kissht app se loan kaise le 2023

Kissht App Kya Hai

किष्त ऐप्प एक नॉन बैंकिंग (NBFC) लोन ऐप्प है जो छोटे दुकानदारों और व्यापारी को अपने व्यापार को बड़ा करने और उसको सही से चलने के लिए लोन देने का काम करती है। किष्त लोन ऐप्प की मदत से आप 10 हजार रूपए से लेकर 1 लाख रूपए का लोन बड़ी ही आसानी से ले सकते है। जिसका ब्याज 14 % से लेकर 28 % तक का हो सकता है। किष्त ऐप्प से लिए गए लोन को चुकाने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 24 महीने का समय मिलता है।

Kissht App Owner Name

किष्त ऐप्पओनर का नाम श्री कृष्णन विश्वनाथन है। कृष्णन विश्वनाथन ने अपनी पढाई IIT दिल्ली और येल यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएट की पढाई पूरी की है। 15 साल से भी ज्यादा का अनुभव है फाइनेंसियल सर्विसेज और डिजिटल मोबाइल सेक्टर्स।

Kissht App Documents Required

अगर आपको भी नहीं पता है की किष्त ऐप्प से लोन लेने के लिए कौन- कौन से डाक्यूमेंट्स की रिक्वायर्ड होती है। किष्त ऐप्प से लोन लेने के लिए जिस भी डॉमेन्ट की आपको जरूत होगी उसकी पूरी लिस्ट निचे दी गई है।

  • PAN Card
  • Aadhar (Address Proof) Card
  • Valid Cheque
  • 3 Months Bank Statement
  • Utility Bill
  • Bank account

Kissht App Age Limit

अगर आप भी किष्त लोन ऐप्प से लोन लेने की सोच रहे है और आपको भी नहीं पता है की किष्त ऐप्प Age लिमिट क्या है।किष्त लोन ऐप्प से लोन लेने के लिए कम से कम आपकी आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक हो और ज्यादा से ज्यादा 58 वर्ष से अधिक ना हो।

Kissht App Interest Rate

अगर आप भी किष्त लोन ऐप्प लोन लेने की सोच रहे है और आपको नहीं पता है की (Kissht app interest rate ) कितना लगता है। किष्त लोन ऐप्प में कम से कम 14 % से लेकर 28 % तक इंटरेस्ट रेट लगता है। निर्भर करता है की आपकी लोन प्रोफाइल पर बैंक या NBFC को कितना रिस्क है। उस हिसाब से इंटरेस्ट चार्ज लगाया जाता है।

Kissht App Eligibility

किष्त ऐप्प से लोन लेने के लिए आपको किष्त लोन ऐप्प की एलिजिबिलिटी पूरा करना होगा जैसे –

  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक हो।
  • आप सैलरी या सेल्फ एम्प्लॉयड होने चाहिए।
  • आपके पास एक Vaild पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आधार कार्ड होना चाहिए।
  • सैलरी से इनकम Rs.15,000 महीना और सेल्फ एम्प्लॉयड के लिए सालाना इनकम Rs.1.2 लाख से अधिक हो।

Kissht Loan App Nbfc List

अगर आप भी किष्त ऐप्प से लोन लेना चाहा रहे है पर आपके मन में भी एक सवाल चल रहा है की अगर में किष्त ऐप्प से लोन तो ले लू पर कौन कौन सी NBFC के साथ में मिलकर किष्त ऐप्प मुझे लोन देगा। निचे में हम उन सभी NBFC की लिस्ट दे रहे है जिनके साथ मिलकर किष्त ऐप्प आपको लोन देता है।

 1.  Si Creva Capital Services Pvt Ltd
 2.  MAS Financial Services Ltd
 3.  Fedbank Financial Services Ltd
 4.  NORTHERN ARC
 5.  POONWALLA FINCORP

 

