नवी लोन की शुरुवात सचिन बंसल ने की है जो फ्लिपकार्ट के स्थापक भी रह चुके है | फ्लिपकार्ट हमारे देश में (इ -कॉमर्स ) में एक बड़ा नाम है | इस लोन ऐप्प को बनाने में साथ दिया है अंकित अग्रवाल जो (Deutsche Bank और Bank of America) में काम कर चुके है जिनको फाइनेंसियल सर्विसेज में अच्छा खासा अनुभव है ,अंकित जी का मानना है की फाइनेंसियल सर्विसेज सिंपल तथा ट्रांसपेरेंट और आससनी से उपलबध होना चाहिए।
नवी लोन ऐप्प की शुरुवात DEC 2018 में हुई थी | नवी लोन ऐप्प एक NBFC जो सब्सिडियरी है ‘नवी फिनसर्व की जो कुछ टाइम के बाद स्टॉक मार्केर्ट में भी लिस्ट हो सकती है।
नवी लोन ऐप्प आज बहुत तरह की सर्विस देता जैसे की – होम लोन , कार लोन , हेल्थ पालिसी ,पर्सनल लोन, म्यूच्यूअल फण्ड आदि।
नवी लोन ऐप्प पर लोग कितना भारोसा करते है इसका अंदाजा इस बात से आप लगा सकते है , 10 M+ App Downloads, 9000 Cr+ Loan Amount Sanctioned, 58 K+ Health Policy Sold ,17 L+ Happy Customers
Navi Loan App Google Play Store Retting
Navi loan लोन ऐप्प की गूगल प्ले स्टोर पर अभी तक की रेटिंग की बात करू तो बहुत अच्छी इस लोन ऐप्प की रेटिंग है , इस लोन ऐप्प को अभी तक 4.3 है और 273K लोग अपना अनुभव लेख चुके है , इसके साथ ही 10 M+ लोग इस लोन ऐप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके है ,इस बात से पता चलता की की ये लोन ऐप्प अभी तक कितनी लोकप्रिय हो चुकी है।
Navi Minimum Loan Amount
1 हजार से लेकर 20 लाख रूपए तक लोन मिल सकता है।
Navi Loan Minimum Salary
दोस्तों अगर आप भी नवी ऐप्प से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे पर आप यहां पर कंफ्यूज हो रहे कि आपकी सैलरी कितनी होनी चाहिए तो दोस्तों कम से कम आपकी सैलरी यहां पर ₹25000 होनी चाहिए | इसके साथ आपकी सालाना इनकम ₹300000 लाख से ज्यादा होनी चाहिए | अगर आपकी इतनी इनकम है तो बड़ी आसानी से आप घर बैठे नवी ऐप्प की मदत से डिजिटिल डॉक्यूमेंट की मदत से बड़ी ही आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं |
Navi Home Loan Interest Rate
दोस्तों आप भी नवी ऐप्प एप्लीकेशन से होम लोन लेना चाहते है पर आपको नहीं पता कि नवी होम लोन के ऊपर कितना रेट ऑफ इंटरेस्ट लगेगा तो इस लेख में आपको बिलकुल विस्तार से बताऊंगा कि नवी ऐप्प में होम लोन के ऊपर कितना रेट ऑफ इंटरेस्ट चार्ज किया जाता है | दोस्तों नवी ऐप्प के अंदर जब भी आप होम लोन लेते तो यहां पर रेट ऑफ इंटरेस्ट 8.74% सालाना लगता है | नवी ऐप्प में होम लोन में इंटरेस्ट रेट निर्भर करता है कि आपका सिविल स्कोर कैसा है | आपने पहले कोई लोन लिया था तो उसका कितनी बार पेमेंट्स समय पर किया या नहीं आपकी महीने की इनकम कैसे होती हो और कितनी होती है | आपके बैंक अकाउंट में कितना पैसा रहता है | आपकी लोन हिस्ट्री की कितनी पुरानी है ऐसे दोस्तों काफी सारे पैरामीटर होते है | जिनकी मदत से यह लोग चेक करते है | अगर आपका सारा डाटा सही रहता है,तो कम रेट ऑफ इंटरेस्ट के ऊपर आपको होम लोन आसानी से मिल जाता है | मैंने जो भी पैरामीटर आपको बताएं है उनके अंदर कोई भी डाटा सही नहीं होगा तो आपका रेट ऑफ इंटरेस्ट रेट बढ़ जाएगा |
Navi Loan Repayment Time
3 महीने से लेकर 72 महीने में चुकाना होता है।
Navi Loan Interest Rate
9.9 % से लेकर 45 % तक हो सकता है, निर्भर करता है आपकी लोन प्रोफाइल पर बैंक या NBFC को कितना रिस्क है।
Navi Personal Loan App Download
नवी ऐप्प डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर के ऊपर जाना होगा | यहां पर मैंने लिंक लगा कर रखा है जैसे इस लिंक के ऊपर क्लिक करेंगे यह आपको गूगल प्ले स्टोर ले जायेगा | आप नवी ऐप्प को डाउनलोड करें | नवी ऐप्प अपना मोबाइल नंबर भरेंगे आपके नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी डालेंगे | जैसे ही आप नवी ऐप्प के अंदर रजिस्टर्ड कर लेंगे तो आप नवी की सभी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है |
- नवी ऐप्प से पर्सनल लोन ले सकते हैं |
- म्युचुअल फंड ले सकते |
- कार लोन ले सकते हैं |
- पर्सनल लोन ले सकते हैं |
- होम लोन ले सकते हैं ,और भी बहुत सर्विस हैं आपको अच्छी लगे आप उस सर्विस को नवी ऐप की मदद से घर बैठ इस्तेमाल कर सकते हैं
Navi Personal Loan Apply online
- नवी लोन ऐप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे।
