नमस्कार दोस्तों अगर आप भी तुरंत लोन लेने के लिए किसी लोन ऐप्प के बारे में सोच रहे है जो सिर्फ आधार कार्ड, और पैन कार्ड अपलोड करके आपको लोन दे तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है .
इस लेख के मदत से हम आपको यहां पर बतायेगे की पेटीएम से लोन कैसे मिलेगा, पेटीएम एप से लोन लेने के लिए आपको क्या क्या स्टेप करने होगा पेटीएम ऐप में पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से जानकारी बताई गई है इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ ताकि आपको भी आसानी से पेटीएम लोन मिल जाये
Paytm Se Loan Kaise Le 2023
पेटीएम से लोन कैसे ले लोन लेने के लिए आपको अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। उसके बाद ऐप्प को ओपन करे और अपनी कुछ बेसिक जानकारी भरे जैसे की अपना पूरा नाम , मोबाइल नंबर , उसके बाद अपना बैंक अकाउंट ऐड करे अब आपका पेटीएम अकाउंट एक्टिव हो चूका है। हो सके तो अपने आसपास के किसी भी पेटीएम KYC पॉइंट अपनी kyc जरूर करा ले।
पेटीएम ऐप्प पर बिना एक भी डॉमेन्ट जमा करे आपको कम से कम 10 हजार रूपए से लेकर आपको 2.5 लाख रूपए का लोन बड़ी आसानी से मिल जाता है घर बैठे बिना किसी परेशानी के और 5 मिनट में पैसे आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाते है। नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहे है सभी स्टेप फॉलो करे आपको आसानी से लोन मेल जायेगा।
पेटीएम ऐप्प में लोन अप्लाई करने से पहले अपने डॉक्यूमेंट अच्छे से चेक कर ले आपके सभी डॉक्यूमेंट सही है की नहीं जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड में जन्म तारीख एक सामान हो नाम भी एक जैसा हो आदि। उसके बाद में अपना सिबिल स्कोर भी चेक कर ले 700 से ज्यादा होने पर ही पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करे नहीं तो लोन नहीं मिलेगा। अपने सभी डॉक्यूमेंट अपने पास रखे आपको उनके फोटो अपलोड करने होंगे।
स्टेप .1 गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप्प डाउनलोड करे – Paytm App Download Link –
स्टेप . 2 अपना मोबाइल नंबर डालें और पेटीएम ऐप्प में अपने आपको रजिस्टर करे।
स्टेप .3 अपना बैंक अकाउंट लिंक करे। इसके लिए UPI & पेमेंट सेटिंग पर क्लिक करे।
स्टेप 4. फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे ऐड बैंक अकाउंट के ऊपर क्लिक करे।
स्टेप .5 अब आप के सामने फिर से एक नई पेज ओपन होगा उसमे अपना बैंक चुने और अपना बैंक वेरीफाई करे।
स्टेप 6 . लोन्स & क्रेडिट कार्ड्स के सेक्शन में पर्सनल लोन के आइकॉन पर क्लिक करे।
स्टेप 7 . फिर से आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपमें बहुत सी जानकारी होगी जैसे – सैलरी या सेल्फ इम्पॉयड , कंपनी नाम ,सालाना इनकम ,होम add पिन कोड , सभी जानकारी डाल कर टर्म्स एंड कंडीशन के दोनों बॉक्स पर क्लिक करे।
स्टेप 8 . ये सबसे लास्ट स्टेप है इससे पता चलेगा की आपको लोन मिलेगा या नहीं इस स्टेप में आपका सिबिल स्कोर चेक होगा और सब कुछ सही रहा तो आपको एक लोन लिमिट ऑफर कर दी जाएगी।
स्टेप 9 . सब कुछ सही रहा तो आपके सिबिले स्कोर के हिसाब से आपको एक लोन अमाउंट की लिमिट शो करेगा उसके बाद गेट स्टार्टेड के ऊपर क्लिक करे।
स्टेप 10 . इस पेज में आपको अपना लोन अमाउंट चुनना होगा ,उसके बाद कितने समय के के लिए आपको EMI रखना है उसको चुने।
स्टेप 11 . अपनी एक सेल्फी अपलोड करे।
स्टेप 12 . अपनी बैंक की जानकरी भरे जिसमे आपको लोन अमाउंट को लेना है – जैसे अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालें।
स्टेप 13 .ये बिलकुल लास्ट स्टेप है जैसे ही आप बैंक अकाउंट वेरीफाई करेंगे उसमे लोन कंपनी के तरफ से एक रूपए आपके बैंक अकाउंट में डाला जायेगा और सही होने पर पूरा पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है सिर्फ 5 मिनट में।
आपने देखा ना कितना आसान है पेटीएम ऐप्प से लोन लेना। मुझे लगता है आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की पेटीएम से कैसे लोन लिया जाता है।
Paytm Personal Loan Eligibility
पेटीएम ऐप्प से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको पेटीएम पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी को पूरा करना होगा ताकि आपको बिना किसी परेशानी के आपको आसानी से पर्सनल लोन मिले सके।
- एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- सैलरी या सेल्फ एम्प्लॉयड होने चाहिए।
- आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- पैन कार्ड और आधार कार्ड होना बहुत जरुरी है।
- बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- सिबिल स्कोर 700 से अधिक हो।
नोट – अगर आप पेटीएम ऐप्प से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपको पेटीएम की एलिजिबिलिटी पूरा करना होगा। पेटीएम से लोन लेने की लिए आप पेटीएम ऐप्प को हर जगह इस्तेमाल करे और अपने सभी ऑनलाइन पेमेंट पेटीएम की मदत से करे आपको 6 महीने बाद पेटीएम खुद पर्सनल लोन ऑफर करेगा।
Paytm Personal Loan Documents
अगर आप पेटीएम ऐप्प से पर्सनल लोन अप्लाई करने का सोच रहे है तो आपके पास में इन डॉक्यूमेंट का होना बहुत जरुरी होता है ,ID प्रोफ ,एड्रेस प्रोफ ,इनकम प्रोफ और बैंक की जानकरी इस प्रकार के डॉमेन्ट होना आपके पास बहुत जरुरी होता है।
ID PROF – पैन कार्ड , आधार कार्ड , वोटर ID कार्ड आदि।
ADD PROF – आधार कार्ड ,वोटर कार्ड ,पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
INCOME PROF – लास्ट 6 महीने का बैंक स्टेटमैंट या इनकम टैक्स /GST आदि।
BANK ACCOUNT – एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए।
Paytm Personal Loan Age Limit
पेटीएम ऐप्प से लोन लेने के लिए आपकी आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा की जानकारी पेटीएम ने साझा नहीं की है पर दूसरे लोन ऐप्प में आयु सीमा 55 वर्ष से अधिक होती है।
Paytm Loan Interest Rate
अगर में पेटीएम ऐप्प पर पर्सनल लोन के रेट ऑफ़ इंटरेस्ट की बात करू तो कम से कम 10.50% से लेकर 35% का पर्सनल लोन के ऊपर इंटरेस्ट चार्ज लगता है। अगर आप अपने लोन के ऊपर रेट ऑफ़ इंटरेस्ट को कम रखना चाहते है तो अपने सिबिल स्कोर को लोन अप्लाई करते समय 750 से ज्यादा रखे आपका रेट ऑफ़ इंटरेस्ट अपने आप कम हो जायगा।
Paytm Personal Loan Processing Fee
पेटीएम के ऊपर अगर आप पर्सनल लोन अप्लाई करते है तो आपको 0 % से लेकर 6 % का लोन के ऊपर प्रोसेसिंग Fee चार्ज लगता है |
Paytm Personal Loan Repay Time
अगर आप पेटीएम से पर्सनल लोन लेते है तो उसको जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय मिलता है। निर्भर करता है की लोन अमाउंट कितना है और आपकी लोन प्रोफाइल पर बैंक या NBFC को कितना रिस्क है।
Paytm Personal Loan Lending Partner List
