नवी ऐप क्या है
अगर आपके मन में भी यह सवाल चल रहा है कि नवी ऐप्प क्या है और यह कैसे काम करता है | दोस्तों नवी ऐप्प एक डिजिटल फिनटेक कंपनी है यह आपका ऑनलाइन सिबिल स्कोर का डाटा लेकर आपको कई तरह की सर्विस ऑफर करती है – जैसे कि आप नवी ऐप्प से घर बैठे पर्सनल लोन ले सकते है | नवी ऐप्प की मदद से आप म्युचुअल फंड खरीद सकते | नवी ऐप्प की मदद से आप गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते है | नवी ऐप्प ऑटो गाड़ी का लोन ले सकते |नवी ऐप्प की मदद से आप होम लोन और भी कई तरह की फाइनेंसियल सर्विस ले सकते है | आप घर बैठे हर तरह की फाइनेंसियल सर्विस नवी ऐप्प की मदत से ले सकते है |
Navi Loan Eligibility
दोस्तों अगर आपको भी नहीं पता है की नवी ऐप्प से लोन लेने के लिए आपकी क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए तो इस लेख के माध्यम से हम आपको बिल्कुल विस्तार से बताने वाले है की नवी ऐप से लोन अप्लाई करने से पहले आपको नवी ऐप्प की कौन – कौन से नियम और शर्तों को पूरा करना होगा ताकि आपको आसानी से घर बैठे लोन मिल जाये |
- आयु सीमा – आपकी आयु सीमा 18 वर्ष से ज्यादा 65 वर्ष से कम होनी चाहिए |
- इनकम – अगर आप एक सैलेरी पर्सन तो हर महीने आपके बैंक अकाउंट में सैलरी क्रेडिट होनी चाहिए | अगर आपका कोई बिजनेस या व्यापार है उससे आपकी हर महीने एक रेगुलर इनकम होनी चाहिए |
- इनकम लिमिट – अगर मैं इनकम की बात करूं तो 20 हजार रूपए से 25000 रुपए की रेंज में आपकी इनकम होनी चाहिए | निर्भर करता है की आप किस तरह की सिटी में रहते हैं |
- सिबिल स्कोर – अगर हम सिबिल स्कोर की बात करें तो 650 से लेकर 750 के बीच आपका सिबिल स्कोर होना चाहिए |
- काम का अनुभव – दोस्तों अगर आप कहीं पर जॉब करते हैं तो आपकी जॉब कम से कम 3 से 5 साल पुरानी होनी चाहिए | अगर आप व्यापार या बिजनेस करते है तो आपका बिजनेस 5 साल से ज्यादा पुराना होना चाहिए तभी आपको नवी ऐप्प से लोन मिल पाएगा |
अगर आप ऊपर बताए Navi Loan Eligibility को पूरा करते है तो बड़ी आसानी से नवी ऐप्प की मदद से आपको लोन मिल जाएगा
Navi Personal Loan Documents Required
दोस्तों आप भी अगर नवी ऐप से लोन लेना चाहते है और आपको सही से नहीं पता है कि नवी ऐप से लोन लेने के लिए किन किन डॉक्यूमेंट जरुरत होती है तो आपको बिल्कुल विस्तार से बताएंगे की नवी ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास कौन कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए |
- Identity Proof – पैन कार्ड / आधार कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस कोई एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए |
- Address Proof – ड्राइविंग लाइसेंस , लाइट बिल , बैंक स्टेटमेंट या राशन कार्ड कोई एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए |
- Income Proof – 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट / सैलरी स्लिप लास्ट 6 महीने का होना चाहिए |
- Job Proof – लास्ट 6 महीने का सैलरी सर्टिफिकेट / सैलरी स्लिप लास्ट 6 महीने का होना होना चाहिए |
- Residence Proof – प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट / मकान मेंटेनेंस / बिल या लाइट बिल कोई एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए |
इसके अलावा लोन आवेदक को एक भारतीय नागरिक होना चाहिए लोन अप्लाई करने के लिए ये सभी जरूरी डॉक्यूमेंट भी आपके पास होने चाहिए तभी आपको नवी ऐप्प से लोन मिलेगा .
Navi Personal Loan Interest Rate
अगर आप भी नवी ऐप्प से पर्सनल लोन लेने का सोच रहे हैं और आपको नहीं पता चला कि नवी ऐप्प से लोन लेने पर कितना रेट ऑफ इंटरेस्ट कितना लगता है | दोस्तों नवी ऐप्प का रेट ऑफ इंटरेस्ट 9.9 % से 45% तक चार्ज किया जाता है | अभी आपके मन में एक सवाल जरूर चल रहा होगा की कम रेट ऑफ इंटरेस्ट पर किनको लोन मिलेगा और ज्यादा पर किसको मिलेगा इसकी जानकारी आपको बिलकुल विस्तार से मिल जाएगी |
किसी भी लोन को देते समय बैंक या लोन कंपनी कुछ बातो पर ज्यादा ध्यान देती है जैसे
- आपका सिविल स्कोर कैसा है |
- आपने पहले कोई लोन लिया तो क्या टाइम पर उसका पेमेंट किया या नहीं |
- आपका लोन हिस्ट्री कितना पुराना है |
- ऐसे बहुत से फैक्टर के ऊपर आपकी लोन प्रोफाइल को चेक किया जाता है |
- आपने कोई लोन लिया और समय पर उसका EMI नहीं भरा तो आपके सिबिल स्कोर में देख जाता है जिसके कारण बैंक आपसे ज्यादा ब्याज लेते है |
- अगर आपका सभी कुछ सही होगा आपको ब्याज कम लगता है |
नोट –
- जब भी कोई भी लोन ले उसकी सभी EMI समय पर भरे |
- अपने बैंक अकाउंट में 5 हजार से लेकर 10 हजार रूपए हमेशा रखे |
- ज्यादा लोन या क्रेडिट कार्ड अप्लाई ना करे आपका सिबिल स्कोर कम होता है |
- अपने बैंक अकाउंट को जीरो ना होने दे |
अगर आप इन सभी स्टेप को पूरा करेंगे तो आपका लोन कभी भी रिजेक्ट नहीं होगा और कम ब्याज के ऊपर आपको बैंक से लोन मिल जायेगा
Navi Home Loan Interest Rate
दोस्तों आप भी नवी ऐप्प से होम लोन लेना चाहते है पर आपको नहीं पता कि नवी होम लोन के ऊपर कितना रेट ऑफ इंटरेस्ट लगेगा तो इस लेख में आपको बिलकुल विस्तार से बताऊंगा | दोस्तों नवी ऐप्प के अंदर जब भी आप होम लोन लेते तो रेट ऑफ इंटरेस्ट 8.74% सालाना लगता है | नवी ऐप्प में होम लोन में इंटरेस्ट रेट निर्भर करता है कि आपका सिविल स्कोर कैसा है | आपने पहले कोई लोन लिया था तो उसका कितनी बार पेमेंट्स समय पर किया या नहीं आपकी महीने की इनकम कैसे होती हो और कितनी होती है | आपके बैंक अकाउंट में कितना पैसा रहता है | आपकी लोन हिस्ट्री की कितनी पुरानी है |ऐसे दोस्तों काफी सारे पैरामीटर होते है | जिनकी मदत से यह लोग चेक करते है | अगर आपका सारा डाटा सही रहता है,तो कम रेट ऑफ इंटरेस्ट के ऊपर आपको होम लोन आसानी से मिल जाता है | मैंने जो भी पैरामीटर आपको बताएं है उनके अंदर कोई भी डाटा सही नहीं होगा तो आपका रेट ऑफ इंटरेस्ट रेट बढ़ जाएगा |
Navi Personal Loan Apply Online
दोस्तों अगर आपको भी नहीं पता है की नवी ऐप्प से घर बैठे ऑनलाइन लोन कैसे अप्लाई करते हैं , इस लेख के माध्यम से मैं आपको बिल्कुल स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा की आप नवी ऐप्प की मदद से 20 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन कैसे लेंगे और अगर आपको नवी ऐप्प से लोन मिल जाता है, तो उसे पैसे को कैसे आप अपने बैंक अकाउंट के अंदर ट्रांसफर करेंगे ये सभी जानकारी आपको बिलकुल विस्तार से बताने वाला हु |
- स्टेप – लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में नवी ऐप्प को गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करना होगा, नवी ऐप डाउनलोड करने के लिए इस लिंक के ऊपर क्लिक करें |
