mpokket app se loan kaise le 2023

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम mPokket लोन ऐप्प के बारे में बात करने वाले है जो सिर्फ और सिर्फ कॉलेज स्टूंडेंट को लोन देने के लिए बनाया गया है। दोस्तों अगर आप भी अपने घर से दूर पढने के लिए जाते है और अचानक से आपके पास में पैसो की कमी आ जाइये तो आप इस लोन आप से बड़ी ही आसानी से लोन ले सकते है अपने कॉलेज ID कार्ड की मदत से। अगर आप कही जॉब भी करते है तो भी आपको mPokket की मदत से ( 500 से 30000 ) हजार रूपए तक का लोन बड़ी आसानी से मिल सकता है। तो चाइये हम आपको mPokket से लोन कैसे लेते है इसकी जानकारी पुरे विस्तार से देते है। mPokket ऐप्प लोन अप्लाई करने से पहले इस लेख को पूरा पढ़े आपको लोन से सम्बंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।

mpokket App Se loan Kaise Le 2023

Step 1. mpokket ऐप्प से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। गूगल प्ले स्टोर से mpokket ऐप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करे । डाउनलोड होने पर ओपन के ऊपर क्लिक करे।

mpokket Download Link – https://click.mpkt.to/4ZwB/76nvrh4z

Step 2. जैसे ही आप ओपन के ऊपर क्लिक करेंगे अपने सामने एक नई पेज ओपन होगा। इसमें आपको Get Started के ऊपर क्लिक करना होगा।

Step 3.जैसे ही आप Get Started के ऊपर क्लिक करे तो आपको कुछ परमिशन ऐप्प को देना होगा जैसे – स्टोरेज ,कैमरा ,पर्सनल इनफार्मेशन,माइक्रोफोन ,सोशल अकाउंट इनफार्मेशन आदि। लास्ट में आपको एक चेक बॉक्स के ऊपर क्लिक करके परमिशन और टर्म्स & कंडीशन एक्सेपट करना होगा अब आपको कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करना होगा।

Step 4 .जैसे ही आप कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने mpokket ऐप्प में रजिस्टर करने का पेज ओपन होगा आप अपने मोबाइल नंबर या गूगल के ऊपर क्लिक करे। गूगल के ऊपर क्लिक करेंगे तो ईमेल देना होगा और मोबाइल नंबर के ऊपर क्लिक करेंगे तो OTP से वेरीफाई करना होगा।


Step 5 .जैसे ही आप मोबाइल नंबर या ईमेल से अक्सों वेरीफाई करा लेते है तो आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा। जिसमे आपको बताना होगा आप क्या है – जैसे की आप एक स्टूडेंट है या आप कही जॉब करते है दोनों में से किसी एक के ऊपर क्लिक कर।

Step 5 . जैसे ही आप चुनते है की आप क्या करते है ,आप स्टूडेंट है या जब करते है। हमने जॉब को चुना है। आप स्टूंडेंट है तो आपसे कुछ अलग जानकारी मांग सकते है। मेने जॉब चुना है इस लिए मुझे बताना होगा की मुझे सैलरी बैंक अकाउंट में मिलती है या कॅश ।

Step 6 .अब एक नई पेज पेन होगा जिसमे आपको आपको एक डॉमेन्ट सेलेक्ट करना होगा – जैसे पेय स्लिप ,ऑफर लेटर , जॉइंग लेटर ,आदि इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट चुने। मेने पेय स्लिप को चुना है। पेय स्लिप अपलोड करने के बाद कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करे।

Step 7 .जैसे ही आप कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने एक लैंग्वेज का पेज ओपन होगा आप अपनी भाषा चुने और फिर से कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करे।

Step 8 .जैसे ही आप कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने एक ( Permission Required ) परमिशन रिक्वायर्ड का पेज ओपन होगा उसमे आपको एग्री के ऊपर क्लिक करना होगा।

Step 9 . इस पेज में आपको अपनी जरूत के हिसाब से लोन अमाउंट और कितने टाइम के लिए आप लोन लेना इसकी जानकरी आपको भरनी होगी और लोन रिक्वेस्ट के ऊपर क्लिक करे।

Step 10 . जैसे ही आप रिक्वेस्ट लोन के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने ये पेज ओपन होगा। इसमें लोन से सम्बंधित सभी जानकारी मौजूद है जैसे की लोन अमाउंट कितना है आपके बैंक अकाउंट में चार्जेज काटने के बाद के कितना अमाउंट आपके बैंक कहते में क्रेडिट होगा। सब कुछ अच्छे से समझने के बाद रिक्वेस्ट लोन के ऊपर क्लिक करे।

Step 11 . जैसे ही आप गेट लोन के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने परमिशन रिक्वायर्ड का पेज ओपन होगा , इसमें आपको एग्री के ऊपर क्लिक कर देना है।

Step 12 . जैसे ही आप एग्री के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपको सामने एक नई पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी प्रोफाइल को कम्पलीट करने के लिए बोलै जायेगा। आपको Continue पर क्लिक कर देना है।

Step 14. जैसे ही आप कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करेंगे फिर से आपके सामने एक पेज ओपन होगा। इसमें आपको बिलकुल सही से अपनी जानकारी भरनी होगी। जैसे -KYC वेरिफक्शन करना होगा। अपनी बेसिक इनफार्मेशन को भरना होगा। एम्प्लॉयमेंट इनफार्मेशन और अपना एक सेल्फी वीडियो बना कर देना होगा।

Step 14. दोस्तों सबसे पहले आपको KYC वेरिफिक्शन के ऊपर क्लिक करे।

Step 14. अब आपके सामने kyc करने का पेज ओपन होगा। सबसे पहले अपना पैन कार्ड नंबर डाले ,अपलोड सेल्फी के ऊपर क्लिक करे और अपना फोटो अपलोड करे। उसके बाद kyc डॉक्यूमेंट टाइप के ऊपर क्लिक करे , इसमें आपको एक डॉक्यूमेंट के ऊपर क्लिक करे। वोटर कार्ड ,पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस ,आधार कार्ड कोई एक चुने। मेरी मने तो आधार कार्ड के ऊपर क्लिक करे। फिर अपना आधार नंबर नीचे में डाले। और सेंड otp के ऊपर क्लिक करे। अब आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उसपर एक otp आएगा उसको डाले। जैसे ही otp वेरीफाई हो जाता है आपकी आधार कार्ड की सभी डिटेल शो होगी अगर सब कुछ सही है तो कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करे आपका आधार वेरीफाई हो जायेगा। अब आपको सबमिट के ऊपर क्लिक करे । 

Step 15. जैसे ही आप सबमिट के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके समाने बेसिक इनफार्मेशन का पेज ओपन होगा। इसमें आपको अपना फ़ास्ट नाम और लास्ट नाम देना होगा। अपना जेंडर चुने आप महिला है या पुरुष या other किसी एक को चुने। अपनी जन्म की तारीख चुने। आपकी शादी हुई है या नहीं उसको चुने। अपनी क्वालिफिकेशन को चुने। अपने माता पिता का पूरा नाम लेखे और नेस्ट पर क्लिक करे।

Step 16 .जैसे ही आप के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके समाने परमानेंट एड्रेस का पेज ओपन होगा इसमें आपको पूरा पता नहीं से देना होगा। कोशिश करे पता आधार कार्ड के हिसाब से दे।और नेस्ट पर क्लिक करे।

Step 17.जैसे ही आप नेस्ट पर क्लिक करेंगे आपको अपने जॉब और कंपनी की जानकारी भरनी होगी। जैसे कंपनी नाम, ऑफिस एड्रेस , जॉब टाइप ,वर्क एक्सपीरियंस आदि। नेस्ट पर क्लिक करें

Step 18 . जैसे ही आप नेस्ट पर क्लिक करेंगे आपको कितनी सैलरी मिलती है उसको भरे और अपनी सैलरी स्लिप अपलोड करे।नेस्ट पर क्लिक करे।

Step 19 .जैसे ही आप नेस्ट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बैंक अकाउंट ऐड करने का पेज ओपन होगा। अकाउंट अकाउंट ऐड करने के लिए ऐड नई बैंक अकाउंट के ऊपर क्लिक करे। जिस बैंक अकाउंट में आपको पेमेंट लेना है उसकी सभी जानकारी भरे – जैसे IFSC कोड , अकाउंट नंबर ,और बैंक का स्टेमेंट भी देना होगा।

Step 20 .ये बिलकुल लास्ट स्टेप है। आपको सेल्फी वीडियो के ऊपर क्लिक करना है और अपनी एक शार्ट वीडियो क्लिप बना करे अपलोड करे।

