paysense loan loan kaise le 2023 in hindi

PaySence loan app एक फाइनेंस सर्विसेज स्टार्टअप है , जो फाइनेंस सर्विसेज को बड़ा ही आसान बना देता है।  PaySence loan app की शुरुवात 2015 में मुंबई से हुई थी। इस लोन ऐप्प आप बिना किसी परेशानी के घर बैठे – बैठे 5 हजार रूपए से लेकर 5 लाख रूपए तक का लोन बड़ी ही आसानी से ले सकते है। PaySence loan app भारत में 180 से ज्यादा सिटी में लोन देता है , जिनमे कुछ मुख्य सिटी है – मुंबई ,बेंगलुरु , कोलकाता ,चंडीगढ़ ,चेन्नई ,और दिल्ली एनसीआर अदि।

Google Play Store Retting Paysense Loan App 

paysense loan app लोन ऐप्प की गूगल प्ले स्टोर पर अभी तक की रेटिंग की बात करू तो बहुत अच्छी इस लोन ऐप्प की रेटिंग है , इस लोन ऐप्प को अभी तक 4.4 है और 102K लोग अपना अनुभव लेख चुके है , इसके साथ ही 10M+लोग इस लोन ऐप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके है ,इस बात से पता चलता की की ये लोन ऐप्प अभी तक कितनी लोकप्रिय हो चुकी है। 

  Paysense Loan App Minimum Loan Amount

  5 हजार से लेकर 5 लाख  तक लोन मिल सकता है।

  Paysense Loan App Repayment Time 

  90 दिन  से लेकर 180 दिन  में चुकाना होता है। 

 Paysense Loan App Interest Rate

 16 % से लेकर 36 % तक हो सकता है, निर्भर करता है आपकी लोन प्रोफाइल पर बैंक या NBFC को कितना रिस्क     है।

 

  Paysense Loan Process 

  • गूगल प्ले स्टोर से पेसेंस लोन ऐप्प को डाउनलोड करे।
  • अपना मोबाइल नंबर डाल कर ऐप्प के रजिस्टर करे।
  • अपने KYC डॉक्यूमेंट जमा करे जैसे – आई डी प्रूफ ( आधार कार्ड / पैन कार्ड /वोटर कार्ड ) एड्रेस प्रूफ  ( आधार कार्ड /यूटिलिटी  बिल / रेंटल एग्रीमेंट ) इनकम प्रूफ  (बैंक स्टेमेंट लास्ट 6  महीने और एक सेल्फी फोटो।
  • जैसे ही एप्लीकेशन पूरी तरह से सबमिट होगी आपको लोन का Approvals मिल जायेगा।
  • लोन का जैसे ही फाइनल अप्प्रोवल्स हो जायेगा लोन अमाउंट का सारा पेमेंट  आपके बैंक अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

   Paysense Loan Eligibility Criteria 

  •  आपका  एक भारतीय  नागरिक होना अनिवारिया है।
  • आपकी आयु सीमा 21 से कम और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

  Paysense Loan Example 

  •  Loan Amount – Rs,1 Lakh .
  • Loan APR (per annum) – 24% .
  • Loan Pay Time –  24 Month .
  • Loan Processing Fee – Rs,2,500 .
  • Loan Amount Disbursed – Rs, 97,500 .
  • Loan EMI Amount – Rs,5391 =1,29,384 .
  • Loan Amount Interest – Rs,29,384 .
  • Final Total Amount Pay Rs,1,31,884 .

    Paysense Loan App NBFCS List 

 1  PayU Finance India Pvt Ltd
 2  IDFC First Bank
 3  Northern Arc Capital Ltd
 4  Kisetsu Saison Finance (India) Pvt Ltd
 5  Fullerton India Credit Company Ltd
 6  HDB Financial Services Ltd ,

Paysense Loan App Customer Care Number

Paysense loan app पर आपको कोई भी प्रॉब्लम होती है तो आप  इनके कस्टमर केयर में email करके बता सकते है |

email Id – Support@gopaysense.com.

 PaySense App से कैसे संपर्क करें ?

 email Id – support@gopaysense.com. इस ईमेल id पर मेल करके संपर्क कर सकते है। 

PaySense App से कितना लोन ले सकते हैं ?

5 हजार रूपए से लेकर आप PaySense App 5 लाख रूपए तक का लोन ले सकते है  निर्भर करता है ,आपकी प्रोफाइल पर बैंक को कितना रिक है |

क्या PaySense इंस्टेंट पर्सनल लोन से मेरा क्रेडिट स्कोर प्रभावित होगा ?

इस  सवाल के लिए मेरे पास में दो जवाब है , जब भी आप किसी भी लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपका कुछ क्रेडिट स्कोर कम होता है , और अगर ऐप्प PaySense लोन लेते है और टाइम से EMI नहीं चूका पते तो आपका  क्रेडिट स्कोर बहुत तेजी से कम होगा और आपको आने वाले समय में कोई भी बैंक और NBFC आपको लोन नहीं देगी। 

  PaySense is Safe ?

उतर – जी हां  PaySense लोन ऐप्प बिलकुल  सेफ है , ये लोन App  RBI के साथ रजिस्टर  6 NBFC और के बैंक  साथ मिलकर आपको लोन देता है |