Tata Capital Personal Loan Kaise Le

Tata Capital Personal Loan Kaise Le – दोस्तों जिस हिसाब से समय चल रहा है ऐसे में आपको अचानक से पैसों की जरुरत पड़ जाती है ऐसे में हम बैंकों से लोन के लिए अप्लाई कर देते हैं, ऐसे में हर किसी को बैंक से लोन मिल पाना कोई आसान काम नहीं है , क्योंकि बैंक से लोन लेने का मतलब लोहे के चने चबाने जैसा काम है , बैंक से लोन लेने के लिए आपको बैंक की सभी नियम और शर्तो को पूरा करना होता है , जैसे आपकी सैलरी आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट होनी चाहिए , आपके इसका प्रूफ भी होना चाहिए की आप कही पर जॉब करते है ऐसे बहुत से सवाल और जवाब आपको देना होता है बैंक से लोन लेने के लिए इसमें काफी आपका समय ख़राब हो जाता है . जिसके कारण बैंक से आम आदमी को लोन नहीं मिलता है .

ऐसे में लोगों को आसान नियम और शर्तों में लोन उपलब्ध करवाने के लिए टाटा ग्रुप ने TATA Capital Personal Loan की शुरुवात की है , टाटा कैपिटल की मदत से हर कोई बड़ी आसानी से घर बैठे पर्सनल लोन ले सकता है इस लोन के पैसे को आप अपनी जरूत के हिसाब से कही पर भी खर्च कर सकते है – जैसे अपने बिजनेस या घर के जरुरी काम को पूरा कर सकते हैं।

अगर आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो टाटा कैपिटल पर्सनल लोन क्या है ? इस लोन के लाभ, लोन पात्रता, जरुरी दस्तावेजों से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी इस लेख के माध्यम से आप बड़ी आसानी से जान सकेंगे।

Tata Capital Personal Loan ( टाटा कैपिटल पर्सनल लोन )

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन टाटा ग्रुप द्वारा सभी भारतीय नागरिक को लोन की सुविधा देने के लिए शुरू किया गया है, टाटा कैपिटल की मदत से आप ₹75,000 हजार से लेकर – ₹35,00,000 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है।

अगर आपको यहाँ से लोन मिलता है तो इसकी ब्याज दर 10.99% से शुरूवात होती है निर्भर करता है आपकी लोन प्रोफाइल कर कितना रिस्क है , इस लोन चुकाने के लिए आपको 6 साल तक समय दिया जाता है । टाटा ग्रुप अपने ग्राहकों के लिए समय समय पर प्री-अप्रूवड इंस्टेंट पर्सनल लोन भी देता है , इस लोन में आपको कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं देना होता है और सिर्फ 4 घंटे में पैसे आपके बैंक अकाउंट के टाटा कैपिटल दुवारा ट्रांसफर कर दिए जाते है |

टाटा कैपिटल अपने ग्राहक को उनकी जरूत के हिसाब से कई तरह के लोन देता है जैसे – ओवरड्रॉफ्ट लोन, मैरिज लोन, मेडिकल लोन, शिक्षा के लिए पर्सनल लोन, ट्रेवल लोन, होम रेनोवेशन के लिए लोन, नौकरी पेशा कर्मचारियों के लिए पर्सनल लोन, पेंशनर लोन , स्माल पर्सनल लोन ऐसे कई तरह के लोन आप टाटा कैपिटल से ले सकते है ।

Tata Capital Personal loan Apply-टाटा लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

आपको कुछ बेसिक स्टेप पुरे करने होंगे जैसे –

1 .आपका मोबाइल नंबर भरे और अपना वही नाम भरे जो आपके पैनकार्ड पर हो .

  1. कितने लोन अमाउंट की आपको जरूत है वो भरे .
  2. अपनी पर्सनल जानकारी और बैंक की जानकारी भरे .
  3. अपना eMandate पूरा करे जिसकी मदत से हर महीने आपकी किस्त अपने आप काट जाएगी .
  4. इस स्टेप में आपको इन्शुरन्स लेना होगा ताकि अगर आपके साथ कोई दुर्घटना होती है तो आपके परिवार को लोन न चुकाना पड़े .
  5. E-Agreement, वेरीफाई करे सब कुछ सही रहेगा तो जल्द से जल्द पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगे .

 

tata capital personal loan Documents Required

 

अगर आप टाटा कैपिटल से लोन लेना चाहते तो नीचे हमने निचे डिटेल्स में बताया आपके पास कौन- कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए | टाटा कैपिटल में लोन अप्लाई करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि आपके पास यह सभी डॉक्यूमेंट मौजूद है की नहीं|

  1. फोटो आइडेंटिटी प्रूफ – वोटर कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड इनमे से कोई एक |
  2. एड्रेस प्रूफ – वोटर कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड इनमे से कोई एक |
  3. सैलरी स्लिप्स – सैलरी स्लिप्स दो महीने पुराना होना चाहिए |
  4. इनकम प्रूफ – बैंक स्टेटमेंट्स सैलरी क्रेडिट बैंक 6 महीने तक का होना चाहिए |

5 . एम्प्लॉयमेंट सर्टिफिकेट – 1 साल एक एक जगह काम करते है इसका प्रूफ होना चाहिए |

 

tata capital personal loan eligibility-टाटा कैपिटल पर्सनल लोन की पात्रता

अगर आप टाटा कैपिटल से लोन लेना चाहते तो आपको इनकी बेसिक एलिजिबिलिटी को पूरा करना होगा तभी आपको टाटा कैपिटल से लोन मिलेगा नीचे इसकी जानकारी दी गई है आप इसको अच्छे से पढ़े उसके बाद आप टाटा कैपिटल से आसानी से पर्सनल लोन ले पाएंगे |

  1. आपकी आयु सीमा 22 पर से अधिक होनी चाहिए और 58 से साल से कम होनी चाहिए |
    2.कम से कम आपकी मंथली सैलरी ₹15000 से ऊपर होने चाहिए तभी आपको यहां से लोन मिलेगा |
  2. आपको आपके काम का 1 साल से अधिक का अनुभव होना चाहिए तभी आप यहां से लोन ले पाएंगे |
  3. टाटा कैपिटल से लोन लेने के लिए कम से कम आपका सिविल स्कोर 750 होना चाहिए |

People also ask

मैं अपने टाटा कैपिटल लोन स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?

टाटा कैपिटल में अपने लोन का स्टेटस कैसे चेक करने के लिए आपको इनको ईमेल या फिर कस्टमर केयर से बात करना होगा वह से आप बड़ी आसानी से अपने लोन का स्टेटस चेक कर सकते है .

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन ब्याज दर

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन ब्याज दर 10.99% से शुरूवात होती है

कैपिटल फाइनेंस फोन नंबर ?

ये टाटा कैपिटल फाइनेंस फोन नंबर है इसकी मदत से आप लोन सम्बंधित सभी जानकारी घर बैठे ले सकते है |
1860 267 6060 और ये ईमेल – customercare@tatacapital.com इस ईमेल से भी आप लोन से सम्बन्धी जानकारी जुटा सकते है |

मेरा नाम सुभाष यादव है और मैं Hindi Parivahan Blog का लेखक हूँ, इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको Finance, Loan, Banking, Credit Card, Insurance, Business Loan or Online Earning , sarkari yojana से संबंधित जानकारी प्रदान करते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment