L&T Finance Personal Loan Kaise Le 2023

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है की आप ( L&T ) फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे लगे। दोस्तों में आपके साथ पर्सनल लोन लेने की जानकारी साझा करू उससे पहले हम कंपनी के बारे में कुछ जानकरी जान लेते है। दोस्तों ( L&T ) फाइनेंस पर्सनल लोन की ऑफिसियल ऐप्प का नाम (PLANET L&T Finance ) है। ‘‘L&T फाइनेंस लिमिटेड एक बड़ी NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ) हमारे देश की। ‘L&T फाइनेंस लिमिटेड भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ में रजिस्टर है। इस लोन ऐप्प में आपके साथ कोई भी फ्रूड या स्कैम नहीं होगा। ( L&T ) फाइनेंस ऐप्प आपको और भी कई तरह के लोन ऑफर करती है जैसे -ट्व-व्हीलर लोन , कंस्यूमर लोन , होम लोन , स्माल एंड मध्यम बिज़नेस लोन , फार्म इक्विपमेंट लोन और माइक्रो लोन। (PLANET by L&T फाइनेंस) ऐप्प की मदत से कुछ क्लिक करके आप अपने लोन से सम्बंधित हर जानकारी पता कर सकते है।

L&T Finance App Download

l&t फाइनेंस ऐप्प डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में लेखन होगा (PLANET by L&T Finance ) ये लिख कर आप सर्च करे आपके सामने l&t Finance app आपके सामने आ जायेगा। फिर भी आपको समझ नहीं आ रहा है की l&t finance app कैसे डाउनलोड करना है हम आपको एक लिंक दे रहे है इसके ऊपर क्लिक करके आप l&t फाइनेंस ऐप्प को बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

L&T Finance App Download Link – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ltfs.d2c

L&t Finance Personal Loan

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से PLANET by L&T फाइनेंस ऐप्प को डाउनलोड करना होगा।
  • अब PLANET by L&T फाइनेंस ऐप्प ओपन करे।
  • ऐप्प की सभी पेर्मिशन्स और स्किप फॉर लेटर पर क्लीक करे।
  • अपनी भाषा का चुनाव करे।
  • रजिस्ट्रेशन रिक्वायर्ड लॉगिन फॉर फर्स्ट टाइम।
  • अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाले।
  • आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसको डाले और अपना एक पिन नंबर बना ले।
  • अब आपको PLANET by L&T फाइनेंस ऐप्प में अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ऐप्प में लॉगिन करना होगा।
  •  इस लोन को लेने के लिए आपको L&T फाइनेंस के साथ चार स्टेप को पूरा करना होगा। लोन से सम्बंधित नियम और शर्तो के बॉक्स पर क्लीक करे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको एक लोन ऑफर शो करेगा। इसमें लोन से सम्बंधित सभी जानकरी होगी जैसे – लोन अमाउंट , कितने समय का लोन है , लोन पर ब्याज कितना लगेगा और आपकी लोन क़िस्त कितनी रहेगी। आपको सभी को अच्छे से पढ़ लेना है। अगर आपको लगता है की सब सही है तो पेज के लास्ट में आपको प्रोसीड के ऊपर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने KYC पेज ओपन होगा। KYC पेज में आपको डिटेल के ऊपर क्लिक करना होगा। अब आपको बेसिक जानकारी देनी होगी जैसे – नाम , पता , जॉब , पैन कार्ड नम्बर आदि।
  • जो भी जानकारी आप KYC पेज में देंगे उसके प्रूफ के लिए आपको डॉक्यूमेंट की फोटो को भी अपलोड करना होगा।
  • अब आपको (CLI FORM ) को भरना होगा। इस फॉर्म में आपको अपने काम से सम्बंधित जानकरी भरनी होगी।पूरा फॉर्म भर जाने के बाद में सबमिट पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने लोन पर्पस का पेज ओपन होगा इसमें आपको बताना होगा की आपके लोन लेने का पर्पस क्या है। उसकी जानकरी को भरे और आगे बढ़े ।
  • अब आपके सामने बैंक की जानकरी भरने का पेज ओपन होगा। इसमें आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर , IFSC कोड और जो भी बैंक से सम्बंधित जानकरी मांगी जा रही है उसको बिलकुल सही से भरे।
  • अब आपके सामने (L&T फाइनेंस लोन एग्रीमेंट आ जायेगा आपको इस फॉर्म को (eSign ) करना होगा। और ECS के लिए आपको परमिशन देना होगा ताकि आपकी लोन EMI समय पर अपने आप काट जाये। ये बिलकुल फाइनल स्टेप है।
  • जैसे ही आप पर्सनल लोन की सभी स्टेप पूरी कर देंगे। उसके कम से कम 24 घंटे के अंदर -अंदर आपके बैंक अकाउंट में लोन के पैसे ट्रांसफर कर दिए जायेगे।

नोट – अगर आपको अभी भी ( L&T ) फाइनेंस पर्सनल लोन अप्लाई करने में कोई प्रॉब्लम हो रही है तो आप इस वीडियो की को देखे ।

