Instamoney app se loan kaise le – अगर आपको अचानक से पैसे की जरुरत पड़ जाती है और आपका सिबिल स्कोर कम भी है ऐसे में आपको बड़ी आसानी से इंस्टामनी ऐप्प से 5 हजार रूपए से लेकर 50 हजार रूपए तक का पर्सनल लोन ले सकते है |
इंस्टामनी ऐप्प से आपको सिर्फ 2 मिनट में लोन का अप्रूवल मिल जाता है और 2 घंटे में पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते है |
इंस्टामनी ऐप्प से लोन लेने का पूरा प्रोसेस डिजिटल तरीके से ऑनलाइन होता है आपको कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं देना होता है , अगर आपके लोन का प्रोसेस सही से हो जाता है तो लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में तुरंत ट्रासंफर कर दिया जाता है |
अगर आप भी इंस्टामनी ऐप्प से लोन लेने की सोच रहे है तो इस लेख को पूरा पढ़े ताकि आपको आसानी से लोन मिल सके |
Instamoney Loan eligibility – इंस्टामनी लोन एलिजिबिलिटी क्या है
अगर आप इंस्टामनी लोन ऐप्प से लोन लेना चाहते है पर आपको सही से नहीं पता है की इंस्टामनी ऐप्प से लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होती है तो इस ऐप्प से लोन लेने की जानकारी आपको बिलकुल विस्तार से दे रहे है |
- इंस्टामनी लोन ऐप्प से लोन के लिए आपका एक भारतीय नागरिक होना जरुरी है |
- आपकी आयु सीमा कम से कम 21 से लेकर 45 वर्ष होनी चाहिए |
- इंस्टामनी लोन ऐप्प से सिर्फ एक सैलरी पर्सन को ही लोन दिया जाता है |
- आपकी महीने की सैलरी ₹12,000 होनी चाहिए और आपके बैंक अकाउंट में आनी चाहिए |
Instamoney Loan Documents Required – इंस्टामनी लोन लगने वाले डॉक्यूमेंट
इंस्टामनी लोन ऐप्प से लोन लेना चाहते है पर आपको सही से नहीं पता है की इंस्टामनी ऐप्प से लोन लेने के लिए कौन – कौन से डॉक्यूमेंट की जरूत होती है | डॉक्यूमेंट से सम्बन्धी सभी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है |
- आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए – आपके आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है |
- आपके पास 3 महीने का लेटेस्ट बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए जिसमे आपकी सैलरी शो हो रही हो |
- आपके पास इंटरनेट बैंकिंग होना चाहिए जरुरी है – इसके बिना आप लोन का पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांफर नहीं कर पाएगे |
Instamoney App Se Loan Kaise Le -इंस्टामनी ऐप्प से लोन कैसे ले
इंस्टामनी लोन ऐप्प से आपको सिर्फ 4 स्टेप में लोन दिया जाता है | अगर आप इन स्टेप को सही से फॉलो करेंगे तो आपको बड़ी आसानी से लोन मिल जायेगा |
1.पहली स्टेप में आपको इंस्टामनी लोन ऐप्प रजिस्टर करना होगा – अपने मोबाइल नंबर या अपनी जीमेल से रजिस्टर करे |
2 . इस स्टेप में आपको 5 सवाल के जवाब देने होंगे – जिसमे आपकी लोन से सम्बन्धी एलिजिबिलिटी चेक होगी अगर सब सही रहा तो आपको 200 रूपए देने होंगे इस पैसे से आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाता है अगर इस स्टेप में आपका लोन रिजेक्ट कर दिया जाता है तो आपको पैसे वापस नहीं मिलेंगे |
3 .अगर आपका लोन इस स्टेप में एप्रूव्ड हो जाता है तो आपको आपकी KYC करनी होगा – KYC करने के लिए आपके आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए |
4 .ये लोन का लास्ट स्टेप है इसमें आपका जो भी लोन अमाउंट रहेगा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा |
अगर आपको इन लोन स्टेप को पूरा करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो इस वीडियो को पूरा देखे आप बड़ी आसानी से लोन ले सकते है |
Instamoney Loan App rbi Registered – इंस्टामनी लोन ऐप्प RBI से रजिस्टर्ड है
इंस्टामनी को ( LenDenClub ) दुवारा चलाया जाता है ये भारत की सबसे बड़ी Peer-to-Peer लोन लेंडिंग प्लेटफार्म इंनफिन सोलूशन्स Pvt Ltd, के नाम से भारतीय रिजर्व बैंक के साथ NBFC-P2P रजिस्टर है |
instamoney loan interest rate – इंस्टामनी लोन इंटरेस्ट रेट
अगर आप भी इंस्टामनी लोन ऐप्प से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है पर आपको नहीं पता है की इंस्टामनी ऐप्प से पर्सनल लोन लेने में कितना इंटरेस्ट रेट देना होता है – इंस्टामनी लोन ऐप्प में 24% से लेकर 48% तक इंटरेस्ट रेट देना होता है | लोन का इंटरेस्ट रेट आपकी लोन प्रोफाइल और आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है |
Instamoney Loan Age Limit in Hindi – इंस्टामनी लोन ऐज लिमिट इन हिंदी
इंस्टामनी लोन ऐप्प से लोन के लिए आपकी आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अगर इस बीच आपकी आयु सीमा है तो आपको लोन मिल जायेगा |
Instamoney Loan App is Real or Fake – इंस्टामनी लोन ऐप्प रियल या फेक है
दोस्तों मुझे अच्छे से पता है की आपमें से बहुत से लोगो ने यूट्यूब पर इंस्टामनी लोन ऐप्प से सम्बन्धी विडिओ देखीं होगी जिसमे बताया जाता है की इंस्टामनी से लोन लेने के लिए आपसे 200 रूपए लिए जाते है और उसके बाद आपको लोन नहीं दिया जाता है |
ये भारत की सबसे बड़ी Peer-to-Peer लोन लेंडिंग प्लेटफार्म इंनफिन सोलूशन्स Pvt Ltd, के नाम से भारतीय रिजर्व बैंक के साथ NBFC-P2P रजिस्टर है |
ये लोन ऐप्प रियल लोन ऐप्प है |
Instamoney Customer Care Number – इंस्टामनी इंस्टामनी कस्टमर केयर नंबर
अगर अपने भी इंस्टामनी ऐप्प से लोन लिया है और आपको नहीं पता है की इंस्टामनी ऐप्प का कस्टमर केयर नंबर तो इसकी जानकारी हम आपको दे रहे है ( cs@lendenclub.com ) इंस्टामनी ऐप्प से लोन के बाद आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप इस ईमेल पर संपर्क करे सकते है |
इस आप इस ईमेल पर अपनी समस्या के बारे में बता देते है और 15 के बाद उसका कंपनी दुवारा समाधान नहीं किया जाता है तो आप इनके ग्रीवांस रेड्रेसल ऑफिसर से संपर्क कर सकते है |
ग्रीवांस रेड्रेसल ऑफिसर से संपर्क कैसे करे इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे बिलकुल विस्तार से दे रहे है |
मैं इंस्टामनी के बारे में शिकायत कैसे करूं ?
अगर अपने इंस्टामनी ऐप्प से पर्सनल लोन किया है और लोन लेने के बाद आपको लोन से किसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है और इंस्टामनी के कस्टमर केयर को काफी बार आप शिकायत कर चुके है | तो ऐसे में आप सीधे इंस्टामनी के ग्रीवांस रेड्रेसल ऑफिसर से संपर्क कर सकते है | 15 दिन में आपकी शिकायत का समाधान कर दिया जायेगा |
Mr. Pratik Kharel
Address: Unit No. 5, Mezzanine Floor, DLH Park, SV Rd., Goregaon West, Mumbai – 400 062.
E-mail ID: grievance@lendenclub.com
Contact Number: 022 48913091
शिकायत का समाधान होने में 15 दिन का समय लगता है |
अगर अभी भी आपकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता तो आपको भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के ईमेल ( crpc@rbi.org.in ) या टोल फ्री नंबर – 14448 आपको संपर्क करना होगा |