Ibl Finance App Se Loan Kaise Le 2023

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सुभाष है आज के इस लेख में हम बात करने वाले है की आप IBL Finance App लोन कैसे लगे। BL Finance लोन ऐप क्या है। आज के इस लेख में हम आपको IBL Finance लोन ऐप से जुड़ी समस्त जानकारी बिलकुल विस्तार से देने वाले हैं तो लेख को पूरा पढ़े।

आईबीएल फाइनेंस लोन ऐप की मदत से आप घर बैठे पर्सनल लोन ले सकते है। आईबीएल लोन ऐप आपको ₹50000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन देता हैं। अगर आप भी आईबीएल लोन ऐप लोन लेने की पूरी जानकारी को विस्तार से जानना चाहते है तो इस लेख के माध्यम से आपको सभी जानकारी मिल जाएगी.

अगर आप भी अपना मन बना चुके है की मुझे भी आईबीएल फाइनेंस लोन ऐप से लोन लेना है तो आइए जानते हैं की आपको आईबीएल फाइनेंस से लोन लेते समय आपको कौन- कौन से प्रोसेस करना होगा जैसे की लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा किंतनी प्रोसेसिंग फीस लगेगी लोन लेने के लिए किसी एलिजिबिलिटी को पूरा करना होगा। लोन लेने के लिए किन – किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी और आपको आईबीएल फाइनेंस ऐप्प से कितना लोन मिल मिलेगा ।

सभी प्रकार की जानकारी जो आपके लिए जरुरी हैं। आप हमारे साथ इस लेख के माध्यम अंत तक बने रहे आपको IBL Finance लोन ऐप्प के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी ।

IBL Finance लोन ऐप क्या है ?

IBL Finance एक लोन ऐप्प है जो बिलकुल इंस्टेंट पर्सनल लोन देती है। आईबीएल फाइनेंस कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक के पास में एक ंबफ्क रजिस्टर कंपनी है (IBL Finance Pvt Ltd) द्वारा रजिस्टर है। आप इस लोन एप्लीकेशन पर आसानी से भरोसा कर सकते है। आईबीएल फाइनेंस लोन ऐप्प को अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर 100K से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 3.9 की रेटिंग भी इस लोन ऐप्प को मिली है।

आईबीएल फाइनेंस लोन ऐप की सबसे अच्छी बात यह है ये लोन ऐप्प 24 घंटे में लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देते है । इस लोन ऐप्प की शुरुआत 10 फरवरी 2022 हुई थी.

IBL Loan App Eligibility Criteria ?

अगर आपको भी नहीं पता है की आईबीएल फाइनेंस लोन ऐप्प से लोन लेने के लिए आपको किन – किन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा तो इसकी जानकारी हम आपको बिलकुल विस्तार से देने वाले है।

  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी आयु सीमा 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पास एक फिक्स मंथली इनकम होनी चाहिए।
  • आपके पास एक स्मार्टफोन मोबाइल होना चाहिए।
  • आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए।

IBL Finance App Loan Kaise Apply Karen ?

अगर आपको भी नहीं पता है की IBL फाइनेंस लोन ऐप्प में लोन कैसे अप्लाई करें किया जाता है तो इसकी जानकारी हम आपको बिलकुल विस्तार से देने वाले है ।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में IBL फाइनेंस लोन ऐप्प डाउनलोड करे।
  • अपना मोबाइल नंबर डाल कर ऐप्प में रजिस्टर करे।
  • आपकी बेसिक जानकारी भरे जैसे – नाम , पैन कार्ड नंबर आदि।
  • अपने आधार कार्ड से KYC करे।
  • जैसे ही आपके लोन का प्रोसेस पूरा होगा लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में 24 घंटे के अंदर जमा करा दी जाएगी

नोट – अगर लोन लेने में कोई समस्या आ रही है तो  इस वीडियो को पूरा देखे।

 

IBL Loan App Documents Required ?

अगर आपको नहीं पता है की IBL लोन ऐप्प से लोन लेने के लिए किन – किन डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है तो इसकी जानकारी हम आपको बिलकुल विस्तार से देने वाले है ताकि आपको आसानी से लोन मिल सके।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • एक सेल्फी
  • बैंक स्टेमेंट

IBL Loan App Interest Rate ?

अगर आप भी IBL लोन ऐप्प से लोन लेने की सोच रहे है पर आपको भी नहीं पता है की इस लोन ऐप्प से लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट रेट लगता है तो इसकी जानकारी हम आपको बिलकुल विस्तार से देने वाले है।

अगर आपका सिबिल स्कोर और लोन हिस्ट्री अच्छी है तो आपको कम से कम 15 % इंटरेस्ट रेट लगेगा और अगर IBL फाइनेंस को लगता है की आपकी लोन प्रोफाइल पर रिस्क ज्यादा है तो आपको 36 % तक इंटरेस्ट रेट चुकाना पड़ सकता है।

IBL Finance लोन ऐप से कितना मिलेगा ?

अगर आपको भी नहीं पता है की मुझे IBL Finance लोन ऐप से मुझे कितना मिलेगा तो इसकी जानकारी हम आपको बिलकुल विस्तार से देने वाले है। दोस्तों कोई भी बैंक या NBFC आपको लोन देने से पहले आपकी इनकम को महीने के खर्च को देख कर आपको एक लोन ऑफर देती है। अगर में IBL Finance लोन ऐप्प की बात करू तो कम से कम आपको 10000 रूपए से लेकर 50000 रूपए तक का लोन ऑफर करता है। अब ये निर्भर करता है आपकी लोन प्रोफाइल के ऊपर की आप कितना लोन लेने के लिए एलिजिबल है।

IBL Finance लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा ?

अगर आपको भी मेरी तरह नहीं पता है की IBL Finance ऐप्प के लोन को चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा तो इसकी जानकारी हम आपको बिलकुल विस्तार से देने वाले है। IBL Finance ऐप्प के लोन को चुकाने के लिए आपको कम से कम 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 12 महीने तक का समय मिलता है इस बीच आपको इस लोन को पूरा चुकाना होता है।

नोट – अगर आप लोन को समय पर नहीं चूका पते तो बैंक या NBFC आपको पेनल्टी भी चार्ज करती है।

IBL Finance Customer Care Number ?

बहुत बार दोस्तों ऐसा भी होता है की हम लोन तो ले लेते है और हमको उसके बाद कोई समस्या होती है तो उस समय हमको कस्टमर केयर के नंबर या ईमेल की जरूत होती है हम आपको IBL फाइनेंस के कस्टमर केयर के ईमेल की जानकारी दे रहे है। अगर आपको आपको लोन से सम्बंधित कोई प्रॉब्लम हो रही है तो आप ईमेल के दुवारा अपनी समस्या बता सकते है।

info@iblfinance.in

Leave a Comment