होम क्रेडिट से लोन कैसे ले
दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है की होम क्रेडिट ऐप्प से पर्सनल लोन कैसे ले। अगर आप इस लेख को सही से और पूरा पढ़गे तो आपको बड़ी ही आसानी से पर्सनल लोन मिल जायेगा। दोस्तों हम पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करे उसके पहले जान लेते है की होम क्रेडिट क्या है और ये कौन कौन सी सर्विस देता है और कैसे काम करता है। ताकि हम इसकी जानकारी आपको अच्छे दे प्रदान कर सके।
होम क्रेडिट ऐप्प सबसे भरोसेमंद पर्सनल लोन ऐप इंडिया के अंदर। होम क्रेडिट ऐप्प से आपको ₹10,000 रूपए से लेकर ₹5,00,000 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। होम क्रेडिट के पास में आज 1.5 करोड़ कस्टमर है। होम क्रेडिट के साथ में आज के समय 53,000 स्टोर पार्टनर जुड़े हुवे है। होम क्रेडिट भारत में 600 से भी ज्यादा शहरों में अपनी सर्विस देता है।
अगर में पर्सनल लोन की बात करू तो होम क्रेडिट इंडिया की सबसे ट्रस्टेड और भरोसेमंद RBI रजिस्टर्ड NBFC है जो आपको बहुत तरह के लोन ऑफर करता है जैसे – इंस्टेंट पर्सनल लोन, मेडिकल इमरजेंसी लोन , शादी के लिए लोन , स्माल बिज़नेस , एजुकेशन लोन। होम क्रेडिट से आपको ₹5 लाख रूपए का लोन बहुत कम डॉक्यूमेंट पर मिल जाता है।
Home Credit Personal Loan Documents Required
अगर आपको भी नहीं पता है की होम क्रेडिट से पर्सनल लोन लेने के लिए किन किन डॉक्यूमेंट की जरूत पड़ती है तो इसकी जानकरी हम आपको बिलकुल विस्तार से देने वाले है।
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपके पास में एक वैलिड पैन कार्ड होना चाहिए।
- एक पहचान का प्रूफ होना चाहिए जैसे – वोटर कार्ड / आधार कार्ड / पासपोर्ट / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / आदि इनमे से कोई एक।
- पते के प्रमाण के लिए आपके पास कोई एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए जैसे – आधार कार्ड / बिजली का बिल / गैस बिल / फ़ोन बिल / आदि
- एक बैंक खाता होना चाहिए जो चालू हो।
- इनमे से कोई एक हो जैसे – सैलरी – सेल्फ एम्प्लॉयड(खुद का काम ) और पेंशनर
होम क्रेडिट पर कितना ब्याज लगता है ?
अगर आपको भी नहीं पता है की होम क्रेडिट पर कितना ब्याज लगता है तो इसकी जानकरी हम बिलकुल विस्तार से देने वाले है। कम से कम आपको 24%,सालाना और ज्यादा से ज्यादा 34% तक का ब्याज लगता होम क्रेडिट लोन पर।
क्या होम क्रेडिट वैध है ?
जी हां होम क्रेडिट एक वैध NBFC जो भारतीय रिजर्व बैंक के साथ में रजिस्टर है। आप बिना डरे इसका इस्तेमाल कर सकते है।
होम क्रेडिट किस प्रकार का लोन है ?
अगर आपको भी नहीं पता है की होम क्रेडिट किस प्रकार का लोन देता है तो इसकी पूरी जानकरी आपको बिलकुल विस्तार से देने वाले है। होम क्रेडिट आपको कही तरह के लोन ऑफर करता है जैसे – इंस्टेंट पर्सनल लोन, मेडिकल इमरजेंसी लोन , शादी के लिए लोन , स्माल बिज़नेस , एजुकेशन लोन।
होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड क्या है ?
अगर आपको भी नहीं पता है की होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड क्या है तो इसकी जानकारी हम आपको देने वाले है। होम क्रेडिट के उज्जवल कार्ड की मदत से आप होम क्रेडिट के किसी भी स्टोर पर जाकर बिना कोई भी डॉक्यूमेंट दिए उज्जवल कार्ड की लिमिट की मदत से मोबाइल , टीवी , जैसे किसी भी होम प्रॉडक्ट को बड़ी है आसानी से क़िस्त पर खरीद सकते है।
होम क्रेडिट लीगल नोटिस ?
अगर आपको भी नहीं पता है की होम क्रेडिट लीगल नोटिस क्या होता है तो इसकी जानकरी हम आपको बिलकुल विस्तार से देने वाले है। अगर आप होम क्रेडिट से कोई भी लोन लेते है और उसका तय समय सीमा पर उसका भुक्तान नहीं करते है तो एक टाइम के बाद आपके घर पर होम क्रेडिट के वकील की तरफ से एक लीगल नोटिस आपके घर पर भेजा जाता है।
होम क्रेडिट लोन न चुकाने पर क्या होता है ?
अगर आपने होम क्रेडिट से कोई भी लोन लिया है और आपके मन में ये सवाल चल रहा है की होम क्रेडिट का लोन न चुकाने पर क्या होता है इसकी इसकी जानकरी आपको बिलकुल विस्तार से देने वाले है। होम क्रेडिट लोन न चुकाने पर ससे पहले आपको होम क्रेडिट के कस्टमर केयर की तरफ से बार बार लोन को चुकाने का आग्रह किया जाता है। उसके बाद आपके लोन की जानकरी सिबिल को जाती है जिससे आपका सिबिल स्कोर बहुत तेजी से कम हो जाता है। उसके बाद आपको लोन के सेटलमेंट का ऑफर आता है। फिर भी जमा नहीं करने पर होम क्रेडिट की लीगल टीम में आपकी डिटेल साझा की जाती है उसके बाद आपके घर पर एक लीगल नोट्स भेजा जाता है।
होम क्रेडिट से कैसे बात करें ?
अगर आप ने भी होम क्रेडिट से कोई लोन लिया है या आप होम क्रेडिट से सम्बंधित कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको होम क्रेडिट के सपोर्ट टीम के साथ में बात करना होगा। हम आपको उनका नंबर और ईमेल दे रहे है इसकी मदत से आप होम क्रेडिट से आसानी से बात कर सकते है।
Email: care@homecredit.co.in
कस्टमर केयर नंबर – 0124 – 6628888