Step 21 . पूरी डिटेल भरने के बाद आपको सबसे नीचे एक ऑप्शन शो हो रहा होगा कॉल Back इसके ऊपर क्लिक करे। आपको कुछ टाइम वेट करना है, mpokket कस्टमर केयर से आपको कॉल आएगा और आपसे कुछ बेसिक जानकारी लेने के बाद सब कुछ सही रहा तो पैसे आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जायेगे।

mpokket Personal Loan Interest Rate

अगर आप भी mPokket ऐप्प से लोन लेने की सोच रहे है और आपको पता नहीं है की mpokket personal loan पर interest rate कितना लगता है तो हम आपको बिलकुल विस्तार से बनाने वाले है। mpokket पर्सनल लोन पर (0 % से लेकर 4 % par Month ) की देर से लगता है।

mpokket Personal Loan Documents Required

अगर आप भी mPokket ऐप्प से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है और आपको पता नहीं है की mpokket app से Personal loan लेने के लिए कौन – कौन से documents required होती है। mPokket ऐप्प से लोन लेने के लिए स्टूडेंट और सैलरी पर्सन के लिए अलग – अलग डॉक्यूमेंट की जरूत होती है।

Student Document 

  • Pan Card ( पैन कार्ड )
  • College ID Card ( कॉलेज ID कार्ड  )
  • Aadhaar Card ( जिसमे कोई मोबाइल नंबर लिंक हो )
  • एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए।

Salaried Employee

  • Pan Card  ( पैन कार्ड )
  • Aadhaar Card ( जिसमे कोई मोबाइल नंबर लिंक हो )
  • 3 Month bank Statement ( 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट )
  • Salary Slip or joining Letter  ( सैलरी स्लिप और जॉइंग लेटर )
  • एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए।

नोट – अगर आपके पास में आधार कार्ड नहीं है तो आप ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर कार्ड दे सकते है |

mpokket Personal Loan Eligibility

अगर आप भी mpokket ऐप्प से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है तो आपको mpokket personal loan eligibility को पूरा करना होगा।लोन एलिजिबिलिटी दोनों के लिए अलग – अलग है इसलिए इस लेख को पुरे ध्यान से पढ़े ताकि आपको mpokket ऐप्प से लोन आसानी से मिल सके।

Student Eligibility – 

  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी आयु 18 साल से अधिक हो।
  • आपके पास में एक Vaild कॉलेज ID कार्ड होना चाहिए।
  • आधार कार्ड होना चाहिए।
  • पैन कार्ड भी चाहिए।
  • एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए।

Salaried Profession Eligibility –

  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी आयु 18 साल से अधिक हो।
  • आधार कार्ड होना चाहिए।
  • पैन कार्ड भी चाहिए।
  • एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • आपकी सैलरी ( Rs, 9,000 ) रूपए से अधिक हो।
  • आपकी सैलरी बैंक अकाउंट में क्रेडिट होना चाहिए।

नोट – mPokket ऐप्प में लोन अप्लाई करने से पहले चेक करे की आपके आधार कार्ड के साथ एक मोबाइल नंबर लिंक हो नंबर चालू होना चाहिए। ताकि आपकी kyc हो सके।

mpokket App Se Kitna Loan Milta Hai

अगर आप के भी मन में ये सवाल उठ रहा है की mPokket ऐप्प से कितना लोन मिलता है , तो सही से बता पाना थोड़ा मुश्किल है। mPokket ऐप्प के अनुसार आपको ( 500 रूपए से लेकर 30 ,000 ) रूपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। निर्भर करता है की आपकी लोन प्रोफाइल पर NBFC को कितना रिस्क है।

mpokket Personal Loan Age Limit

अगर आपको भी नहीं पता है की mpokket से पर्सनल लोन लेने किए लिए कितनी Age लिमिट होनी। आपकी Age लिमिट 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 47 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अगर आप इस आयु सीमा में है तो आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

mpokket Personal Loan NBFC List

अगर आपके मन में भी सवाल चल रहा है की mPokket लोन ऐप्प को कौन सी NBFC फण्ड दे रही है और या ये भारतीय रिजर्व बैंक के पास में रजिस्टर है या नहीं। mPokket लोन ऐप्प लोन RBI के साथ में रजिस्टर है, और आप बिना डरे यहाँ से लोन ले सकते है। अगर में रजिस्टर NBFC की बात करू तो अभी दो NBFC mPokket लोन ऐप्प में रजिस्टर है इसकी जानकरी आप नीचे विस्तार से पढ़ सकते है।

Lender Name  mPokket Financial Services PVT. LTD.
Lender Name  Jalan Chemical Industries PVT. LTD.

mpokket Personal Loan Customer Care Number

अगर आप ने भी mPokket ऐप्प से लोन लिए है और आपको लोन से सम्बंधित कोई प्रॉब्लम है तो आप सुबह : 9 बजे से लेकर 7 : शाम तक इस ईमेल पर सपर्क कर सकते है। ( support@mpokket.com )

नोट – जब भी ईमेल करे जो भी समस्या है उसका स्क्रीन शार्ट लेकर ईमेल के साथ जरूर लगाए।