tata neu aap se loan kaise le

Tata Neu Aap Se Loan Kaise le  – टाटा न्यू ऐप टाटा ग्रुप की सभी डिजिटल सर्विस को एक सिंगल ऐप्प की मदद से एक्सेस करने में मदत करता है, अगर आपको ग्रॉसरी प्रोडक्ट खरीदने हैं तो टाटा नेउ ऐप्प में बिग बॉस्केट से बड़ी आसानी सामान मांगा सकते है |

इस ऐप्प से एयर इंडिया एयर एशिया विस्तारा किसी भी फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते है ,टाटा नेउ ऐप्प से फाइनेंस सर्विस भी ले सकते है जैसे – पर्सनल लोन क्रेडिट कार्ड पेय लेटर सर्विस बड़ी आसानी से ले सकते है |

इस लेख में हम आपको विस्तार में बताएंगे आप टाटा नेउ ऐप्प में पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करेंगे – कितना आपको लोन मिलेगा , कितना ब्याज लगेगा कौन – कौन से डॉक्यूमेंट देने होंगे सभी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है |

 Tata Neu Personal Loan benefits – आखिर टाटा नेउ ऐप्प से लोन क्यों ले ?

टाटा नेउ ऐप से लोन लेने के आपको यहां पर मल्टीप्ल बेनिफिट देखने को मिल जाते हैं जैसे –

  • अगर आपका लोन अप्रूव होता है तो सिर्फ 10 मिनट के अंदर पैसे आपके बैंक अकाउंट के अंदर ट्रांसफर कर दिए जाते हैं |
  • लोन का पूरा प्रोसेस डिजिटल रहेगा आपसे कोई भी फिजिकल डॉक्यूमेंट नहीं मांगा आपके घर के ऊपर कोई भी फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं होगा |

टाटा नेउ ऐप के अंदर आपको 5 लैंडिंग पेटर्न्स मिल जाते हैं जिससे आपके लोन मिलने चांस ज्यादा बढ़ जाते है आपको ज्यादा लोन मिलता है कम रेट ऑफ इंटरेस्ट के ऊपर लोन मिलता है | लोन लेंडिंग पार्टनर – टाटा कैपिटल -मनी व्यू – क्रेडिट बी ऐप्प – DMI फाइनेंस – Cashe लोन ऐप्प से आपको लोन मिलता है |

Tata Neu Personal Loan Documents Required eligibility – टाटा नेउ पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी

अगर आप टाटा न्यू ऐप से पर्सनल लोन लेना चाहते तो आपको टाटा नेउ ऐप लोन एलिजिबिलिटी को पूरा करना होगा उसके बाद ही आपके यहां से लोन मिल पाएगा |

  • आपके पास एक भारतीय नागरिक होने प्रूफ होना चाहिए |
  • आपकी आयु सीमा कम से कम 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए |
  • अगर आप एक सैलरी पर्सन या सेल्फ एम्प्लॉयड है तो आपकी महीने की इनकम ₹10,000 से ज्यादा होनी चाहिए |
  • आपका सिबिल स्कोर कम से कम 650 से अधिक चाहिए |

 

Tata Neu Personal Loan Documents required – टाटा नेउ पर्सनल लोन जरुरी दस्तावेज 

अगर आप भी टाटा नेउ ऐप्प से पर्सनल लोन लेना चाहते और आपको नहीं पता है कि इसमें कौन-कौन डॉक्यूमेंट लगने वाले है तो लोन अप्लाई करने से पहले आप एक बार अच्छे से चेक कर ले की आपके पास यह डॉक्यूमेंट होने चाहिए |

  • पैन कार्ड सिबिल स्कोर चेक करने के लिए |
  • आधार कार्ड जो आपको मोबाइल नंबर से लिंक हो |
  • बैंक की डिटेल इनकम प्रूफ के लिए |

Tata Neu Personal Loan interest rate – टाटा नेउ पर्सनल लोन कितना ब्याज लगता है 

अगर आप भी टाटा नेउ ऐप से पर्सनल लोन अप्लाई करना चाहते पर आपको सही से नहीं पता है कि आपको कितना कितना ब्याज लगने वाला है – इनका ब्याज 10.50 % चालू हो होता है |

यहां पर निर्भर करता कि आपका सिबिल स्कोर कैसा है और पहले आपने कोई लोन लिया तो समय पर उसका EMI जमा किया की नहीं, अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको कम से कम ब्याज के ऊपर लोन मिलेगा ,

अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है और पहले आपने कोई लोन लिया और समय से अगर उसकी EMI नहीं भरी तो आपको ज्यादा रेट ऑफ इंटरेस्ट के ऊपर लोन दिया जाएगा |

Tata Neu Personal Loan Kaise Le apply online – टाटा नेउ लोन ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे ?

अगर आपको टाटा नेउ ऐप से लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है इस वीडियो में बताये गए स्टेप को देखकर आप बड़ी आसानी से टाटा नेउ ऐप से लोन ले सकते हैं |

 

मेरा नाम सुभाष यादव है और मैं Hindi Parivahan Blog का लेखक हूँ, इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको Finance, Loan, Banking, Credit Card, Insurance, Business Loan or Online Earning , sarkari yojana से संबंधित जानकारी प्रदान करते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment