Tvs Credit App Se Loan Kaise Le

Tvs Credit App Se Loan Kaise Le – ये कंपनी 112 साल पुरानी टीवीएस क्रेडिट टीवीएस ग्रुप की एक कंपनी है जो फाइनेंस और लोन से सम्बंधित काम करती है | टीवीएस क्रेडिट की मदत से आप काफी तरह के लोन ले सकते है जैसे – ट्व व्हीलर लोन Used कार लोन कंस्यूमर Durable लोन मोबाइल लोन ऑनलाइन पर्सनल लोन इंस्टा कार्ड गोल्ड लोन Used कमर्शियल व्हीकल लोन नई ट्रेक्टर लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी इमर्जिंग & मिड -कॉर्पोरेट बिज़नेस लोन थ्री व्हीलर लोन ऐसे तमाम तरह के लोन आप इस कंपनी की मदत से ले सकते है

Tvs Credit App Personal Loan Documents Required ( टीवीएस क्रेडिट ऐप्प डॉक्यूमेंट )

अगर आप भी टीवीएस साथी क्रेडिट एप की मदद से लोन लेना चाहते और आपको सही से नहीं पता है कि आपको किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ने वाली है तो इस लेख के नीचे हमने बिल्कुल विस्तार से बताएं है , लोन अप्लाई करने से पहले आप इन डॉक्युमेंट को अच्छे से जांच ले उसके बाद ही आपको लोन के लिए अप्लाई करना है, अगर आपके सभी डॉक्यूमेंट सही रहेंगे तो आपको बड़ी आसानी से टीवीएस साथी ऐप्प की मदद से पर्सनल लोन मिल जाएगा |

  • आईडेंटिटी प्रूफ -पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट कॉपी .
  • एड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , लाइट बिल , टेलीफोन बिल आदि .
  • सैलरी स्लिप्स – सैलरी स्लिप्स 3 महीने पुराना होना चाहिए |
  • इनकम प्रूफ – बैंक स्टेटमेंट्स सैलरी क्रेडिट बैंक 6 महीने तक का होना चाहिए |
  • एम्प्लॉयमेंट सर्टिफिकेट – 1 साल एक एक जगह काम करते है इसका प्रूफ होना चाहिए |

Tvs Credit App Personal Loan eligibility-टीवीएस क्रेडिट ऐप्प पर्सनल लोन की पात्रता

अगर आप भी टीवीएस साथी ऐप्प से लोन लेना चाहते और आपको पहले अपनी लोन एलिजिबिलिटी चेक करना होगा . अगर आप बिना लोन एलिजिबिलिटी चेक लोन अप्लाई करेंगे को हो सकता है आपका लोन रिजेक्ट कर दिया जाये . टीवीएस साथी ऐप्प लोन लेने की एलिजिबिलिटी की जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है उसको अच्छे से पढ़े उसके बंद लोन अप्लाई करे आपको आसानी से लोन मिल जायेगा |

  • अगर आप एक सैलरी पर्सन तो आपकी सैलरी कम से कम RS.25,000/- रूपए महीना होना जरुरी है .
  • आपका सिबिल स्कोर 700 से कम नहीं होना चाहिए .
  • आपके पास आधार कार्ड नंबर और एड्रेस प्रूफ तथा पैन कार्ड नंबर होना चाहिए .
  • आपके पास एक फिक्स इनकम प्रूफ होना चाहिए .

Tvs Credit App Personal Loan ( टीवीएस क्रेडिट ऐप्प पर्सनल लोन )

टीवीएस साथी ऐप्प की मदद से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको यहां पर सिर्फ चार स्टेप करनी होगी अगर आप यह चारों स्टेप सही से कर लेते तो तुरंत के तुरंत पैसा आपके के बैंक अकाउंट के अंदर ट्रांसफर कर दिया जाएगा |

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से टीवीएस साथी ऐप को अपने मोबाइल के अंदर डाउनलोड करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस ऐप को लॉगिन करें .
  • सेकंड स्टेप के अंदर आपको अपने आधार कार्ड पैन कार्ड से केवाईसी तथा अपनी लोन एलिजिबिलिटी करनी होगी .
  • थर्ड स्टेप के अंदर आपको अपनी वीडियो केवाईसी कंप्लीट करनी होगी अगर आपका लोन कम रहेगा तो आपकी विडिओ केवाईसी नहीं होगी अगर 1 लाख से ज्यादा लोन रहेगा तो आपको वीडियो केवाईसी करनी होगी .
  • लास्ट स्टेप के अंदर आपको अपनी बैंक की डिटेल देनी होगी जिसके अंदर आप लोन का पैसा लेना चाह रहे उसके बाद आपको अपना E-mandate सेटअप करना होगा, जैसे ही आप सारी प्रक्रिया कंप्लीट कर लेंगे अगर आपका लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट के अंदर ट्रांसफर कर दिया जाएगा .

Tvs Credit App Personal Loan Apply- टीवीएस क्रेडिट ऐप्प लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

अगर आप इस वीडियो को पूरा देखेंगे और वीडियो के अंदर जो भी स्टेप बताई गई है आप उसको सही से फॉलो करेंगे तो टीवीएस साथी ऐप्प की मदद से बड़ी आसानी से लोन ले पाएंगे |

 

 टीवीएस क्रेडिट से कितना लोन मिल सकता है?

ये निर्भर करता है आपकी लोन प्रोफाइल पर आपको कितना लोन मिलेगा – अगर सब कुछ सही है तो आपको 50,000 रूपए से लेकर 5 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है टीवीएस क्रेडिट ऐप्प की मदत से |

टीवीएस क्रेडिट के लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर क्या है?

टीवीएस क्रेडिट से लोन लेने के लिए कम से कम आपका सिबिल स्कोर 700 होना जरुरी है |

टीवीएस क्रेडिट की ब्याज दर क्या है?

अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको 16% से लेकर 35% तक ब्याज दर चुकाना होता है , ये निर्भर करता है आपकी लोन हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर के ऊपर जितना ज्यादा क्रेडिट स्कोर उतना कम लोन पर आपको ब्याज चुकाना होता है |

टीवीएस क्रेडिट इंस्टा कार्ड क्या है?

टीवीएस क्रेडिट इंस्टा कार्ड की मदत से आप कोई भी कंस्यूमर दुर्बल प्रोडेक्ट को बड़ी आसानी से क़िस्त में खरीद सकते है |

टीवीएस क्रेडिट लोन के लिए टोल फ्री नंबर क्या है?

अभी के टाइम में टीवीएस क्रेडिट लोन के लिए कोई टोल फ्री नंबर नहीं है इस नंबर और ईमेल की मदत से 044-66-123456 | helpdesk@tvscredit.com संपर्क कर सकते है |

 

मेरा नाम सुभाष यादव है और मैं Hindi Parivahan Blog का लेखक हूँ, इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको Finance, Loan, Banking, Credit Card, Insurance, Business Loan or Online Earning , sarkari yojana से संबंधित जानकारी प्रदान करते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment