Mobikwik Personal Loan Kaise Le 2023

MobiKwik Kya Hai

दोस्तों में आपको मोबिक्विक से लोन लेने के बारे में बताऊ उससे पहले आपको मोबिक्विक के बारे में कुछ बेसिक जानकारी बता दू। मोबिक्विक एक फिनटेक कंपनी है जो एक मोबाइल वॉलेट और Buy Now Pay Later (BNPL) की सर्विस में एक बड़ा नाम भी बन चुकी है। मोबिक्विक की शुरुवात 2009 में श्री बिपिन प्रीत सिंह और उपासना ताकू ने मिलकर की थी आज कंपनी मोबाइल वॉलेट से लेकर डिजिटिल बिल पेमेंट्स ईकॉमर्स शॉपिंग , फ़ूड डिलीवरी , पेट्रोल पंप ,लार्ज रिटेल चेन्स , Pharmacies स्टोर ,किराना स्टोर्स हर जगह आपको मोबिक्विक देखने को मिल जायेगा। आज मोबिक्विक की मदत से आप किसी भी बिल पेमेंट को बड़ी ही आसानी से कर सकते है जैसे – मोबाइल रिचार्ज , डाटा प्लान DTH रिचार्ज इलेक्ट्रिसिटी बिल , गैस , वाटर , इन्शुरन्स प्रीमियम आदि।

मोबिक्विक आपको वेल्थ मैनेजमेंट में भी कुछ सर्विस ऑफर करता है जैसे म्यूच्यूअल फंड्स , डिजिटल गोल्ड , इंस्टेंट लोन्स , मनी ट्रांसफर्स , पाय लेटर आदि। मोबिक्विक ज़िप की मदत से आप ₹60,000 तक इस्तेमाल कर सकते है बिना किसी इंटेस्ट के और अपने डेली के खर्चो को आसानी से बैलेंस कर सकते है। मुझे लगता है की आपको समझ आ गया होगा की मोबिक्विक क्या है और कैसे काम करता है। फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप पूछ सकते है।

Mobikwik Personal Loan Kaise Le

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से मोबिक्विक ऐप्प को डाउनलोड करे। ऐप्प डाउनलोड होने के बाद लॉगिन एंड Signup जैसे आप क्लिक करेंगे आपको अपने मोबाइल नंबर डाले और Send OTP पर क्लिक करे। अब आपके नंबर पर मोबिक्विक से एक OTP उसको इस बॉक्स में डाले।

2. अब आपके सामने बैंक अकाउंट ऐड करने का पेज ओपन होगा इसमें आपको अपनी बैंक की जानकारी को बिलकुल सही से भरना होगा। जैसे अकाउंट नंबर , IFSC कोड , बैंक अकाउंट होल्डर का नाम आदि।

नोट – बैंक अकाउंट के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक हो ये जरूर चेक कर ले।

3. अब आपको KYC करना होगा मोबिक्विक ऐप्प में राइट साइड में इमेज के ऊपर क्लिक करे। उसमे आपको KYC करने का ऑपशन शो करेगा उस पर क्लिक करे। KYC करने के लिए आपके पास इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए – पैन कार्ड , पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटर कार्ड किसी भी एक डॉक्यूमेंट पर क्लिक करे।

KYC करने के लिए हमने पैन कार्ड को चुना है। इसमें आपको पैन कार्ड की जानकारी को भरना होगा जैसे – अपने पैन कार्ड नंबर डाले , और पैन कार्ड पर जो आपका नाम और लास्ट नाम है उसको भरे। सभी जानकारी देने के बाद Continue पर क्लिक करे।

4. अब आपके के सामने KYC पेज ओपन होगा इसमें आपको कंटिन्यू ऊपर फिर से क्लिक करना होगा।

5. अब आपके के सामने आधार कार्ड से KYC करने का पेज ओपन होगा। इसमें आपको आधार नंबर ड़ाल कर नेस्ट के ऊपर क्लिक करना होगा आपको। जैसे ही आप नेस्ट के ऊपर क्लिक करेंगे आपको एक सिक्योरिटी कोड ड़ाल कर सबमिट पर क्लिक करना होगा। अब आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक OTP उसको डाले और आपकी KYC हो जाएगी।

6. अब हम मोबिक्विक ऐप्प में सक्सेस्फुल KYC कर चुके है। अब हम पर्सनल लोन ले की प्रोसेस स्टार्ट करने वाले है। लोन लेने के लिए आप लोन्स के ऊपर क्लिक करे।

7. फिर से आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको बताया जायेगा की आपको 2 लाख रूपए तक का लोन ऑफर मिल सकता है। जीरो इंटरस्ट रेट पर इसमें आपको GST और लोन का प्रोसिंग फीस आपको देना होगा। चेक बॉक्स पर क्लिक करे और गेट स्टार्टेड पर क्लिक करे।

फिर एक परमिशन Allow करने का पेज ओपन होगा उसको Allow करे।

8. अब आपको अपने पैन कार्ड को वेरीफाई करना होगा। इस बॉक्स में अपने पैन नंबर डालें और वेरीफाई के ऊपर क्लिक करे।

9. अब आपको अपनी सेल्फ को देना होगा। और tak ये सेल्फी और सभी परमिशन को allow कर दे। अब आपका मोबाइल फ़ोन का कमरा ओपन होगा उसमे अपनी एक फोटो क्लिक करे और use this पर क्लीक करे।

10. फिर से आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा । इसमें आपको अपने फादर का नाम और एक ईमेल ID देना हो। उसके बाद सबमिट के ऊपर क्लिक करे। अब आपका सिबिल स्कोर चेक होगा अगर सिबिल स्कोर अच्छा होगा तो आपको एक लोन ऑफर शो करेगा आपको कुछ सेकंड वेट करना होगा।

Live Personal Loan Apply Reference Video

आगे के लिए लोन की जानकरी के लिए आप हमारे इस वीडियो को देखे पर्सनल लोन लेने की सभी जानकरी इस वीडियो में दी गई है। अगर आपको मोबिक्विक ऐप्प से लोन नहीं मिलता है उसकी भी जानकरी आपको इस वीडियो में मिल जाएगी।

Mobikwik Personal Loan Documents Required

अगर आपको भी नहीं पता है की मोबिक्विक ऐप्प से पर्सनल लोन लेने के लिए कौन- कौन से डाक्यूमेंट्स की रिक्वायर्ड होती है तो इसकी जानकरी आपको हम बिलकुल विस्तार में देने वाले है। मोबिक्विक ऐप्प से लोन लेने के लिए आपके पास में एक पैन कार्ड और आधार कार्ड होना जरुरी होता है। इन दोनों डॉक्यूमेंट के होने पर आपको सिर्फ 5 मिनट में पर्सनल लोन मिल जाता है। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप वोटर कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , या फिर मनरेगा कार्ड भी दे सकते है।

Mobikwik Personal Loan Eligibility

आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
आपकी आयु सीमा 21 वर्ष कम और 60 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आपके पास एक फिक्स इनकम होनी चाहिए नौकरी या व्यापर से।
आपके पास अच्छा सिबिल स्कोर होना चाहिए।
आपके पास में ID प्रूफ और एड्रेस प्रूफ़ होना जरुरी है।

Mobikwik Personal Loan Interest Rate

अगर आपको भी नहीं पता है की अगर हम मोबिक्विक ऐप्प से पर्सनल लोन लगे तो हमको कितना इंटरेस्ट रेट लगने वाला है। तो इस लेख में हम आपको इसका विस्तार से जवाब देने की कोशिश करेंगे। मोबिक्विक ऐप्प में अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपको यहाँ पर तीन NBFC लोन देती है और सबका इंटरेस्ट रेट अलग अलग है।

Note – पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट बैंक या NBFC कुछ फैक्टर्स को ध्यान में रखकर देता है जैसे – क्रेडिट स्कोर , इनकम , लोन अमाउंट ,और कस्टमर की पेमेंट हिस्ट्री कैसी है उसके ऊपर निर्भर करता है की किसी कस्टमर को कितने इंटरेस्ट रेट पर लोन देना है।

1. IDFC First Bank Personal Loan Interest Rate .

अगर में IDFC First बैंक की बात करू तो आपको 11.25% to 24% तक का पर्सनल लोन पर ब्याज लग सकता है।

 2.Fullerton India Personal Loan Interest Rate .

