हमने एक लेख में बताया है उन फेक लोन ऐप्प के बारे में जो लोगो को फ्रूड तरीके से लोन देकर अपना शिकार बनती है। सबसे पहले ये फ्रॉड लोन ऐप्प लोन के नाम पर सीधे साधे लोग का सारा डाटा अपने सर्वर पर सेव कर लेती है जैसे की उनकी पर्सनल फोटो उनके जान पहचान वालो के मोबाइल नंबर और भी बहुत सा डाटा ये फेक लोन ऐप्प सेव कर लेती है। ये फेक लोन ऐप्प सिर्फ 7 दिन का ही लोन देती है और कोई व्यक्ति अगर लोन चूका भी देता है उसके बाद भी ये फेक लोन ऐप्प डाटा के दम पर लोगो से गलत तरीके से पैसे मांगती है , जैसे की आपकी फोटो को (सेक्स) एडिट करके आपके परिवार वालो को भेज देंगे , इसके साथ ही सभी नंबर पर कॉल करके रिस्तेदारो को धमकाना और पैसे की मांग करना। भारत में बहुत से लोग इन फ्रूड लोन ऐप्प का शिकार हो चुके है और 5 हजार के लोन का 1 रूपए तक दे चुके है फिर भी ये फेक लोन ऐप्प पैसे की मांग करते रहते है। सबसे हैरान करने वाली बात है की सरकार और RBI भी कुछ नहीं कर पा रहा है , बहुत से लोन इन लोन ऐप्प का लोन नहीं चूका पाने के करना अपनी जान तक गवा चुके है। इस लेख में हमने कुछ फेक लोन ऐप्प की लिस्ट दी हुई है , आप इनके नाम याद कर ले और कभी भी इन लोन ऐप्प से लोन के लिए अप्लाई ना करे। जब भी कोई लोन ले तो RBI के साथ में जो बैंक या NBFC रजिस्टर है सिर्फ आप उन लोन ऐप्प से लोन ले और सुरक्षित रहे। अगर ऐप्प भी किसी फेक लोन ऐप्प से परेशांन है तो हमें बताये हम आपकी मदत जरूर करेंगे इन फेक लोन से बचने में।
Aadhaar Card Kaise Edit Kare
1.Wonder Loan-
2.Safety Rupee- Loan–
3.EAS Loan–
4.Small Credit – Buddy–
5.Cash Tower–
6.CashBusNew–