Stashfin Loan Aap Se Loan Kaise Le 2023

StashFin  लोन एक डिजिटल टेक कंपनी है जो भारत में RBI के साथ जो रजिस्टर NBFC है उनके साथ मिलकर अपनी मोबाइल ऐप्प से सभी  को लोन लेने में मदत करती है। इस लोन ऐप्प कंपनी को बनाने वाली टीम को फाइनेंस में बहुत अच्छा अनुभव है , इस कंपनी को चलाने वाले लोगो को बहुत अधिक अनुभव है, StashFin Loan App टीम मेंबर ने दुनिया की सबसे अच्छी बैंको के साथ काम किया है जैसे की Bank of America, Merrill Lynch, Citi, Deloitte, Kabbage  इन सभी बड़ी कंपनी  के साथ काम करने का अनुभव है इनके पास में। StashFin एक अच्छी लोन देने वाली लोन आप है जो अभी तक बहुत सेलोगो को लोन दे चुकी है।

भारत की सबसे तेज, आसान, सबसे सुरक्षित और स्मार्ट CREDIT LINE & INSTANT FUNDS APP. । स्टैशफिन अकारा कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ पंजीकृत एक एनबीएफसी है। स्टैशफिन आपको कम ब्याज दरों पर ₹10,00,000 तक की क्रेडिट लाइन आपको प्रदान करता है। 

STASHFIN लोन ऐप्प की गूगल प्ले स्टोर पर अगर में रेटिंग की बात करू तो बहुत अच्छी इस लोन ऐप्प की रेटिंग है , इस लोन ऐप्प को अभी तक 3.7   है और 198Kलोग अपना अनुभव लेख चुके है , इसके साथ ही  50 लाख लोग इस लोन ऐप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके है ,इस बात से पता चलता की की ये लोन ऐप्प अभी तक कितनी लोकप्रिय हो चुकी है.

Stashfin Loan Amount 

1 हजार से लेकर 10 लाख रूपए तक लोन मिल सकता है। 

Stashfin Loan Repayment Time 

3 महीने से लेकर 36 महीने में चुकाना होता है। 

Stashfin Loan Interest Rate 

9.99% से लेकर  35.99% तक हो सकता है निर्भर करता है आपकी लोन प्रोफाइल पर बैंक या NBFC को कितना रिस्क है।

Stashfin Loan Eligibility 

इस लोन एप्प से लोन लेने के लिए आपका आय या वेतन /रोज़गार होना चाहिए।  इसके साथ ही आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। और भारतीय नागरिक होना भी जरुरी है। 

  • गूगल प्ले स्टोर से STASHFIN ऐप्प  को डाउनलोड करे और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऐप्प में लॉगिन करे।
  • अपनी बेसिक डिटेल डाले जैसे की – अपना नाम , जन्म तारीक, पिता का नाम माता का नाम अदि।
  • अपने KYC DOCUMENT जमा करे जैसे की -पैन कार्ड /आधार कार्ड अदि।
  • जैसे  ही आप E-sigh or लोन एग्रीमेंट एप्रूव्ड होता है ,आपके लोन अमाउंट का सारा पैसा पके बैंक अकाउंट में 5 मिनट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। 

StashFin  Loan App Docment Required 

  •  सेल्फ इमेज
  • आवश्यक दस्तावेज़ एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए )
  • पहचान प्रमाण ( पैन आईडी )
  • Bank Statement.
  • ITR / GST PAPER

StashFin  Loan App NBFC Bank Partner List 

 1.  SBM Bank
 2.  DMI Finance
 3.  Visu Leasing & Finance Pvt Ltd
 4.  AU Small Finance Bank
 5. Kisetsu Saison Finance (India) Pvt Ltd

StashFin  Loan Example For Calculation 

  • Amount Rs – 10,000
  • Tenure Time – 3 months
  • Rate of Interest – 11.99% p.a.
  • Processing Fee – 0
  • Total Interest – 167
  • EMI Amount Rs,₹3389
  • APR – 11.99%
  • Amount Loan Disbursed – 10,000
  • Total Repayment Amount: 10,167

    Sample Monthly EMI & Interest Detail 

     1.    Amount       Interest   EMI
     2.  Rs, 3389   Rs,83.25    3305.74  
     3.  Rs, 3389    Rs,55.73    3333.26
     4.  Rs, 3389    Rs,27.98    3361.01

    Stashfin Loan Customer Care Number 

STASHFIN APP पर आपको कोई भी प्रॉब्लम होती है. तो आप  इनके कस्टमर केयर में भी बात कर सकते है , हम आपको एक एक ईमेल id दे रहे है जिसके दुवारा आप STASHFIN APP  से बड़ी आसानी से संपर्क कर सकते। 

Customer care number : 1800-102-4488
EMAIL: CUSTOMERCARE@STASHFIN.COM

स्टेशफिन एप क्या है ?

StashFin Loanऐप भारत का सबसे तेज़ आसान, सुरक्षित और स्मार्ट क्रेडिट लाइन और पर्सनल लोन देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है. इस ऐप के माध्यम से आपको कई तरह का लोन मिल सकता है |

क्रेडिट लाइन कार्ड कैसे काम करता है ?

 क्रेडिट लाइन कार्ड मे आप पैसे लोड कर सकते हैं और अपनी  जरुरत के अनुसार उपयोग कर सकते  हैं। आपको अपने कार्ड में पैसे डालने के लिए StashFin App का उपयोग करना होगा।

क्या Stashfin एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है ?

हां stashfin एक सुरक्षित लोन ऐप्प जो RBI में रजिस्टर NBFC साथ मिलकर  सभी को  लोन देती है।