अगर में फुलरटन इंडिया के पर्सनल लोन के इंटरेस्ट रेट की बात करू तो आपको कम से कम 11.99%, और ज्यादा से ज्यादा 23.99 तक का ब्याज लग सकता है।

3. Lendbox personal loan Interest Rate .

अगर आपको भी नहीं पता है की लेन्डबॉक्स से पर्सनल लोन लगे तो कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा तो आपको कम से कम 9 % से लेकर 36 % तक इंटरेस्ट रेट लगने वाला है।

मुझे लगता है की अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की मोबिक्विक ऐप्प से पर्सनल लोन लगे तो हमको कितना इंटरेस्ट रेट लगने वाला है।

Mobikwik Personal Loan Review

दोस्तों इस लेख में हम मोबिक्विक पर्सनल लोन रिव्यु के बारे में बात करने वाले है। दोस्तों मोबिक्विक ऐप्प और उसकी सर्विस को में 6 महीने से इस्तेमाल कर रहा हु मुझे आज तक कोई भी परेशानी नहीं हुई है।अगर आप अपनी EMI का समय से भुक्तान करेंगे तो आपको किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। मोबिक्विक ऐप्प से अगर आप पर्सनल लोन लगे तो आपके साथ कभी भी फ्रूड नहीं होगा। मोबिक्विक ऐप्प आपको तीन NBFC और बैंक के साथ मिलकर पर्सनल लोन देता है जो भारतीय रिजर्व बैंक के साथ में रजिस्टर है।

Mobikwik Personal Loan Customer Care Number

अगर आप ने मोबिक्विक ऐप्प से कोई सर्विस ले है और उसको लेकर आपको कोई प्रॉब्लम हो रही है तो आप इनके चाट सपोर्ट में बात करे या इस नंबर 080-69808686 or 011-61266390 पर सोमवार से लेकर शनिवार को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक संपर्क करे। आपको सही जानकारी मिल जाएगी।

मैक्सिमम पर्सनल लोन कितना मिल सकता है ?

कम से कम 5 हजार रूपए से लेकर 40 लाख रूपए तक मैक्सिमम पर्सनल लोन मिल सकता है। निर्भर करता है आपकी लोन प्रोफाइल के ऊपर की आप कितना कमाते है , आपका सिबिल स्कोर कितना है , आपकी पिछली पेमेंट हिस्ट्री कैसी है , आदि ये सब जानने के बाद बैंक आपको बताते है की आपको कितना मैक्सिमम पर्सनल लोन कितना मिल सकता है।

क्या मैं मोबिक्विक से पर्सनल लोन ले सकता हूं ?

जी है आप बिलकुल मोबिक्विक से पर्सनल लोन ले सकते है पर लोन लेने के लिए आपके पास में पैन कार्ड , आधार कार्ड , और एक फिक्स इनकम का होना बहुत जरुरी है उसके बाद ही आप मोबिक्विक से पर्सनल लोन ले सकते है।

मोबिक्विक में क्या खास है ?

मोबिक्विक में सबसे इनकी खास सर्विस है BNPL जो सबसे बहुत अच्छी है जो बिना किसी भी एरर के बिना काम करती है। मोबिक्विक की UPI और बिल सर्विस बहुत तेजी से काम करती है बिना की परेशानी के हर एक काम बहुत आसानी से हो जाता है।

मोबिक्विक कस्टमर केयर नंबर ?

इस नंबर 080-69808686 or 011-61266390 पर सोमवार से लेकर शनिवार को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक संपर्क करे। आपको सही जानकारी मिल जाएगी।

मोबिक्विक ज़िप बैलेंस क्या है ?

मोबिक्विक ज़िप बैलेंस एक BNPL सर्विस है जो आपको 15 दिन के लिए 0 % इंटेस्ट पर शॉपिंग और डेली की जरूत के लिए लोन देती है। इस लोन का इस्तेमाल आप बिल पेमेंट करने में और अपने रोजमर्रा के कामो के लिए कर सकते है। इसका 15 दिन तक आपको कोई भी इंटेस्ट नहीं देना होता है।

मोबिक्विक ज़िप ईएमआई क्या है ?

मोबिक्विक ज़िप ईएमआई की मदत से आपको बड़ी ही आसानी से पर्सनल लोन और शॉपिंग लोन मिल जाता है। इसमें आपको 2 लाख रूपए तक की लिमिट ऑफर करता है मोबिक्विक ज़िप आप चाहे तो इसको अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते है।