Top 20 Instant Loan Apps 2023

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले 20 ऐसी लोन ऐप्प के बारे में जो आपको सबसे जल्दी और बहुत है फ़ास्ट पर्सनल लोन प्रोवाइड करवाती है। इन 20 पर्सनल लोन ऐप्प में आपको 5 हजार रूपए से लेकर 5 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन मिलेगा।ये सभी लोन ऐप्प भारतीय रिजर्व बैंक के साथ में रजिस्टर है। इन लोन ऐप्प में आपके साथ कोई भी फ्रूड नहीं होगा। ये लोन ऐप्प आप से कोई भी फिजिकल डॉक्यूमेंट नहीं लेते है। पुरे लोन का प्रोसेस ऑनलाइन होता है। अगर आपको इन 20 पर्सनल लोन ऐप्प से लोन मिलता है तो 2 से 4 घंटे में पैसे आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाते है।

20. Money Tap Credit Line & Loan

ये लोन ऐप्प आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन देता है। इस लोन ऐप्प से आपको 5 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन मिल जाता है। इस लोन ऐप्प में आपको 12 % से लेकर 36% तक ब्याज चुकाना पड़ता है। इस ऐप्प से लोन चुकाने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 36 महीने का समय मिलता है। इस लोन ऐप्प से लोन लेने के लिए आपकी सैलरी 30 हजार रूपए होना चाहिए।

19. Indialends Instant Approval Personal Loan

दोस्तों ये लोन ऐप्प आपको बहुत तरह के लोन और क्रेडिट कार्ड ऑफर भी देती है। इंडिया लेंड्स के साथ 50 बैंक और NBFC जुड़े हुवे है। इंडिया लिंड्स एक लोन प्लॅटफॉम है जहाँ आप अपनी लोन प्रोफाइल को सबमिट करके बड़ी है आसानी से अपने लिए पर्सनल ऑफर चेक करे सकते है। इंडिया लिंड्स से आपको 50 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। इंडिया लिंड्स से अगर आपको पर्सनल लोन मिलता है तो आपको 10 .25 % से लेकर 25 % ब्याज लगता है। ये कम या ज्यादा भी हो सकता है आपके सिबिल स्कोर के हिसाब से। लोन को चुकाने के लिए आपको 1 साल से लेकर 5 साल का समय मिलता है। इंडिया लेंड्स ऐप्प से लोन लेने के लिए आपकी आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और 60 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आपकी सैलरी से कम से कम 10 हजार रूपए की इनकम होनी चाहिए।

18.RupeeRedee – Personal Loan App

दोस्तों इस लोन ऐप्प में अगर आपका लोन पास होता है तो सिर्फ 10 मिनट में पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जायेगे।
लोन का पुरा प्रोसेस ऑनलाइन होता है। इस लोन को आप किसी भी इमरजेंसी में इस्तेमाल कर सकते है जैसे – ट्रेवल ,शॉपिंग , बिल पेमेंट , और स्कूल की फीस भी जमा कर सकते है। इस ऐप्प से पर्सनल लोन लेने पर आपको 12% से लेकर 36% तक का इंटरेस्ट रेट लगता है। डिपेंड करता है की आपका क्रेडिट स्कोर कितना है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 62 दिन से लेकर 120 दिन तक का समय मिलता है। ये लोन ऐप्प भारतीय रिजर्व बैंक के साथ जो NBFC रजिस्टर है उनके साथ मिलकर आपको लोन देती है। इस लोन ऐप्प से आपको ₹2,000 रूपए से लेकर ₹25,000 रूपए तक का पर्सनल लोन बड़ी ही आसानी से मिल जाता है। ये लोन सिर्फ पैन कार्ड और आधार कार्ड पर मिलता है। इस लोन को लेने के लिए आपकी आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक हो और कम से कम आपकी महीने की इनकम ₹15000 रूपए हो तो बड़ी ही आसानी से आपको पर्सनल लोन मिल जायेगा RupeeRedee Personal Loan app से।

17.CASHe Personal Loan App

Cashe लोन ऐप्प आपको 1,000 रूपए से लेकर Rs 4,00,000 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है। अगर Cashe लोन ऐप्प से आपका लोन मिलता है तो लोन के पैसे तुरंत ही आपकी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते है। Cashe आपको Buy Now Pay Later लिमिट भी ऑफर करता है। आप 0%* इंटरेस्ट के साथ में शॉपिंग लोन ले सकते है इनके मर्चेंट्स के साथ जैसे – Amazon, Flipkart, Big Basket, Apollo Pharmacy, Uber and Myntra और बाद में Easy EMI लोटा सकते है। इस ऐप्प से लोन लेने के लिए आपकी महीने की सैलरी कम से कम ₹12000 रूपए होनी चाहिए। आपकी आयु सीमा 21 वर्ष से अधिक होना चाहिए। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 महीने से लेकर18 महीने का समय मिलता है। ये लोन आपको सिर्फ एक सेल्फ और पैन कार्ड आधार कार्ड से मिलता है।

16.FlexSalary Instant Loan App