2. स्टेप – यहाँ अपना मोबाइल नंबर भर और सेंड ओटीपी के ऊपर क्लिक कर दे, आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा ,उस ओटीपी यहाँ भरे , कुछ परमेशन अल्लॉव करना होगा , उसके बाद आप नवी ऐप्प के अंदर लॉगिन कर जाएंगे |
3. स्टेप – नवी ऐप्प ओपन होने के बाद गेट कैसे के ऊपर आप क्लिक करेंगे |
4. स्टेप – जैसे ही आप गेट कैश के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने यह कुछ देर प्रोसेस लगा तो, आपके यहां पर कुछ देर वेट करना है पेज को रिफ्रेश नहीं करना है , आपका कैश लोन इनेबल हो रहा है |
5. स्टेप- यहां पर आपको कुछ बेसिक इनफार्मेशन देनी होगी जैसे-
1. अपनी बेसिक जानकारी भरेंगे
2. अपना वर्क डिटेल्स भरेंगे |
3. आपको लोन ऑफर शो करेगा |
4. अपनी बैंक डिटेल्स भरेंगे |
5. नवी कस्टमर केयर के साथ अपना केवाईसी करेंगे |
6 . इस चेक बॉक्स पर क्लिक करे |
सब कुछ सही होगा तो लोन का पैसा तुरंत आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायगा |
6. स्टेप- इस स्टेप में आपको अपना पूरा नाम देना होगा जो भी आपके पैन कार्ड के ऊपर होगा ,अपना जन्म की तारीख भरेंगे नीचे का एक ऑप्शन है नेक्स्ट इसके ऊपर क्लिक कर देंगे |
7. स्टेप- इस स्टेप में आपको दोस्तों अपनी कुछ जानकारी भरनी होगी ,
1. आप अपना पैन कार्ड नंबर भरेंगे
2. आपको अपना अपॉइंटमेंट टाइप देना होगा जैसे – अगर आप एक सैलेरी पर्सन है तो सैलरी अगर आपका कोई व्यापार है तो सेल्फ एम्पलाइज |
3.आपको अपनी महीने में होने वाली इनकम बताना होगा कि एक महीने में कितने पैसे आप कमाते, यह सभी जानकारी भरने के बाद नीचे आपको एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा नेक्स्ट का इसके ऊपर क्लिक करेंगे करेंगे |
8. स्टेप – दोस्तों जो भी डिटेल्स आपने दी होगी तो इस स्टेप चेक होगी नवी ऐप्प आपकी प्रोफाइल को वैलिडेट करेगा आपको पेज को रिफ्रेश नहीं करना है |
9. स्टेप – इस स्टेप में आपको अपना बैंक वेरीफाई करना होगा, बैंक वेरीफाई करने के लिए नीचे एक ऑप्शन से शेयर बैंक वेरिफिकेशन इसके ऊपर क्लिक करे , आपके बैंक अकाउंट के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस मोबाइल नंबर उसके ऊपर एक ओटीपी आएगा ओटीपी वेरीफाई होने पर आपकी प्रोफाइल के लिए जो भी पर्सनल लोन का ऑफर रहेगा आपको शो कर हो जायेगा |
10. स्टेप –आपकी प्रोफाइल के लिए जो भी लोन ऑफर रहेगा वह आपको दिखा देखा इस पेज में बहुत सी जानकारी होगी जैसे – आपका लोन अमाउंट कितना है , आपका EMI कितना बनेगा, आपको कितने समय के लिए लोन मिला है , इस लोन की राशि के ऊपर कितना ब्याज लगेगा , अगर आपको लगता है कि मुझे यह लोन लेना चाहिए तो नीचे एक ऑप्शन है ट्रांसफर कॅश बैंक अकाउंट आप इसके ऊपर क्लिक करे |
11. स्टेप –इस पेज के ऊपर आपको अपनी बैंक की जानकारी भरनी होगी, जिस भी बैंक अकाउंट में आप पैसा लेना चाह रहे हैं अपना बैंक अकाउंट नंबर भरे ,अपना IFSC कोड भरे | यहां पर चेक बॉक्स लगाएंगे , नीचे नेस्स्ट के ऊपर क्लिक करे | जैसे आप उसके ऊपर क्लिक करेंगे आपके बैंक अकाउंट में नवी ऐप्प तरफ से ₹1 डालकर आपका बैंक अकाउंट वेरीफाई होगा | अगर बैंक अकाउंट सही पाया जाता है तो पैसे इस बैंक अकाउंट में आ जायेगे |