अगर आप भी पेटीएम लोन लेना चाहते है तो आपको बता दे की अभी पेटीएम तीन NBFC से फण्ड दे रहा है। अगर पेटीएम से आपको पर्सनल लोन मिलता है तो किसी एक पार्टनर से आपको लोन मिलेगा।
1. | Herofin Crop |
2. | Aditya Birla Capital |
3. | Clix Capital |
Paytm Personal Loan Cibil Score
अगर आप भी सोच रहे है की पेटीएम से लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर लगता है , तो इसका एक सही जवाब दे पाना थोड़ा मुसकिल सा लगता है है में क्यों कह रहा हु क्योकि पेटीएम ऐप्प से जब भी पर्सनल लोन मिलता है उसको तीन NBFC में से कोई एक NBFC लोन देती है और सबका लोन देने का रूल अलग अलग होता है पर में अपने अनुभव के आधार से आपको बता रहा हु की 700 से ज्यादा आपका सिबिल स्कोर हो तभी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करे आपका पर्सनल लोन आसानी से पास हो जायेगा।
Paytm Personal Loan Disbursement Time
मेने जब अपने दोस्त के लिए पेटीएम ऐप्प से पर्सनल लोन अप्लाई किया था उसके सभी डॉमेन्ट सही थे तो पेटीएम ऐप्प ने सिर्फ 5 से भी कम टाइम में उसके बैंक अकाउंट में पेमेंट क्रेडिट कर दिया था ,आप भी मान सकते है की पेटीएम से पर्सनल लोन डिस्बर्समेंट टाइम सिर्फ 5 मिनट से भी कम टाइम लगता है।
Paytm Personal Loan Rejected
आप में से बहुत से लोगो का Paytm Personal Loan Rejected हो जाता है , पर आपको समझ ही नहीं आता है की आपका लोन क्यों रिजेक्टेड हुवा है में आपको कुछ बेसिक से कारण बता रहा हु अगर आप लोन लेते समय उनको अप्लाई करेंगे तो आपका पर्सनल लोन पेटीएम में कभी रिजेक्टेड नहीं होगा।
- कम से कम पेटीएम का अकाउंट 6 महीने पुराना होना चाहिए।
- आपका सिबिल स्कोर 700 से प्लस होना चाहिए।
- ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन लेनदेन पेटीएम ऐप्प से करे।
- पर्सनल लोन अप्लाई करने से पहले पेटीएम पोस्टपेड 6 महीने इस्तेमाल करे और टाइम पर उसका बिल जमा करे।
- अपने बैंक अकाउंट को कभी जीरो ना होने दे।
- अगर इन सभी स्टेप को आप फॉलो करेंगे तो आपको आसानी से पेटीएम ऐप्प से पर्सनल लोन मिल जायेगा बड़ी ही आसानी से।
Paytm Personal Loan NOC Download
जब भी आप कोई लोन ले और उसको पूरा जमा कर दे तो आपने NOC लेना कभी ना भूले।
अगर आप ने भी पेटीएम ऐप्प से पर्सनल लोन लिया था और उसको टाइम से जमा कर दिया है और अब आपको समझ नहीं आ रहा है की लोन की paytm personal loan noc Download करे तो आपको हम कुछ स्टेप बता रहे है उनको फॉलो करे।
- अपना पेटीएम ऐप्प ओपन करे और पर्सनल लोन पर tap करे , इसमें आपके लिए कोई नया लोन ऑफर होगा तो देख जायेगा और उसके नीचे लेखा होगा Closed Loans जिस लोन को आप बंद करना चाहते है उसके ऊपर क्लिक करे।
- अब आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा उसमे लोन डॉक्यूमेंट के ऊपर क्लिक करे।
- फिर से आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको ( NO Objection Certificate ) पर क्लिक करे अब आपके एक ईमेल ID show करेगा उसके ऊपर क्लिक करे।
- 5 मिनट वेट करे आपकी NOC आपकी रजिस्टर ईमेल पर Send कर दी गई है , आप चाहे तो अपनी ईमेल से डाउनलोड कर ले।
Paytm Personal Loan Bounce Charges