- अपनी बेसिक डिटेल्स तो भरे जैसे – पूरा नाम ,आधार कार्ड नंबर , पैन कार्ड , आदि।
- अपने लोन अमाउंट की राशि और समय को चुने।
- अपनी KYC को पूरा करे – पैन कार्ड , आधार कार्ड , खुद की एक सेल्फी देने से KYC कम्पलीट हो जाएगी।
- लास्ट में अपनी बैंक की जानकारी भरे , और अपना Auto Pay. Set-Up करे ,अगर आपका लोन होता है तो तुरंत लोन का अमाउंट आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
- आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए , 750 ज्यादा होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करे।
Navi Loan App Examples
Loan Amount | ₹50,000 |
Time Duration | 12 Months |
Rate of Interest | 22% (on Reducing Principal Balance Interest Calculation) |
EMI Amount | ₹4,680 x 12 Months |
Total Loan Interest | Rs,₹7,635 (GST or Processing Fee + Interest Amount |
Loan Processing Fees | Rs, ₹1,475 |
Disbursed Amount | Rs, ₹48,525 |
Total Amount Payable | Rs, ₹56,160 |
Navi Loan Customer Care Number
Navi Loan ऐप्प पर आपको कोई भी प्रॉब्लम होती है तो आप इनके कस्टमर केयर में email करके बता सकते है ( email Id – help@navi.com )
अगर आपने भी नवी लोन अप्प से लोन लिया है और आपकी कोई ऐसी समस्या है जिसका समाधान कोई नहीं कर पा रहा है तो आप नवी ऐप्प ग्रीवांस रेड्रेसल अफसर से सीधे संपर्क कर सकते है। हम आपको नवी के ग्रीवांस रेड्रेसल अफसर के नाम ,नंबर की जानकारी दे रहे है आप उनको सीधे संपर्क कर सकते है। फिर भी आपको समस्या का समाधान नहीं होता तो आप सीधे भारतीय रिजर्व बैंक को कम्पलेंट कर सकते है।
Name | Ambika Bai S K |
Designation | Customer Grievance Redressal Officer |
grievance@navi.com | |
Name | Jatin Gupta |
Designation | Customer Grievance Redressal Officer (DLA) |
grievance.ntl@navi.com | |
Name | Tushar Pandey |
Designation | Nodal Officer. |
nodaloffice@navi.com |
यदि एक महीने की अवधि के भीतर शिकायत का निवारण नहीं होता है या यदि आप दिए गए जवाब से असंतुष्ट हैं तो आप भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रिजर्व बैंक लोकपाल को अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है |
Navi Loan Office Address
अगर आपको भी नवी लोन ऑफिस का एड्रेस क्या है तो हमने निचे इसका पुरे विस्तार से नवी लोन ऑफिस का एड्रेस लेखा है अगर आपको ज्यादा कोई समस्या है तो आप इनके पते पर संपर्क कर सकते है।
Navi Finserv Limited
Address: Second Floor, AMR Tech Park, Sy. No. 23 & 24 Hongasandra Village
Hosur Road, Bangalore-560068, Karnataka, India
help@navi.com
क्या नवी होम लोन देता है ?
हां नवी लोन ऐप्प से ऐप्प ₹5 करोड़ रूपए तक का होम लोन ले सकते है |
नवी के होम लोन की ब्याज दर क्या है ?
7.89% ब्याज दर से शुरवात होती है , जो NBFC आपकी लोन प्रोफाइल पर कितना रिस्क है , उस हिसाब से ब्याज दर निकली जाती है।
नवी पर्सनल लोन क्या है ?
नवी एक फिनटेक कंपनी है जो बड़ी ही आसानी से पर्सनल लोन घर बैठे उपलब्ध करवाती है।
नवी से मुझे कितना लोन मिल सकता है ?
निर्भर करता है आप कौन सा लोन लेना चाहते है , अगर पर्सनल तो ₹20 लाख रूपए तक मिल सकता है , अगर आप होम लोन लेना चाहते है तो आपको ₹5 करोड़ रूपए तक का मिल सकता है।
Navi App से कौन – कौन से लोन ले सकते हैं ?
नवी ऐप्प सभी को लोन देता है पर आपकी आयु सीमा 21 – 65 वर्ष से अधिक ना हो आप Salaried or Self-employed हो और आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक हो।
Navi App पर कितना होम लोन मिल सकता है ?
नवी ऐप्प से आपको होम लोन के लिए ₹5 करोड़ तक लोन मिल सकता है।
नवी लोन कैसे लिया जाता है ?
नवी लोन ऐप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे।
2.अपनी बेसिक डिटेल्स तो भरे जैसे – पूरा नाम ,आधार कार्ड नंबर , पैन कार्ड , आदि।
3.अपने लोन अमाउंट की राशि और समय को चुने।
4.अपनी KYC को पूरा करे – पैन कार्ड , आधार कार्ड , खुद की एक सेल्फी देने से KYC कम्पलीट हो जाएगी।
5.लास्ट में अपनी बैंक की जानकारी भरे , और अपना Auto Pay. Set-Up करे ,अगर आपका लोन होता है तो तुरंत लोन का अमाउंट आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
6.आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए , 750 ज्यादा होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करे।