12. स्टेप – पैसे बैंक अकाउंट में लेने के लिए आपको एक फाइनल स्टेप करनी होगी ,आपको अपना (E Mandate )चालू करना होगा | दोस्तों e Mandate की मदद से बैंक या एनबीएफसी जो भी आपको लोन देती है वह हर महीने आपके बैंक अकाउंट से इसका EMI काट लेती है | (E Mandate ) आप दो तरीके से कर चालू कर सकते या तो आपके पास नेट बैंकिंग हो या आपके पास डेबिट कार्ड हो | यहां पर देखिए सेटअप ऑटो डेबिट यहां पर चेक बॉक्स लगाए , नीचे एक ऑप्शन कंटिन्यू इसके ऊपर क्लिक करे |
13. स्टेप – दोस्तों ये नवी ऐप्प से लोन लेने का बिल्कुल फाइनल स्टेप है | नवी ऐप्प के पैसे बैंक में लेने के लिए आपको चार स्टेप पूरी करनी होगी |
- स्टेप के अंदर आप अपना सेल्फी देंगे
- स्टेप के अंदर आपको अपना आधार कार्ड वेरीफाई करना होगा, इसको करने के लिए आपके आधार कार्ड के साथ एक मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए , उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी भरेंगे आपका आधार कार्ड वेरीफाई हो जाएगा |
- स्टेप के अंदर आपका वीडियो वेरीफिकेशन होगा तो इसके लिए आपके पास फिजिकल पैन कार्ड होना चाहिए और यहां पर आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे जैसे – आपका पिता का नाम क्या है आपकी माता का नाम क्या है ,आपके घर का पता क्या है , आपका जन्म तरीक क्या है, ऐसे बेसिक से सवाल होंगे |
- स्टेप के अंदर आपको अपना एड्रेस भरना होगा |
जैसे आप अपना KYC पूरा कर लेंगे नीचे एक नेक्स्ट है ,आप नेक्स्ट करेंगे पैसे आपके बैंक अकाउंट में 5 मिनट के अंदर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे | दोस्तों आशा करता हूं सारी जानकारी आपको अच्छी लगेगी होगी और आपको अच्छे समझ आ गया होगा फिर नवी ऐप्प में लोन कैसे अप्लाई किया जाता फिर भी आपको लोन लेने में कोई प्रॉब्लम हो रही है,तो इसके नीचे आप कमेंट कर दीजिएगा मैं आपको उसका रिप्लाई कर दूंगा |
Navi Loan Eligibility Cibil Score
अगर आप भी नवी ऐप से लोन लेना चाहते और आपको नहीं पता है की नवी ऐप्प से लोन लेने के लिए आपकी एलिजिबिलिटी और सिबिल स्कोर क्या होगा | नवी ऐप से लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर कम से कम 650 होना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 750 होना चाहिए | अगर आपका सिबिल स्कोर इस बीच है तो आपको नवी ऐप्प से सिर्फ 5 मिनट में पर्सनल लोन मिल जायेगा |
Navi Personal Loan Disbursement Time
जब भी हम नवी ऐप्प में लोन अप्लाई करते तो हमारे मन के अंदर एक सवाल जरूर आता है , अगर मुझे नवी ऐप से लोन मिलता है , लोन के पैसे मेरे बैंक अकाउंट में डिसबर्स्टमेंट होने में कितना टाइम लगेगा ,नवी ऐप्प दावा करता है कि अगर आपका लोन नवी ऐप्प में अप्रूव हो जाता तो सिर्फ 5 मिनट के अंदर पैसा आपके बैंक अकाउंट के अंदर ट्रांसफर कर दिया जाएगा , इस बीच अगर बैंक की छुट्टी आ जाती है, किसी भी कारण तो आपका डिसबर्समेंट टाइम बढ़ जाता है | पैसे आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट होने में 24 घंटे से लेकर 48 घंटे तक का टाइम लग सकता है |
Navi Personal Loan Top Up
दोस्तों नवी ऐप्प से Top Up लोन का ऑफर तभी आपको दिया जाता है, जब आपका नवी ऐप्प से पहले से कोई लोन चल रहा हो और आप उसकी सभी EMI टाइम पर जमा करा रहे हो और उस लोन की दो या चार EMI बाकि हो तो आपको टॉप – अप लोन का ऑफर आपके नवी ऐप्प में आ जाता है | आप अपना पुराना लोन इस लोन की मदद से बंद करके एक बड़ा लोन ले सकते | टॉप अप लोन की प्रक्रिया करने के लिए में एक रेफरेंस वीडियो का लिंक दे रहा हूं आप इस वीडियो को देखकर बड़ी आसानी से नवी ऐप्प की मदत से टॉप – अप लोन ले सकते हैं |
Navi Personal Loan Age Limit
दोस्तों अगर आप भी नवी ऐप से लोन लेना चाह रहे पर आपको नहीं पता है की नवी ऐप्प से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी आयु क्या होनी चाहिए | नवी ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक हो और 65 से कम होनी चाहिए तो आप नवी ऐप्प से आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं |
Navi Personal Loan Eligibility For Self-Employed
दोस्तों अगर आप भी एक (Self-Employed ) प्रोफेशनल जैसे डॉक्टर या चार्टर्ड अकाउंटेंट (C.A) है या आपका कोई खुद का बिज़नेस है ,आपको नहीं पता कि नवी ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए एक (Self-Employed ) के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए , इस लेख में हम आपको बिल्कुल विस्तार में बताने वाले हैं |
- आपकी आयु सीमा 22 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए |
- आपकी की सालाना इनकम ₹480000 रूपए होनी चाहिए |
- अगर आप व्यापार है तो आपका सालाना टर्नओवर 40 लाख रूपए होना चाहिए |
- अगर आप एक (Self-Employed ) प्रोफेशनल है – जैसे डॉक्टर, लॉयर ,चार्टर्ड अकाउंटेंट, तो आपका टर्नओवर 15 लाख के ऊपर होना चाहिए |
- आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए आपको आसानी से लोन मिल जाएगा |
- इनकम टैक्स देने के बाद आपका प्रॉफिट 2 लाख के ऊपर होना चाहिए |
- आपका बिजनेस या प्रोफेशनल 5 साल से ज्यादा पुराना होना चाहिए |
Documents Required Self-Employed
- आयु सीमा – जन्म प्रमाण सर्टिफिकेट या 10th क्लास मार्कशीट होनी चाहिए |
- एड्रेस प्रूफ – पासपोर्ट , आधार कार्ड , वोटर कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस कोई एक होना चाहिए |
- ID प्रूफ – आधार कार्ड , पैन कार्ड , वोटर कार्ड या पासपोर्ट कोई एक होना चाहिए |
- एजुकेशन प्रूफ – डिग्री सर्टिफिकेट की कॉपी होनी चाहिए |
- इनकम प्रूफ – इनकम टैक्स रिटर्न्स 2 साल के होने चाहिए |
- पासपोर्ट -साइज फोटो होना चाहिए |
- करंट बैंक अकाउंट – 6 महीने का ’ बैंक अकाउंट स्टेटमेंट चाहिए |
- बिज़नेस प्रूफ – नगर निगम लाइसेंस या गुमास्ता होना चाहिए |
लोन के पैसे का इस्तेमाल कहा कर सकते है :- अगर आपके पास में ये सभी डॉक्यूमेंट और एलिजिबिलिटी मौजूद है तो आप नवी ऐप्प की मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल से बड़ी आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है | उसे लोन के पैसे से आप अपने बिजनेस या पर्सनल खर्च के लिए इस पैसा का इस्तेमाल कर सकते है जैसे –
- अपने बिज़नेस को बढ़ने के लिए .