दोस्तों आप ने भी बहुत बार सुना होगा लोन के ऊपर एक बाउंस चार्जेज लगता है। बाउंस चार्जेज क्या होता है। जब भी आप किसी बैंक या NBFCसे लोन लेते है तो आपको उसकी EMI जमा करने के लिए एक तारीख बैंक की तरफ से दी जाती जाती उस दिन आपके बैंक अकाउंट से EMI कट जाती है , अगर आप उस तारीख को अपने बैंक अकाउंट में बैलेंस नहीं रखते है तो बैंक और आपने जिससे लोन लिया है दोनों आपके ऊपर बाउंस चार्जेज लगते है। सभी बैंक का चार्जेज अलग – अलग होता है। Paytm Personal Loan Bounce Charges की बात करे तो पेटीएम में आपको बाउंस चार्जेज ( 200+18 % GST ) देना होता है। बैंक भी आपको इतना ही चार्जेज लगाती है।
नोट- सब सवाल आता है की बाउंस चार्जेज से कैसे बचा जाये इसके लिए आप अपने बैंक अकाउंट में हमेशा अपनी Date के पहले बैलेंस रखे। मान लीजिये आपकी EMI की तारीख ( 5 -11 -2022 ) है, इस दिन आपकी EMI 5000 रूपए काटी जाती है तो आप ( 30 -10 -2022 ) को अपने बैंक अकाउंट में 5000 रूपए जमा कर दे। आपको कभी भी बाउंस चार्जेज नहीं लगेगा।
Paytm Personal Loan Pre Closure Charges
दोस्तों अगर आप ने भी पेटीएम ऐप्प से पर्सनल लोन लिया है तो आपके लिए बहुत जरुरी हो जाता है Paytm Personal Loan Pre Closure Charges को जानना। जब भी आप किसी बैंक या NBFC से कोई भी लोन ले तो उसके Pre Closure Charges के बारे में अच्छे से जान ले बाद में जब आपके पास पैसे आ जाते है और आप लोन को बीच में बंद करने जायेगे तो आपको बहुत नुकसान उठना पड़ सकता है। में आपको के उदहारण की मदत से समझने की कोशिस करता हु – मान लीजिये की आप ने किसी बैंक से ( 70000 ) रूपए का लोन लिया है ,और आप ने EMI से ( 20000 ) रूपए जमा कर दिए है , जब आप बाकि बचे लोन को बंद करेंगे तो बैंक आपके ऊपर लोन Pre Closure Charges लगाएगा। सभी बैंक और NBFC के अलग – अलग होते है। अगर में पेटीएम की बात करू तो आपको ( 4 % +GST ) लोन अमाउंट के प्रिंसिपल पर देना होगा। नोट – ये चार्जेज पेटीएम के लोन पार्टनर ( CLIX ) के है अगर किसी और NBFC से आपका लोन पास होता है तो लोन अग्रीमेंट में चेक करे।
Paytm Customer Care Number
दोस्तों आपके साथ भी बहुत बार ऐसा हुवा होगा की कुछ जानकरी आपको पेटीएम ऐप्प में नहीं मिल रही है, या आप कोई कम्पलेंट करना चाहते है पर आपके पता नहीं या या आपके पास पेटीएम का कस्टमर केयर का नंबर और ईमेल नहीं है। नीचे हम पेटीएम ऐप्प के नंबर और ईमेल आपके साथ साझा कर रहे है।
Paytm Customer Care Number – 0120-4440440
Personal Loan –
Social Media Twitter Handle – @Paytmcare
24*7 In App Support –https://m.paytm.me/ccloan
Paytm Postpaid
Social Media Twitter Handle – @Paytmcare
24*7 Customer Care Support –https://m.paytm.me/paytm_post
Paytm Nodal Officer Details
Name – Aditya Ranade
Nodal Grievance Officer
E-mail ID – grievance-redressal_lending@paytm.com
Phone – 01205083345
आशा करता हु की इन नंबर और ईमेल की मदत से आपकी परेशानी हल हो जाएगी।
पेटीएम पर पर्सनल लोन कैसे मिलता है?
उतर – पेटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास पेटीएम अकाउंट होना बहुत जरुरी होता है। पेटीएम पर पर्सनल लोन लेने के लिए आपको लोन्स & क्रेडिट कार्ड्स के टैब में आना होगा उसमे आपको पर्सनल लोन लेखा देखेगा उसके ऊपर क्लिक करे और अपनी बेसिक जानकारी भरे आपको पेटीएम पर पर्सनल लोन मिल जायेगा।
पेटीएम पर्सनल लोन पर कितना ब्याज लगता है?
उतर – अगर आपका पेटीएम से पर्सनल लोन पास हो जाता है तो आपको 10.50% से लेकर 35% का पर्सनल लोन के ऊपर इंटरेस्ट चार्ज लगता है।
पेटीएम से कितना लोन ले सकते हैं?
उतर – कम से कम 10 हजार रूपए से लेकर 2 .5 लाख रूपए तक का पेटीएम से लोन ले सकते हैं।