नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है Privo लोन ऐप्प इंस्टेंट क्रेडिट लाइन ऐप्प के बारे में। Privo लोन ऐप्प आपको 2 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन देता है। ये लोन ऐप्प भारतीय रिजर्व बैंक के साथ में रजिस्टर है। ये लोन ऐप्प आपको 650 सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन ऑफर करता है। कुछ समय के लिए Privo लोन ऐप्प पर एक ऑफर भी चल रहा है , जीरो प्रोसिंग फीस और जीरो फोरक्लोज़र चार्जेज। Privo लोन ऐप्प से सम्बंधित सभी जानकारी आपको नीचे विस्तार से प्रदान की जा रही है।
Privo App Se Personal Loan Kaise Le
परिवो ऐप्प से पर्सनल लोन लेने के लिए इस वीडियो को पूरा देखे इसमें बिलकुल विस्तार से बताया गया है की आपको लोन लेने के लिए कैसे प्रोसेस करना है। वीडियो में बताये सभी स्टेप फॉलो करे आपको बड़ी ही आसानी से लोन मिल जायेगा।
Privo App Personal Loan Eligibility
परिवो ऐप्प से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको इनकी लोन एलिजिबिलिटी को पूरा करना होगा।
- आपकी आयु सीमा 21 वर्ष से कम और 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- अगर आप एक सैलरी पर्सन है तो आपकी सैलरी ₹18,000 रूपए से अधिक होनी चाहिए।
- आपका सिबिल स्कोर 650 से अधिक होना चाहिए।
- आपके पास में एक एंड्राइड मोबाइल फ़ोन होना चाहिए।
Privo App Personal Loan Documents Required
परिवो लोन ऐप्प पहली ऐसी पर्सनल लोन ऐप्प है जिसमे आपको सिर्फ कुछ डाक्यूमेंट्स रिक्वायर्ड होती है। और घर बैठे आपको लोन मिल जाता है।
- आपके पास एक पैन कार्ड होना होना चाहिए।
- आपके पास आधार कार्ड होना होना चाहिए।
- आपके पास एक मोबाइल नंबर होना होना चाहिए।
- लास्ट में आपको अपनी एक सेल्फ अपलोड करना होगा और आपका लोन हो जायेगा।
Privo App Personal Loan Time Period
अगर आपको भी नहीं पता है की परिवो लोन ऐप्प में पर्सनल लोन चुकाने के लिए कितना टाइम पीरियड मिलता है तो इसकी जानकारी हम बिलकुल विस्तार से देने वाले है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको कम से कम 3 महीने और ज्यादा से ज्यादा 60 महीने का समय मिलता है।
Privo App Personal Loan Interest Rate
दोस्तों अगर आपको भी नहीं पता है की परिवो ऐप्प से पर्सनल लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट रेट लगता है। इस लेख में हम इसकी जानकरी आपको बिलकुल विस्तार से देने वाले है। दोस्तों इंटरेस्ट रेट आपकी लोन प्रोफाइल पर कितना रिस्क है उसके हिसाब से बैंक और लोन देने वाली NBFC Diside करती है। बैंक आपको पर्सनल लोन देने से पहले बैंक कुछ बातो पर विशेष ध्यान देता है जैसे – लोन हिस्ट्री , पेमेंट हिस्ट्री, इनकम आदि। अगर सब सही है उसके बाद आपको बैंक की तरफ से लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा ये बताया जाता है।
नोट – हमेशा जब भी कोई भी लोन ले उसकी अभी EMI समय पर जमा करे आपको हमेशा बहुत कम इंटरेस्ट रेट लोन मिलेगा।
अगर में परिवो लोन ऐप्प की बात करू तो आपको 13.49% से लेकर 29.99% का सालाना ब्याज दर लिया जाता है।
Privo App Loan Apply Link – https://rb.gy/o2c7ai
Privo App Personal Loan Foreclosure Charges
अगर आपको भी नहीं पता की परिवो ऐप्प से पर्सनल लोन फोरक्लोसूरे करने पर कितना चार्जेज लगता है तो इसकी जानकरी हम इस लेख में बिलकुल विस्तार से देने वाले है।
- अगर आप पर लोन अमाउंट का ओवरडुए होता है तो इसका इंटरेस्ट रेट आपको 36% सालाना लगने वाला है।
- अगर आप लोन को पार्ट पेमेंट या फुल पेमेंट में जमा करेंगे तो आपको 5% लोन अमाउंट इंटरेस्ट और 18% GST देना होगा
- अगर आपका (चेक या NACH ) रिटर्न होने पर आपको Rs 250/- रूपए और 18% GST देना होगा।
- आपको एक और चार्ज लगेगा Dishonour चार्ज Rs 450/- रूपए और 18% GST देना होगा।
अगर आप इन सभी चार्जेज से बचना चाहते है तो अपने बैंक अकाउंट में हमेशा EMI डेट से पहले अकाउंट में पैसे रखे ताकि आपको कोई भी चार्ज पाय ना करना पड़े।
Privo App Personal Loan NBFC List
अगर आप भी परिवो ऐप्प से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है और आपकी नहीं पता है की इस लोन ऐप्प में NBFC कौन है तो इसकी जानकरी हम बिलकुल विस्तार से देने वाले है। इस लोन ऐप्प की NBFC ( Kisetsu Saison Finance India Pvt Ltd जो भारतीय रिजर्व बैंक के साथ में रजिस्टर भी है जिसका लाइसेंस नंबर (CIN: U65999KA2018FTC113783 ) है।
Privo Loan Customer Care Number
अगर आपने परिवो लोन ऐप्प से कोई लोन लिया है और आपके मन में इसको लेकर कोई सवाल है जो आपको पता है तो इसके लिए आपको परिवो लोन ऐप्प के कस्टमर केयर में बात करना होगा। इसकी जानकरी हम नीचे दे रहे है आप इनको ईमेल या इनके कस्टमर केयर में बात करके अपनी समस्या का समाधान बड़ी ही आसानी से पा सकते है।
Email support@creditsaison-in.com/support@privo.in
Customer Care Number: 18001038961
Privo Loan is Real or Fake
दोस्तों अभी गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सी चीन की लोन ऐप्प मौजूद है इसमें से एक सही लोन ऐप्प को चुन पाना बहुत मुश्किल सा हो जाता है।अगर आपके मन में भी ये साल चल रहा है की परिवो लोन ऐप्प रियल लोन ऐप्प है या फेक तो ये लोन आप भारतीय रिजर्व बैंक के साथ में रजिस्टर है। आप बिना डरे परिवो लोन ऐप्प से लोन ले सकते ह। Privo loan is real लोन ऐप्प है |
Privo Loan RBI Approved
अगर आपके मन में भी सवाल चल रह है की क्या परिवो लोन RBI के एप्रूव्ड है। परिवो लोन ऐप्प भारतीय रिजर्व बैंक के साथ में रजिस्टर है। जिसकी NBFC ( Kisetsu Saison Finance India Pvt Ltd ) है जिसका लाइसेंस नंबर (CIN: U65999KA2018FTC113783 ) है।