नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम बात करने वाले है की 2023 Top 5 Buy Now Pay Later Apps in India। भारतीय रिजर्व बैंक के नोटिस के बाद से बहुत से ऐप्प तो बंद हो गए है या काम ही नहीं कर रहे है। तो इस लेख में मदत से हम आपको बताने वाले है की वो कौन से Top 5 Buy Now Pay Later Apps जो 2023 में भी चल रही है। इन पाय लेटर ऐप्प में से में भी कुछ ऐप्प का इस्तेमाल करता हु और में अपने निजी अनुभव से आपको बता सकता है की कौन से पाय लेटर ऐप्प सबसे बेस्ट
5. Freecharge – Pay Later
दोस्तों हमने इस ऐप्प को पांचवे नंबर पर रखा है। इस ऐप्प के गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.3 और 1M+ लोग इस ऐप्प को लेकर अपना अनुभव दे चुके है। इस ऐप्प को 10M+ लाख लोग अपने मोबाइल में अभी तक डाउनलोड कर चुके है। इस ऐप्प के मदत से आपको पर्सनल लोन भी मिल सकता है। इस ऐप्प में आपको 5 हजार रूपए से लेकर 5 लाख तक की लिमिट मिलती है। इसकी लेंडिंग पार्टनर बैंक एक्सिस बैंक है। इसकी पेय लेटर लिमिट को आप बिना किसी चार्ज के 30 तक इस्तेमाल कर सकते है। जब पहली बार आप इसको एक्टिव करेंगे तो आपको चार्ज पेय करना होगा।
4. Ring Pay Later App.
दोस्तों हमने चौथे नंबर पर रिंग ऐप्प को रखा है। रिंग ऐप्प की मदत से आप Rs.35,000 हजार रूपए तक लिमिट ले सकते है। सिर्फ 2 मिनट के अंदर आपकी लिमिटअप्प्रूव हो जाती है।आप किसी भी रिंग ऐप्प पार्टनर स्टोर्स पर जाकर अपने डेली के खर्च के लिए रिंग ऐप्प का इस्तेमाल कर सकते है। रिंग ऐप्प की लिमिट को आप बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते है। रिंग ऐप्प के साथ में 3 लाख पार्टनर स्टोर्स काम करते है। यह भी एक बेहतर पाय लेटर ऐप्प मन जाता है| रिंग ऐप्प आपको पर्सनल लोन भी ऑफर करता है।
3. Simpl Pay Later.
हमारी लिस्ट में हमने सिम्पल पाय लेटर ऐप्प को तीसरे नंबर पर रखा है। सिम्पल पाय लेटर ऐप्प की मदत से आप सभी ऑनलाइन ऐप्प में इसका इस्तेमाल कर सकते है जैसे – जोमाटो , बिगबास्केट , ब्लिंकित , MakeMy ट्रिप , दूंजो , जिओमार्ट , ज़िप्तो , टाटा 1mg , नयका , अर्बन कंपनी , गोबिबो , रेडबस आदि।
सिम्पल पाय लेटर ऐप्प से आप लगभग भी तरह के अपने पाय पाय कर सकते है जैसे – गैस बिल , इलेक्ट्रिसिटी बिल , वाटर बिल , पोस्टपेड बिल सिम्पल पाय लेटर ऐप्प से आप अपने सभी बिल पेमेंट और डेली के खर्च मैनेज कर सकते है।
सिम्पल पाय लेटर ऐप्प में आपको जीरो चार्ज के ऊपर 15 दिन तक का समय मिलता है। सिम्पल पाय लेटर ऐप्प सबसे बेस्ट है अभी के लिए।
2. PostPe – Shop Now Pay Later.
दोस्तों हमारी लिस्ट में हमने पोस्ट पे को दूसरे नंबर पर रखा है। पोस्ट पे भी एक बेहतर पाय लेटर ऐप्प है। ये ऐप्प आपको 30 दिन के लिए इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट लिमिट ऑफर करता है।
पोस्ट पे ऐप्प की मदत से आप किसी भी QR कोड को स्कैन करके आप आसानी से पेमेंट कर सकते है। पोस्ट पे ऐप्प में आपको Rs. 1,000 से लेकर दस लाख रूपए तक की लिमिट ऑफर की जाती है। अगर आपके पास टाइम पर पैसे नहीं है तो इसके लिए आप 3/4/5/6 EMI बनाकर इसका पेमेंट कर सकते है।
1.MobiKwik – UPI Bills pay Later.
दोस्तों हमारी लिस्ट में मेने फर्स्ट नंबर पर मोबिक्विक पाय लेटर को रखा है इसको नंबर एक पर रखने है बहुत से कारण भी है। इस ऐप्प की हर सर्विस बहुत है फर्स्ट है। मोबिक्विक में आपको पाय लेटर से लेकर लोन और सभी बिल पेमेंट करने की सहूलियत मिलती है बिना किसी नियम और शर्त के। अगर आप मोबिक्विक की पाय लेटर लिमिट का इस्तमाल करते है और उसके सभी पेमेंट को टाइम से जमा करते है तो आपको मोबिक्विक ऐप्प से 2 रूपए तक का पर्सनल लोन भी मिल सकता है जो मोबिक्विक ऐप्प को सबसे अलग बनता है। मोबिक्विक ऐप्प की पाय लेटर की लिमिट को चुकाने के लिए आपको 15 दिन का समय मिलता है।