PayMe India एक नई फिनटेक कंपनी है , PayMe India कंपनी की शुरवात 2016 में हुई है। PayMe India देश की बैंक और NBFCके साथ मिलकर आसानी से लोन लेने में मदत करती है, PayMe India 150 से भी ज्यादा कर्मचारी हमेशा कोशिश करते है की आपको आसानी से लोन मिल सके , PayMe India की पूरी जिम्मेदारी महेश शुक्ला जी के ऊपर है जो अभी PayMe India कंपनी के सीईओ के पद पर है।
Google Play Store Retting
PayMe India लोन ऐप्प की गूगल प्ले स्टोर पर अभी तक की रेटिंग की बात करू तो बहुत अच्छी इस लोन ऐप्प की रेटिंग है , इस लोन ऐप्प को अभी तक 4.6 है और 81Kलोग अपना अनुभव लेख चुके है , इसके साथ ही 10 M+ लोग इस लोन ऐप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके है ,इस बात से पता चलता की की ये लोन ऐप्प अभी तक कितनी लोकप्रिय हो चुकी है।
PayMe India Loan Amount
2 हजार से लेकर 2 लाख रूपए तक लोन मिल सकता है।
PayMe India Loan Repayment Time
3 महीने से लेकर 24 महीने में चुकाना होता है।
Payme India Interest Rate
18% से लेकर 36 % तक हो सकता है, निर्भर करता है आपकी लोन प्रोफाइल पर बैंक या NBFC को कितना रिस्क है।
Payme India Eligibility
- लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष हो और 56 वर्ष से ज्यादा ना हो।
- लोन लेने वाला व्यक्ति एक भारतीय नागरिक हो।
- लोन लेने वाला कही जॉब करता हो और उसकी सैलरी कम से कम 15 हजार रूपए हो।
- अगर आप खुद का कोई काम कर रहे हो तो 6 महीने पुराना होना चाहिए।
- लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 650 से ज्यादा होना चाहिए।
PayMe India Loan Documents Required
- Identity प्रूफ के लिए आपके पास में – ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर id / पासपोर्ट / आधार कार्ड / पैन कार्ड आपके पास होना जरुरी है।
- एड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर id / पासपोर्ट / आधार कार्ड / लाइट बिल या बैंक का स्टेटमेंट होना अनिवार्य है।
- इसके साथ में आपको एक E-sign करना होगा आपके आधार के साथ में जो मोबइल लिंक है उस पर एक आधार के तरफ से आया OTP डालना होगा।
How to apply For Personal Loan For PayMe India Loan App
- गूगल प्ले स्टोर से PayMe India लोन ऐप्प डाउनलोड करे, और अपने ईमेल id और मोबइल नंबर से ऐप्प में रजिस्टर करे।
- अपनी कुछ बेसिक जानकारी भरे जैसे की – नाम , आधार कार्ड नंबर , पैन कार्ड , बैंक अकाउंट की जानकरी भरे।
- अपना पैन कार्ड अपलोड करे ,आइडेंटिटी प्रूफ, अपने बैंक अकॉउंट का स्टेमेंट अपलोड करे।
- जैसे ही आप सभी डॉमेन्ट अपलोड करेंगे आपको एक क्रेडिट लिमिट एसाइन्ड कर दी जाएगी।
- आपको E-sing के साथ में लोन एग्रीमेंट भी sign करना होगा।
- आपको sign-up ENach / EMandate करना होगा।
- ऊपर बताई गई सभी जानकरी जैसे ही आप भरेंगे , उसके बाद जो भी आपका लोन अमाउंट होगा आपके बैंक खाते में तुरंत ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
PayMe India Loan Example
- Loan Amount Rs, 10,000
- Rate of interest(APR) – 24%
- Loan Repayment Time- 12 Month
- Loan Monthly EMI Rs,945
- Toal Loan Amount Interest Rs,1347.15
- Total Amount Repay Rs,11,347.15
Pre approved Loan offer Link – https://play.google.com/store/apps/details?id=io.attabot.app.paymeindia
PayMe India Loan App NBFC Partners RBI Registered List
1. | Arvog -Finkurve Financial Services Ltd |
2. | Arthmate – Mamta Projects Private Ltd |
3. | Pinnacle Capital Solutions Private Ltd |
4. | PayMe India Financial Services Pvt Ltd |
Payme India Customer Care Number
payme india Loan ऐप्प पर आपको कोई भी प्रॉब्लम होती है तो आप इनके कस्टमर केयर में भी बात कर सकते है , हम आपको मोबाइल नंबर दे रहे है जिसके दुवारा आप payme india loan ऐप्प कस्टमर केयर में बड़ी आसानी से संपर्क कर सकते।
Contact Number- 0120 691 7474 Working Time -10.00AM – 6.00PM (Monday – Saturday)