Kissht Loan App Rbi Registered

अगर आपके मन में भी ये सवाल चल रह है की क्या किष्त लोन ऐप्प भारतीय रिजर्व बैंक के साथ में रजिस्टर्ड है या नहीं। तो इसका एक सीधा सा जवाब देना थोड़ा सा मुश्किल है। किष्त लोन ऐप्प आपको लोन नहीं देता है। किष्त आपकी प्रोफाइल को अपने बैंकिंग पार्टर के साथ में साझा करता है जिसको भी आपकी लोन प्रोफाइल सही लगती है वो NBFC आपको एक लोन ऑफर देती है। अगर आपको लोन सही लगता तो आप उस NBFC लोन ले सकते है। किष्त लोन ऐप्प के साथ में अभी 5 NBFC लोन देती है |

Kissht App Late Payment Penalty Charges

अगर आपने भी किष्त ऐप्प लोन लिया है और आपको पता नहीं है की लेट पेमेंट करने पर कितना पेनल्टी चार्जेज लगाया जाता है तो इसकी जानकारी हमने बिलकुल विस्तार से निचे दी है फिर भी आपको समझने में कोई प्रॉब्लम हो रही है तो आप हमें बता सकते है।

EMI Bounce Charges – Cheque /Auto-Debit Return ECS Charges/ Insufficient Bank Account Balance Rs.350

EMI Late Payment Charge – 3.50% Per Month on Total Outstanding EMI Amount.

Swapping Charges – Changing The Registered Bank Account Details ECS/Auto Debit of EMI – Rs.500 .

Other Charges – For Physical Pickup of Cash/Cheque Outstanding EMI Payment – Rs.200 For Re-Pickup of Fresh ECS/Auto-Debit Mandate From Your Address – Rs.200 ECS Bank Has Rejected The ECS Mandate Due to Sign Mismatch .

Kissht App is Real or Fake

आज के समय में गूगल प्ले स्टोर पर बहुत से फेक लोन ऐप्प मौजूद है तो एक आम आदमी को समझ नहीं आता है की कौन सी लोन ऐप्प असली या या नकली। किष्त ऐप्प रियल या फेक ये सवाल आपके मन में भी चल रहा होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे की किष्त लोन ऐप्प RBI के साथ जो भी NBFC रजिस्टर है उनके साथ मिलकर आपको पर्सनल लोन देती है। किष्त लोन ऐप्प रियल लोन ऐप्प है। इस ऐप्प से लोन लेने के बाद आपके साथ कोई भी फ्राड नहीं होगा।

Pre Approved Personal Loan Kissht App Linkhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.fastbanking

Kissht Loan App Customer Care Number

अगर आप ने भी किष्त लोन ऐप्प से लोन लिया है या आप लोन लेने का सोच रहे है। या आपको किष्त लोन ऐप्प से कोई समस्या है। जिसका जवाब आपको अभी तक आपको नहीं मिला है तो आप इसके लिए किष्त लोन ऐप्प कस्टमर केयर नंबर बात कर सकते है।

  • Call- 022 62820570
  • WhatsApp- 022 48913044
  • Email- Care@kissht.com

अगर आपकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है तो आप सीधे ग्रीवांस रेड्रेसल अफसर से बात कर सकते है। आपकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो जायेगा।

Grievance Redressal Officer

Suraj Shetty

Contact- 95616-98920 or 98341-26160

Email: suraj.shetty@kissht.com , escalation@kissht.com

किष्त एप्प से लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और किष्त लोन ऐप्प अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा।
  • किष्त लोन ऐप्प डाउनलोड होने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से किष्त लोन ऐप्प में रजिस्टर करके लॉगिन करना होगा।
  • सही से लॉगिन होने के बाद अपनी लोन राशि को चुने जितना आपको लोन चाहिए।
  • लोन ऐप्प में अपनी कुछ बेसिक जानकारी को भरे।
  • अपने सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करे जैसे – आधार और पैन कार्ड अपलोड आदि।
  • अब अपना बैंक अकाउंट ऐप्प के साथ जोड़े।
  • जैसे ही आपका लोन पूरी तरह से कन्फोर्मर हो जायगा लोन का सारा पैसा आपके बैंक खाते क्रेडिट कर दिया जायेगा।

.