phone pe se loan kaise le

Phone Pe Se Loan Kaise Le :- दोस्तों जब भी हमें अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती ऐसे में हम हमारे परिवार में किसी फैमिली मेंबर से पैसे उधार मांगते या हम किसी बैंक से लोन लेते है इन दोनों तरीकों में काफी ज्यादा टाइम खराब होता है क्योंकि दोनों जगह यहां पर भरोसा दिला पाना बहुत मुश्किल होता है |

इस लेख के अंदर मैं आपको सही से बताऊंगा कैसे आप घर बैठे फोनपे बिजनेस एप की मदद से ₹10000 रूपए से लेकर ₹50,0000 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन कैसे ले सकते है, फोनपे से लोन लेने के लिए आपको कोई भी इनकम प्रूफ और गारंटी नहीं देनी होगी |

फोनपे मर्चेंट ऐप्प से उन लोगों को लोन दिया जाता है जो एक मर्चेंट होते हैं यानी उनका कोई छोटा – मोटा कारोबार होता है – जैसे कि किराने की दूकान – सब्जी की दूकान या समोसे पकोड़े इस तरीके की दुकान है,और आप फोनपे मर्चेंट का क्यूआर कोड इस्तेमाल करते है आपके मर्चेंट फोनपे अकाउंट में महीने का लेनदेन 15000 रूपए का पेमेंट आता है तो आपको इस ऐप्प से बड़ी आसानी से लोन मिल सकता है |

इस लेख में स्टेप बाय स्टेप आपको हम बताने वाले है की फोनपे मर्चेंट ऐप्प से लोन कैसे अप्लाई करना है कितना आपको चार्ज देना होगा किन-किन बातों ध्यान रखना होगा इस लेख में सभी जानकारी बिलकुल विस्तार से दी गई है |

phonepe personal loan eligibility – फोनपे बिज़नेस लोन एलिजिबिलिटी 

  • आपकी दुकान या रेडी पर फोनपे मर्चेंट बिज़नेस QR कोड होना चाहिए |
  • आपके QR कोड पर हर महीने 15,000 हजार रूपए से अधिक का लेनदेन होना चाहिए |
  • आपका फोनपे मर्चेंट बिज़नेस पेमेंट 3 महीने से पुराना होना होना चाहिए |

नोट – आपको लोन तभी मिलेगा जब उस पिन कोड पर फोनपे बिज़नेस मर्चेंट पार्टनर बैंक रहेगा |

phonepe personal loan Documents required – कौन- कौन से डॉक्यूमेंट होना जरुरी है 

  • आयु सीमा प्रूफ – पैन कार्ड – वोटर कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – जन्म प्रमाण पत्र कोई एक डॉक्यूमेंट देना होगा |
  • आपके पास एक वैलिड पैन कार्ड होना चाहिए |
  • आपके पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए – जिसके साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक हो |

फोनपे मर्चेंट बिज़नेस ऐप्प से लोन क्यों ले ? 

  • कम से कम से ब्याज दर के ऊपर लोन मिलता है इस लोन को चुकाने के लिए आपको 30 महीने तक का समय मिलता है |
  • आपको तुरंत लोन मिलता है डिजिटल तरीके से जीरो पेपर वर्क करना होता है |
  • फोनपे मर्चेंट बिज़नेस अकाउंट से ₹50,000 से 5,00,000 रूपए तक लोन मिल सकता है |
  • लोन चुकाने के लिए ( EDI – इजी डेली इन्सटॉलमेंट ) का ऑप्शन मिलता है |
  • आपको जो पर्सनल लोन दिया जाता है वो – RBI-Regulated फोनपे लेंडिंग पार्टनर दुवारा दिया जाता है , इससे आपके साथ को फ्रूड नहीं होता है |
  • फोनपे बिज़नेस ऐप्प में बहुत से मर्चेंट बैंक लिस्ट इससे आपको अलग – अलग लोन ऑफर देखने को मिलते है |
  • कम से कम ब्याज दर आपको लोन मिलता है कोई छुपा हुवा हिडन चार्ज नहीं लगाया जाता है |
  • लोन से सम्बंधित डेली आपको अपडेट मिलता है फोनपे बिज़नेस ऐप्प में |
  • इस लोन को आप कभी भी बंद करा सकते है आपको कोई भी लोन फोरक्लोसे चार्ज नहीं लगता है |

 

phone pe se loan kaise le Step By Step – फोनपे ऐप्प से लोन कैसे ले

phone pe se loan kaise le Step By Step

  • अपना लोन अमाउंट चुने और रेट ऑफ इंटरेस्ट चुने |
  • अपनी सही जानकारी भरे – आपका जन्म तारीख – पैन कार्ड नंबर – आधार कार्ड नंबर आदि |
  • अपना एक सेल्फी फोटो अपलोड करे आपका डिजिटिल KYC किया जायेगा |
  • लोन का Auto-pay सेटअप करे |
  • डिजिटल तरीके से अपना लोन एग्रीमेंट साइन करें ओटीपी की मदद से |

लोन की सभी स्टेप पूरी होने के बाद अगर आपकी डिटेल्स सही रहती है लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में तुरंत के तुरंत ट्रांसफर कर दिया जाएगा |

phonepe personal loan interest rate -इस लोन कितना ब्याज लगता है

अगर आप फोनपे बिजनेस ऐप्प से लोन लेते हैं तो यहां पर आपसे 30% फ्लैट रेट ऑफ इंटरेस्ट चार्ज किया जाता है , कितने टाइम के लिए आपको लोन मिलेगा यह सभी जानकारी आपको यहां पर मिलने वाली है |
आपको 3 महीने से लेकर 30 महीने तक का लोन मिलता है |

phonepe personal loan deta hai kya – फोनपे पर्सनल लोन देता है क्या 

जी हां फोनपे ऐप्प से आपको पर्सनल लोन देता है, दोस्तों फोनपे बिजनेस ऐप्प से उन लोगों को लोन दिया जाता है जो कोई भी व्यापार करते हैं जैसे किराने की दुकान सब्जी का व्यापार या कोई खाने पीने की शॉप या रेडी पटरी का व्यापार करते हैं और आपकी दुकान में फोनपे ऐप्प का क्यूआर कोड लगा है जैसे आप 3 महीने से भी ज्यादा से इस्तेमाल करें रहे है तो आप फोनपे बिजनेस ऐप्प की मदद से ₹10000 से लेकर 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं |

 

 

 

 

मेरा नाम सुभाष यादव है और मैं Hindi Parivahan Blog का लेखक हूँ, इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको Finance, Loan, Banking, Credit Card, Insurance, Business Loan or Online Earning , sarkari yojana से संबंधित जानकारी प्रदान करते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment