिय हो चुकी है।
Earlysalary Loan Amount Eligibility
8 हजार से लेकर 5 लाख रूपए तक लोन मिल सकता है।
EarlySalary Loan Repayment Time
3 महीने से लेकर 24 महीने में चुकाना होता है।
Earlysalary Interest Rate
0 % से लेकर 26 % तक हो सकता है, निर्भर करता है आपकी लोन प्रोफाइल पर बैंक या NBFC को कितना रिस्क है।
EarlySalary Loan Eligibility
- लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष हो और 50 वर्ष से ज्यादा ना हो।
- लोन लेने वाला व्यक्ति एक भारतीय नागरिक हो।
- लोन लेने वाला कही जॉब करता हो और उसकी सैलरी कम से कम 15 हजार रूपए हो।
- अगर आप खुद का कोई काम कर रहे हो तो 6 महीने पुराना होना चाहिए।
Early Salary Documents
- पैन कार्ड आपके पास होना जरुरी है।
- आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
- सैलरी अकाउंट बैंक स्टेटमैंट लास्ट 6 Month होना चाहिए।
How to Apply For Personal Loan For EarlySalary Loan App
- गूगल प्ले स्टोर से EarlySalary लोन ऐप्प डाउनलोड करे।
- एअरलीसैलरी लोन ऐप्प में अपनी बेसिक जानकारी भरे और अपने 5 डॉमेन्ट अपलोड करे – पैन कार्ड / आधार कार्ड / बैंक अकाउंट आदि।
- अपने हिसाब से लोन की राशि और समय का चुनाव करे।
- जैसे ही आपके लोन का प्रोसेस पूरी होगी 10 मिनट में अमाउंट आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
Earlysalary Loan Examples
- Loan Amount Rs,50,000
- Loan Processing Rs,1770
- Total loan Amount Rs,51,770
- Loan Interest – 26%
- Loan tine Tenure – 12 Month
- Loan EMI Rs,4,946
- Toal Loan Amount Pay Rs,59,252 rupay
Earlysalary Lending Partners
1. | EarlySalary Services Pvt Ltd |
2. | Northern Arc Capital Ltd |
3. | Incred Financial Services Ltd |
4. | HDB Financial Services Ltd. |
5. | Vivriti Capital Pvt Ltd. |
6. | Kisetsu Saison Finance (India) Pvt Ltd |
7. | Piramal Capital & Housing Finance Ltd |
8. | Aditya Birla Finance Ltd |
Early Salary Loan Customer Care Number
Earlysalary ऐप्प पर आपको कोई भी प्रॉब्लम होती है तो आप इनके कस्टमर केयर में भी बात कर सकते है , हम आपको मोबाइल नंबर दे रहे है जिसके दुवारा आप earlysalary ऐप्प कस्टमर केयर में बड़ी आसानी से संपर्क कर सकते।
Contact Number – 020-67639797
email Id – care@earlysalary.com . pr@earlysalary.com
क्या Early Salary App पुरे भारत में लोन देता है ?
उतर – नहीं अभी Early Salary App लोन कुछ सिटी में लोन देता है , आप चेक कर ले आपकी सिटी का नाम है या नहीं लिस्ट दी गई है।
- Ahmedabad
- Bangalore
- Bhubaneswar
- Chandigarh
- Chennai
- Coimbatore
- Delhi NCR
- Hyderabad
- Jaipur
- Kolkata
- Mangalore
- Mumbai
- Mysore
- Pune
- Secunderabad
- Surat
- Vadodara
- Vijaywada
- Visakhapatnam (Vizag)
Early Salary App से कितना लोन मिलेगा?
8 हजार राप्य से लेकर 5 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है।
Early Salary लोन सुविधा किन शहरों में उपलब्ध है?
अभी Early Salary लोन ऐप्प कुछ चुनिंदा शहरों में लोन की सुविधा देता है उन शहरों की के नाम निचे लेखे है
- Ahmedabad
- Bangalore
- Bhubaneswar
- Chandigarh
- Chennai
- Coimbatore
- Delhi NCR
- Hyderabad
- Jaipur
- Kolkata
- Mangalore
- Mumbai
- Mysore
- Pune
- Secunderabad
- Surat
- Vadodara
- Vijaywada
- Visakhapatnam (Vizag)
मैं अपने Early Salary पर्सनल लोन का पूर्व भुगतान कैसे करूं ?
Early Salary पर्सनल लोन का पूर्व भुगतान करने से पहले आपको लोन ऐप्प के कस्टमर केयर में बात करना होगा की आप लोन लेने के कितने समय के बाद अपने लोन का पूर्व भुगतान कर सकते है। हर लोन कंपनी की अपनी कुछ समय सीमा होती है उसके पहले आप लोन का पूर्व भुगतान नहीं कर सकते है। में अपनी तरफ से आपको एक सलाह दुगा की आप कभी भी किसी भी लोन का भुगतान समय से पहले ना करे , बैंक या लोन कंपनी आप से शुरू के टाइम में बहुत ज्यादा इंटेस्ट चार्ज करती है , इसलिए अगर आप लोन का अमाउंट बीच में जमा करते है तो आपको बहुत नुसकान होता है। आप अपनी लोन को EMI में ही जमा कर।