नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है की आप ग्रोव लोन ऐप्प से लोन कैसे लगे। ग्रोव ऐप्प एक डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर है , जो की स्टॉक मार्किट में इन्वेस्टमेंट निवेश करने में आपकी मदत करता है। ग्रोव ऐप्प की मदत से आप भी स्टॉक मार्किट में बड़ी ही आसानी से इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकते है, ग्रोव ऐप्प से आप आईपीओ , स्टॉक , म्यूच्यूअल फण्ड ,गोल्ड फण्ड ,में बड़ी ही असनी से इन्वेस्ट कर सकते है। ग्रोव ऐप्प ने 1 साल से अपने ऐप्प में लोन देने की सर्विस स्टार्ट की है ,ग्रोव ऐप्प ने IDFC बैंक के साथ मिलकर अपने कस्टमर को लोन बड़ी आसानी से पर्सनल लोन मिल सके इसके लिए लोन देने का ऑप्शन दिया है। ग्रोव आप पर आपको बहुत ही कम ब्याज पर बिना किसी डॉमेन्ट के लोन मिल जाता है , मेने खुद भी ग्रोव ऐप्प से तीन लाख पचास हजार रूपए का लोन लिया है , जिसका ब्याज बहुत की कम है 12.5 पर मुझे लोन मिला है , ग्रोव ऐप्प से लोन लेने की सबसे अच्छी बात ये भी है आपको कुछ EMI जमा करके फिर से आपको टॉप UP बस एक क्लिक करके मिल जाता है।
Groww App Se Loan Kaise Le
- सबसे पहले ग्रोव ऐप्प में आपको अकाउंट बनाना होगा।
- ग्रोव ऐप्प में लॉगिन करे।
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन शो होंगे आपको More के ऊपर क्लिक करे उसके बाद आपके सामने लोनऑप्शन शो होगा उसपर क्लिक करे।
- फिर से आपके सामने लोन अमाउंट ऑफर शो करेगा उसमे गेट स्टार्टेड के ऊपर क्लिक करे।
- अब आपके सामने फिर से एक नई पेज ओपन होगा ,जिसमे आपको अपनी डिटेल को वेरीफाई करना होगा जैसे – अपना नाम ,पैन कार्ड नंबर ,आपकी डेट ऑफ़ बिरथ , आपका एड्रेस शो होगा सब सही होने पर लुक्स गुड पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने नेस्ट पेज ओपन होगा उसमे टोटल लोन अमाउंट EMI प्लान होगा अपना प्लान और EMI चुने और Continue पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने ऑटो पाय स्टेपअप पेज ओपन होगा उसमे आपको अपनी बैंक को चुनना होगा उसके बाद बैंक अकाउंट verfiy हो जाइएगा और 5 मिनट पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगे।
Groww App Loan Eligibility
दोस्तों ग्रोव ऐप्प से लोन लेने के लिए आपको groww app loan eligibility को पूरा करना होगा ग्रो ऐप्प से लोन ले के लिए या तो आप Salaried Individuals होने चाहिए या आप एक Self-Employed Individuals होने चाहिए नीचे इसके बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे है।
Salaried Individuals
- आयु सीमा कम से 23 वर्ष 60 से अधिक न हो
- 3 महीने बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
- नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड डीटेल होना चाहिए। e-Mandate eSign/eStamp आसानी से हो जाता है।
- Valid kyc डॉमेन्ट होना चाहिए।
Self-Employed Individuals
- आपका व्यापार कम से कम 3 पुराना होना चाहिए।
- आयु सीमा कम से 25 वर्ष 65 से अधिक न हो
- 3 महीने बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
- नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड डीटेल होना चाहिए। e-Mandate eSign/eStamp आसानी से हो जाता है।
- Valid kyc डॉमेन्ट होना चाहिए।
Groww App Loan Documents Required
जब भी आप किसी भी लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपको कुछ ना कुछ डॉमेन्ट बैंक देना होता है ,हम आपको कुछ डॉमेन्ट बता रहे है , इनमे से कोई एक आपके पास होना बहुत जरुरी है। बैंक आपसे आपकी पहचान और पते के लिए जो भी डॉमेन्ट लगे उसके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बता रहे है।
identity Proof docment List
- पैन कार्ड नहीं होने पर Form 60 जमा कर सकते है।
- पासपोर्ट |
- आधार कार्ड |
- वोटर कार्ड |
- ड्राइविंग लाइसेंस |
- जॉब कार्ड |
- नेशनल पापुलेशन नाम रजिस्टर हो।
ADDRESS PROOF Docment List
- रजिस्टर्ड सेल्स Deed और कोई भी नया बिल हो जिसमे ओनर नाम लेखा हो।
- लेटेस्ट बैंक स्टेटमेंट।
- लेटेस्ट पासबुक स्टेटमेंट कमर्शियल बैंक।
- रेंट एग्रीमेंट।
- कोई एक बिल 2 महीने से पुराना ना हो – लाइट बिल , बीएसएनएल टेलीफोन बिल, पाइप एलपीजी या गैस सिलिंडर बिल , वाटर बिल , मोबाइल बिल पोस्ट पेड बिल )
- नगर निगम टैक्स स्लिप।
- (PPOs) प्रोफ रिटायर्ड एम्प्लाइज -गवर्मेंट डिपार्टमेंट या पब्लिक सेक्टर PSU कंपनी।
Groww App Interest Rate
ग्रोव ऐप्प के हिसाब से कम से कम 10.49% p.a. to 14% p.a., रेट ऑफ़ इंटरेस्ट लगता है। मेने अभी तक कम से कम 12 लाख रूपए तक के पर्सनल लोन ले चूका हु , मेने पाया है की कोई भी बैंक आपको लोन देने से पहले कुछ पॉइंट पर ध्यान देती है जैसे –
1. Credit History – इसका मतलब होता है की अपनी पूरी लाइफ में आप बैंक से कितनी बार लोन ले चुके है और क्या आप ने सभी EMI का समय पर पेमेंट किया है , अगर आप सभी पेमेंट टाइम पर करते है तो आपको बहुत ही आसानी से लोन मिल जाता है बहुत ही कम रेट ऑफ़ इंटरेस्ट।
2.Income – अब इसका क्या मतलब होता है , अब यहाँ पर बैंक आपसे जानना चाहता है की आपकी इनकम किसी है। में आपको एक उदारहण की मदत से समझने की कोशिश करता हु , मान लीजिये आपकी सैलरी 50 हजार रूपए है जो हर महीने आपकी बैंक अकाउंट में जमा हो जाती है , महीने के 20 से 25 तारीख तक आपके बैंक अकाउंट में अगर 5 हजार रूपए भी नहीं रहते है तो कोई भी बैंक आपको लोन नहीं देगा इसलिए बैंक कोई भी लोन देने से पहले आपसे 6 महीने का बैंक स्टेमेंट लेते है। इसलिए हमेशा कोशिश करे की 20% पैसा आपके बैंक अकाउंट में हमेशा रहे अपने बैंक अकाउंट को अपनी इनकम के हिसाब से बैलेंस करे।
Repayment Tenure, – अब इसका क्या मतलब होता है। बैंक इसकी मदत से जानना चाहता है की आपने कोई लोन लिया है उसका टाइम कितना रखा है , अगर आपने 36 से 48 महीने के लिए कोई लोन लिया और उस लोन की सभी EMI समय जमा करी है तो बैंक आपको बहुत जल्दी और बहुत ही कम रेट ऑफ़ इंटरेस्ट पर आपको लोन देगा।
NOTE- अगर आप भी इन पॉइंट को याद रखते है तो आपको लोन लेने में कोई परेशनी नहीं होगी। जब भी आप कोई भी लोन ले कम से कम 36 से 48 महीने के लिए लोन ले। सभी EMI टाइम पर जमा करे। आपकी जो भी इनकम हो उसका 20 % अपने बैंक अकाउंट में हमेशा रखे। बैंक अकाउंट को कभी भी जीरो ना होने दे। शार्ट टाइम के लिए लोन ना ले। अगर आप इन बातो को अमल में लाते है तो आपको लोन लेने में कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Groww App Loan Approval Time
अगर में टाइम की बात करू तो ग्रोव ऐप्प में लोन अप्रूवल टाइम बिलकुल जीरो लगता है ऐसा में इसलिए कह रहा हु क्योकि ग्रोव ऐप्प में जो भी लोन मिलता है ,ये लोन प्रे अप्रूवल लोन होता है। प्रे अप्रूवल लोन पहले से ही पास होता है बस आपको कुछ स्टेप करके उसको अपने बैंक अकाउंट में लेना होता है। अगर आप ग्रोव ऐप्प के लोन को शनिवार या रविवार को अप्लाई करेंगे तो लोन के पैसे आपके बैंक अकाउंट में सोमवार को आते है। अगर आप सोमवार से शुक्रवार को अप्लाई करते है तो पैसे 30 मिनट में आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाते है । ज्यादा टाइम फर्स्ट टाइम में ही लगता है ,अगर लोन की 2 से 5 EMI अगर टाइम से जमा करते है तो आपको groww app topup भी ऑफर करता है जिसका पैसा सिर्फ 5 मिनट में आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है।
Groww App Loan Option Not Showing
दोस्तों आपको बताना चाहता हु की groww app loan option not showing ये प्रॉब्लम बहुत से लोगो को देखने को मिलती है। ग्रोव आप जो भी लोन देता ये ये सभी प्रे अप्रूवल लोन होते जो सबको नहीं मिलते है। ये लोन हर किसी को नहीं मिलेगा इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना होगा। क्योकि ग्रोव ऐप्प को जो बैंक फण्ड देती है वो बैंक IDFC first देती है , और ये लोन उनको ही शो होता है जो इस बैंक से पहने कोई प्रोडेक्ट ले चुके है – जैसे पर्सनल लोन , कंस्यूमर दुर्बल लोन ,आदि। में आपको कुछ स्टेप बताउगा अगर आप उनको फॉलो करेंगे तो आपको भी बड़ी आसानी से groww app loan option शो करेगा।
1. Filpkart pay Later – दोस्तों ये फिल्पकार्ट की एक सर्विस है इसको इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से ग्रोव ऐप्प से लोन ले सकते है। इस IDFC first Bank ही फण्ड करती है ,अगर आप इसको इस्तेमाल करते है और टाइम पर इसका पेमेंट करते है तो आपको बड़ी आसानी से ग्रोव ऐप्प से लोन मिल जायेगा। कम से कम 6 महीने तक आपको इसका टाइम से पेमेंट करना है।
2.MobiKwik ZIP Pay Later –ये भी एक पाय लेटर सर्विस है अगर आप इसको भी 6 महीने तक इस्तेमाल करते है और इसका पेमेंट टाइम से करते है तो बड़ी ही आसानी से आपको ग्रोव ऐप्प से आपको लोन ऑफर मिल जायगा। इसको भी फण्ड IDFC Bank ही करता है।
3.Consumer Durable Loan – ये IDFC Bank की इस सर्विस है जिसकी मदत से आप कोई भी घर में इस्तेमाल होने वाला सामान फाइनेंस करा सकते है जैसे – मोबाइल , टीवी , आदि और इसकी EMI टाइम से जमा करे आपको बैंक खुद से बोलेगा आपको पर्सनल लोन ऑफर है क्या आपको लेना है।
Groww App Loan Not Paid
दोस्तों कभी ना कभी आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा की अगर में ग्रोव ऐप्प का लोन नहीं pay करुगा तो क्या होगा। यहाँ में आपको बता दू की ग्रोव ऐप्प आपको लोन नहीं देता है , आपको जो लोन मिलता है अभी तो IDFC first Bank देती है। अगर आप लगातार 3 EMI जमा नहीं करते है तो बैंक की तरफ से आपको कॉल और कोर्ट का नोटिस भी आ सकता है ,उसके बाद 3 महीने के बाद आपका सिबिल स्कोर बहुत ही कम हो जायेगा और कोई भी बैंक आपको और आपके बच्चों लोन नहीं देगा। बैंक की तरफ से आपको कॉल भी आएंगे फिर भी आप लोन जमा नहीं कर पते है तो बैंक इसको NPA मानकर बंद कर देगा। ग्रोव का लोन नहीं चूका पाने के कारण बैंक आपकी कोई सम्पति पर अपना अधिकार नहीं जमा सकता है , जैसे की आपका घर या जमींन अदि। और कोर्ट या पुलिस भी आपका कुछ नहीं कर सकती है क्योकि पर्सनल लोन एक unsecured लोन होता है।
Groww App Pre Approved Loan Link – https://app.groww.in/v3cO/57fj3490
Groww App Loan Customer Care Number
कभी ना कभी आपको भी ग्रोव ऐप्प में कोई समस्या जरूर हुई होगी तब आपको लगा होगा की अगर मेरे पास ग्रोव ऐप्प के कस्टमर केयर का नंबर या ईमेल id होती तो में बड़ी आसानी से बात करके अपनी समस्या का समाधान पा लेता। तो दोस्तों हम आपको ग्रोव ऐप्प के जो भी जरुरी नंबर और ईमेल id दे रहे है।
- Support@groww.in
- Care Number 09108800604
अगर आपको ग्रोव ऐप्प में कोई प्रॉब्लम है तो आप अपनी प्रॉब्लम ग्रोव सपोर्ट टीम को बता सकते है।
Groww ऐप से कितना लोन ले सकते हैं ?
अभी तक कम से कम 15 हजार रूपए और ज्यादा से ज्यादा 4 .5 लाख रूपए तक का लोन मिल रहा है।
Grow Credit Loan के लिए अप्लाई कैसे करें ?
अपने मोबाइल में ग्रोव ऐप्प को इनस्टॉल करे ,उसके बाद more के ऑप्शन पर क्लिक करे अगर उसमे आपको लोन शो होता है तो उसपे क्लिक करे।
Grow Credit Loan ब्याज दर कितनी है ?
ग्रोव ऐप्प के हिसाब से कम से कम 10.49% p.a. to 14% p.a., रेट ऑफ़ इंटरेस्ट लगता है।
Hamare grow app mai loan ka option nahi a raha hai but hamare paiso ki zaroorat hai please hame loan ka option provide kiya jaye
is problam ke liye mera vidio dekhe groww loan option not shoing