L&T Finance Personal Loan Interest Rate

अगर आपको भी नहीं पता है की L&T फाइनेंस पर्सनल लोन में कितना इंटरेस्ट रेट लगता है तो हम आपको बिलकुल विस्तार से इसकी जानकरी देने वाले है। वैसे तो 10% से लेकर 20% तक L&T फाइनेंस पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट लगता है। ये निर्भर करता है की बैंक या NBFC को आपकी लोन प्रोफाइल पर कितना रिस्क है। ज्यादा रिस्क मतलब ज्यादा ब्याज। आपको किसी भी लोन पर ब्याज कम लगे उसके लिए जब भी आप कोई भी लोन ले उसकी EMI टाइम पर जमा करे आपको हमेसा ब्याज कम ही लगेगा।

L&T Finance Personal Loan Disbursement Time

अगर आपको भी नहीं पता है की L&T फाइनेंस से पर्सनल लोन पैसे बैंक में डिस्बर्समेंट के कितना टाइम लगता है तो हम आपको बिकुल विस्तार से इसके बारे में बताने वाले है। अगर आपका पर्सनल लोन प्रे-अप्रूवल है तो पैसे बैंक में आने में कम से कम 4 घंटे से लेकर 24 घंटे तक का समय लग सकता है। अगर इस बीच बैंक का कोई हॉलिडे आ जाता है तो समय कुछ ज्यादा भी लग सकता है। अगर आप L&T फाइनेंस से पहली बार पर्सनल लोन ले रहे है तो बैंक में पैसे आने में आपको 1 Week तक का समय भी लग सकता है। इस बीच बैंक को आपका वेरिफिकेशन करना होता है जैसे – आपकी सिबिल रिपोर्ट लेना , जॉब वेरिफिकेशन करना , बैंक स्टेटमेंट की जांच करना , आपकी घर पर जाकर वेरिफिकेशन करना आदि इस कारण से समय लगता है। फिर भी आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करे के पूछ सकते है।

L&T Finance Pre Approved Personal Loan

L&T फाइनेंस प्रे एप्रूव्ड पर्सनल लोन कंपनी के कुछ ही कस्टमर को दिया जाता है। अगर आप भी L&T फाइनेंस प्रे एप्रूव्ड पर्सनल लोन लेना चाहते है तो अपनी सभी लोन की क़िस्त समय से जमा करे। जैसे ही आपका लोन पूरा लोग कंपनी आपको खुद से प्रे एप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए (msg)या कॉल करके बता देगी। आपको बस प्रे एप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिंक पर क्लिक करना होगा उसके 10 मिनट में आपको लोन मिल जायेगा।

L&T Finance Personal Loan Documents Required

अगर आपको भी नहीं पता है की L&T फाइनेंस से पर्सनल लोन लेने के लिए कौन- कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है। इस लेख में हमने उन सभी डॉक्यूमेंट की जानकारी नीचे विस्तार से दी है।

  • पैन कार्ड ( ID Prof )
  • आधार कार्ड / वोटर कार्ड / पासपोर्ट / रेंट एग्रीमेंट यूटिलिटी बिल कॉपी / बैंक स्टेटमेंट / पासबुक कॉपी ( ADD PROF )

L&T Finance Personal Loan Eligibility

अगर आप भी L&T फाइनेंस से पर्सनल लोन लेना चाहते है और आपको भी नहीं पता है L&T फाइनेंस से पर्सनल लोन लेने के लिये क्या एलिजिबिलिटी होना जरुरी है। इसकी जानकारी हम बिलकुल विस्तार से नीचे दे रहे है।

  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपको पास एक कोई भी वैलिड ID प्रूफ होना चाहिए जैसे पैन कार्ड , आधार कार्ड , वोटर कार्ड , आदि।
  • आपके पास में एक पता का प्रोफ भी होना चाहिए जैसे – आधार कार्ड , वोटर कार्ड , बैंक पासबुक , लाइट बिल , गैस बिल , आदि।
  • आपकी आयु सीमा 23 से कम और 57 से अधिक नहीं होना चाहिए।

L&T Finance Personal Loan Foreclosure Charges

दोस्तों कभी न कभी आपके साथ भी ऐसा जरूर हुवा होगा की अपने ने भी कोई लोन लिया और आपके पास समय से पहले पैसे आ गए हो और उस लोन को जब आप बैंक या NBFC के पास लोन को बंद करने के लिए जाते है और आपको पता चलता है की लोन को बीच बंद करने पर भी आपको उसका कुछ चार्ज देना पड़ता है। आप ने भी L&T फाइनेंस से पर्सनल लोन लिया है और आपको भी लोन Foreclosure Charges के बारे ने नहीं पता है तो इस लेख में हम इसकी पूरी जानकरी आपको देने वाले है।

 

L&T Finance Personal Loan Customer Care Number

अगर आपने भी L&T फाइनेंस  पर्सनल लोन लिया है और आपको नहीं पता है की कस्टमर केयर नंबर क्या है तो इसकी जानकारी निचे विस्तार से दे रहे है। ये कस्टमर केयर नंबर बिलकुल फ्री है। (1800-209-4747)

अगर आपको लगता है कीआपकी समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुवा है तो आप L&T फाइनेंस GRO (Grievance Redressal Officer) से सीधे बात कर सकते है। (1800 102 0476 ) सोमवार से शनिवार सुबह: 9 बजे से लेकर शाम :7 बजे तक आप अधिकारी को सम्पर्क कर सकते है और चाहे तो उनको इस ईमेल id ईमेल करके भी अपनी समस्या बता सकते है। Email : gro@ltfs.com। कंपनी के पते की जानकारी भी दे रहे है।

L&T Financial Services
2nd Floor, Brindavan,
Plot No 177, C.S.T Road,
Kalina Santacruz (East)
Mumbai – 400 098