- अपने बच्चों की एजुकेशन के लिए .
- अपने घर को रेनोवेट करने के लिए .
- आपके घर में कोई मेडिकल इमरजेंसी होने पर .
- घर में शादी होने पर .
- अगर आपने कोई कर्ज लिया है उसको चुकाने के लिए .
- अगर कहीं घूमने (वेकेशन) पर जाने के लिए .
- आपको कोई भी इमरजेंसी पैसे की जरुरत होने पर इन पैसो का इस्तेमाल कर सकते है .
Navi Personal Loan Salary Eligibility
- आयु सीमा – आपकी आयु सीमा 18 वर्ष से ज्यादा 65 वर्ष से कम होनी चाहिए |
- इनकम – अगर आप एक सैलेरी पर्सन तो हर महीने आपके बैंक अकाउंट में सैलरी क्रेडिट होनी चाहिए |
- इनकम लिमिट – अगर मैं इनकम की बात करूं तो 20 हजार रूपए से 25000 रुपए की रेंज में आपकी इनकम होनी चाहिए | निर्भर करता है की आप किस तरह की सिटी में रहते हैं |
- सिबिल स्कोर – अगर हम सिबिल स्कोर की बात करें तो 650 से लेकर 750 के बीच आपका सिबिल स्कोर होना चाहिए |
- काम का अनुभव – दोस्तों अगर आप कहीं पर जॉब करते हैं तो आपकी जॉब कम से कम 3 से 5 साल पुरानी होनी चाहिए | |
अगर आप ऊपर बताए Navi Loan Eligibility को पूरा करते है तो बड़ी आसानी से नवी ऐप्प की मदद से आपको लोन मिल जाएगा
Documents Required
- identity Proof – पैन कार्ड / आधार कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस कोई एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए |
- Address Proof – ड्राइविंग लाइसेंस , लाइट बिल , बैंक स्टेटमेंट या राशन कार्ड कोई एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए |
- Income Proof – 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट / सैलरी स्लिप लास्ट 6 महीने का होना चाहिए |
- Job Proof – लास्ट 6 महीने का सैलरी सर्टिफिकेट / सैलरी स्लिप लास्ट 6 महीने का होना होना चाहिए |
- Residence Proof – प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट / मकान मेंटेनेंस / बिल या लाइट बिल कोई एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए |
Navi Personal Loan is RBI Approved
दोस्तों आज के समय में बहुत से फ्रूड लोन ऐप्प आ गए है जो बहुत से लोगो को गलत तरीके से लोन देते है और उनका सभी पर्सनल डाटा चुरा लेते है, और ज्यादा पैसे की मांगते है ऐसे में हमारे मन में एक सवाल जरूर आता है, क्या नवी पर्सनल लोन ऐप्प (RBI ) यानी की भारतीय रिजर्व बैंक से एप्रूव्ड हां दोस्तों नवी लोन एप्लीकेशन (RBI) के साथ रजिस्टर्ड है | Navi Finserv Limited के नाम से इनका NBFC लाइसेंस नंबर (U65923KA2012PLC062537 ) आप चाहे तो (RBI )ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक भी कर सकते है |
चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे – 91 नंबर कलम के ऊपर इस लोन ऐप्प के रजिस्टर्ड NBFC की सभी जानकारी मौजूद है |